कंटेनमेंट जोन मील रोड सील, प्रतिबंधित क्षेत्र के बावजूद लोगों का आना जाना, खरीद बिक्री जारी, संक्रमण का खतरा बढ़ा
कंटेनमेंट जोन मील रोड सील, प्रतिबंधित क्षेत्र के बावजूद लोगों का आना जाना, खरीद बिक्री जारी, संक्रमण का खतरा बढ़ा
ANA/S.K.Verma
खगड़िया। ज़िला मुख्यालय स्थित शहर के व्यस्ततम बाजारों में कोरोना संक्रमण का फैलाव दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है, फिर भी अधिकांश लोग काफी बेपरवाह हैं। कल ही ज़िला प्रशासन द्वारा मील रोड को सील कर प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया।अधिकारियों और पुलिस को प्रतिनियुक्त भी किया गया है। बाबजूद इसके लोगों का आना जाना, खरीद बिक्री बेरोकटोक जारी रहने से संक्रमण का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ गया है। सनद रहे मील रोड में किराना दुकान का खुदरा व थोक विक्रेता, आलू, चूड़ी, अनाज, जेनरल स्टोर, वी मार्ट, डॉक्टर्स क्लिनिक, नर्सिंग होम, प्रसिद्ध
चिकित्सक डॉ एस के पंसारी, महिला डॉ आर के जैन, दवाई दुकान आदि के रहने से शहर का अतिव्यस्ततम क्षैत्र है मील रोड। आवश्यकता है, जिला प्रशासन को इस तरफ विशेष ध्यान देने की।