डीएम के निर्देश पर जिला कृषि पदाधिकारी ने गोदाम पर की छापेमारी, नक़ली खाद एवं संयंत्र हुआ बरामद, गोदाम सील, ट्रक चालक गिरफ्तार, मुख्य अभियुक्त फरार

Listen to this article

डीएम के निर्देश पर जिला कृषि पदाधिकारी ने गोदाम पर की छापेमारी, नक़ली खाद एवं संयंत्र हुआ बरामद, गोदाम सील, ट्रक चालक गिरफ्तार, मुख्य अभियुक्त फरार

ANA/Arvind Verma

खगड़िया। ज़िला मुख्यालय के निकटस्थ संसारपुर-मानसी रोड पर विद्यार्थी टोला ग्राम में पप्पू साह के मकान में चल रहे अवैध उर्वरक एवं कीटनाशक के विनिर्माण एवं विपणन के संबंध में गुप्त सूचना के आधार पर शैलेश कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष के निर्देशानुसार छापामारी की गई। ‌ छापामारी के लिए जिलाधिकारी द्वारा दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई थी। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, खगड़िया को दंडाधिकारी, जबकि रणजीत कुमार, थाना प्रभारी मुफस्सिल को पुलिस पदाधिकारी के रूप में छापेमारी के दौरान प्रतिनियुक्त किया गया था। छापेमारी के दौरान पूरी घटना का वीडियोग्राफी कराया गया एवं जप्त सामानों की सूची भी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में तैयार की गई। छापामारी के दौरान कृषि विभाग के कर्मी निरंजन हजार, नवीन कुमार इत्यादि भी उपस्थित थे। जिला कृषि पदाधिकारी विद्यार्थी टोला गांव में पप्पू साह के दो मंजिला पक्का मकान पर पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि एक 22 चक्का के ट्रक, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर NL01 AB2788 था, से बिना लेबल के 50-50 किलोग्राम के प्लास्टिक बैग को ट्रक से उतारकर गोदाम में रखा जा रहा था। प्लास्टिक के बैग में डीएपी खाद के सदृश्य दिखने वाला नकली खाद था। ट्रक ड्राइवर मोहम्मद शफीक आलम, निवासी अलवर, राजस्थान ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं होने का दावा किया। छापेमारी के दौरान गोदाम में अत्यधिक मात्रा में पहले से ही रखा हुआ डीएपी एवं एमओपी उर्वरक के समान दिखने वाले उत्पाद के साथ-साथ बायो-सह-जैव डीएपी एवं पोटाश के खाली बैग के बंडल बरामद हुए ही, साथ में डिजिटल तौल
मशीन एवं बोरा सिलाई का दो मशीन भी पाया गया। इसी तरह कीटनाशक के रूप में अधिक मात्रा में निर्मित शक्तिमान 4G कारर्टफ हाइड्रोक्लोराइड गोदाम में भंडारित पाए जाने के साथ इसके नकली तरीके से निर्माण के लिए कच्चे माल के रूप में बाल रूप रंग केमिकल्स एवं पैकिंग मशीन भी जप्त किया गया। गोदाम से ग्रीन ऑर्गेनिक एनर्जी रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड के नाम से निर्गत किए हुए बिक्री रसीद के वॉल्यूम के साथ जिप्सम ग्रेन्यूल्स, शक्तिमान बायो फर्टिलाइजर एवं 4जी कारर्टफ हाइड्रोक्लोराइड कीटनाशक आदि के नाम पर नया पैकिंग कर खगड़िया के साथ-साथ भागलपुर, बांका, मधेपुरा, सुपौल, सहरसा, अररिया एवं मुंगेर जिला में आपूर्ति करने के संबंध में कागजात भी प्राप्त हुए, जिससे ज्ञात हुआ कि किसानों के साथ धोखाधड़ी करते हुए इसकी बिक्री की जा रही थी। गोदाम से जप्त किए हुए सामानों में डीएपी खाद के सदृश दिखने वाला नकली खाद का 50-50 किलोग्राम का 497 बैग, बिना लेबल का सादा भाग में भरा हुआ नकली खाद का 50-50 किलोग्राम का 343 बैग, नकली एमओपी दानेदार के 50-50 किलोग्राम के 750 बैग, शक्तिमान 4जी कारर्टफ हाइड्रोक्लोराइड के 50-50 किलोग्राम के 129 बैग, ग्रीन ऑर्गेनिक शक्तिमान गोल्ड जाएम के 42 भरे बाल्टी एवं 16 खाली बाल्टी, नकली डीएपी के जमे हुए दानेदार 15 बैग, नकली पोटाश के 25-25 किलोग्राम के 170 बैग, फास्फोरस एसिड के दो भरे हुए एवं तो खाली गैलन, प्लास्टिक बैग सिलाई करने वाला मशीन, बोरी सिलने वाला 2 सिलाई मशीन, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, तीन बंडल पॉलीबैग, बायो फर्टिलाइजर शक्तिमान गोल्ड प्रिंट किया हुआ प्लास्टिक के 6 बंडल जिसमें प्रत्येक बंडल में लगभग 500 नग थे, सुपर स्प्लेंडर हीरो मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP53 CL5640 है, शामिल हैं। इसके साथ साथ 22 चक्का के ट्रक को भी जप्त करते हुए ट्रक चालक एवं उसके सहयोगी अखिलेश कुमार अकेला, निवासी मधेपुरा जिला को भी गिरफ्तार किया गया, जबकि इस अवैध कार्य के मुख्य अभियुक्त ‌ की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। पप्पू साह, निवासी विद्यार्थी टोला, संसारपुर, मुफस्सिल थाना के विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं कीटनाशक अधिनियम 1968 के विभिन्न धाराओं के साथ-साथ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। छापेमारी के उपरांत जप्त सामानों की सूची तैयार किया गया एवं गोदाम को सीलबंद कर दिया गया है। जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष ने खगड़िया जिला के किसानों से अपील किया है कि नकली खाद या कीटनाशक के निर्माण एवं विपणन के संबंध में कोई भी सूचना हो, तो जिला कृषि पदाधिकारी अथवा स्वयं उन्हें अवश्य अवगत कराएं, ताकि इनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जा सके। किसी भी स्थिति में ऐसे अवैध कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel id does not exist.


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000