जिले के 18 जगहों पर होगा कोविड 19 का वैक्सीनेशन, वैक्सीन लेकर संक्रमण के चेन को तोड़ें – डॉ अरविन्द वर्मा
जिले के 18 जगहों पर होगा कोविड 19 का वैक्सीनेशन, वैक्सीन लेकर संक्रमण के चेन को तोड़ें – डॉ अरविन्द वर्मा
ANA/Indu Prabha
खगड़िया। जैसे जैसे कोविड 19 संक्रमण का प्रसार बढ़ता जा रहा है, वैसे वैसे सरकार के निदेसानुसार ज़िला प्रशासन भी वैक्सिनेशन कार्यक्रम की गति को तेज कर दिया है। जिला पदाधिकारी डॉ अलोक रंजन घोष के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स, नर्स एवं अन्य सहयोगी चिकित्साकर्मी भी काफी सक्रिय हैं, सभी सेवा भावना से कार्य कर रहे हैं। उक्त बातें, बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने मीडिया से कही। आगे उन्होंने कहा सोमवार को जिले के 18 जगहों पर कोविड 18 का वैक्सिनेशन होगा जिसमें 18 से 44 वर्ष तक के लोगों के लिए खगड़िया शहर के न्यू होली गैंगेज पब्लिक स्कूल, मिडिल स्कूल, हाजीपुर, सीएचसी परबत्ता 02, हाई स्कूल, अलौली, मिडिल स्कूल बेलदौर, सीएचसी चौथम 02, भगवान हाई स्कूल, गोगरीतथा जनता हाई स्कूल, मानसी जब कि 45 वर्ष और इससे ऊपर उम्र वालों के लिए ज़िला मुख्यालय खगड़िया के सदर अस्पताल, पीएचसी खगड़िया, पीएचसी मानसी, सीएचसी परबत्ता, सीएचसी अलौली, पीएचसी बेलदौर, एचडब्ल्यूसी पचौठ, सीएचसी चौथम, एमएस धमहरा तथा सीएचसी गोगरी है। डॉ वर्मा ने ज़िला वासियों से साग्रह निवेदन किया है कि संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए वैक्सिनेशन निहायत जरुरी हो गया है इसलिए प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन अवश्य लें और सरकारी गाईड लाईन का पूर्णरूपेण पालन करें।