भारत में 34 करोड़ कोविड टीका लेनेवालों में खगड़िया के 3 लाख लोग भी शामिल, 31 जुलाई तक सम्पूर्ण टीकाकृत होंगे जिले के नगर निकाय

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
Listen to this article

भारत में 34 करोड़ कोविड टीका लेनेवालों में खगड़िया के 3 लाख लोग भी शामिल, 31 जुलाई तक सम्पूर्ण टीकाकृत होंगे जिले के नगर निकाय

सम्पूर्ण टीकाकरण से ही तीसरी लहर का कर सकेंगे मुकाबला – डीएम

ANA/Indu Prabha

खगड़िया। जिलाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष ने जिले के नगरीय क्षेत्रों के वार्ड पार्षदों, कार्यपालक पदाधिकारी, सीडीपीओ और आंगनवाडी सेविकाओं के साथ टीकाकरण के प्रगति, विशेषकर टीका लेने के लिए शेष बचे/छूटे हुए लोगों की संख्या के बारे में वार्डवार जानकारी ली और 31 जुलाई तक संपूर्ण टीकाकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिए। नगर परिषद खगड़िया के वार्ड नंबर 1 से 13 और वार्ड नंबर 14 से 26 के वार्ड पार्षदों की दो पा लियों में बैठक आहूत की गई, जिसमें संबंधित वार्ड पार्षद के अलावा डीपीओ, आईसीडीएस, संबंधित सीडीपीओ कार्यपालक पदाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। इसके बाद नगर परिषद गोगरी जमालपुर, नगर पंचायत अलौली/ मानसी/परबत्ता/ बेलदौर के सीडीपीओ एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ भी बैठक कर वार्डवार समीक्षा की गई। बैठक में अब तक टीकाकृत लोगों की संख्या के साथ टीकाकरण हेतु बचे हुए लोगों को 31 जुलाई तक टीका दिलाने हेतु कार्यपद्धति तय की गई और सभी नगरीय क्षेत्रों को 31 जुलाई तक संपूर्ण टीकाकृत क्षेत्र घोषित करने का लक्ष्य रखा गया। जो लोग टीका लेने हेतु इच्छुक नहीं होंगे, उनका नाम सर्वेक्षित सूची से हटा देना है। तत्पश्चात वार्ड पार्षदों के सहयोग से शेष बचे हुए लोगों को टीका देकर संबंधित वार्ड को संपूर्ण टीकाकृत घोषित करना है। जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी एक आदमी टीका लेने से छूट जाता है, तो कोविड के विरुद्ध सुरक्षा चक्र टूट सकता है।जिलाधिकारी ने वार्डवार समीक्षा के क्रम में जनप्रतिनिधियों को टीकाकरण कार्य में सहयोग हेतु धन्यवाद दिया। उन्होंने टीकाकरण के मार्ग में आने वाली कठिनाइयों के निराकरण करने का निर्देश देते हुए कहा कि आंगनवाड़ी सेविका द्वारा घर-घर सर्वे कर बनाई गई सूची में बाहर रहने वालों का नाम हटा दिया जाए और वास्तविक रूप से टीका लेने के लिए उपलब्ध लोगों का नाम ही रखा जाए और इन्हीं को टीका देने हेतु लक्षित किया जाए। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में अब हमें एक अंतिम प्रयास करना है। 80 से 90% के बीच टीकाकरण हो चुका है और पूरा जोर 31 जुलाई तक संपूर्ण टीकाकरण हेतु लगाना है। टीकाकरण स्वैच्छिक है, लेकिन आश्वस्त हो जाना है कि हमने पूरा यथासंभव प्रयास किया है। संपूर्ण टीकाकरण से ही कोविड संक्रमण के तीसरी लहर से जिले के लोगों को बचा सकते हैं। नगर क्षेत्र में कम क्षेत्रफल में ज्यादा लोग रहते हैं, अतः इनको लक्षित करके संपूर्ण टीकाकृत करना आवश्यक है। खगड़िया में अब तक लगभग 3 लाख लोगों ने टीका लिया है, जबकि पूरे भारत में 34 करोड़ लोगों ने टीका ले लिया है। इससे स्पष्ट है कि लोगों का टीका के प्रति आशंका दूर हो गया है और अब टीके की मांग उसकी आपूर्ति से ज्यादा है। जिलाधिकारी ने नगर परिषद गोगरी सहित नवसृजित नगर पंचायतों अलौली, मानसी, परबत्ता और बेलदौर के वार्डों में भी 31 जुलाई तक प्राथमिकता के आधार पर लोगों को टीकाकृत कराने का लक्ष्य रखा है। इन क्षेत्रों के आंगनवाडी सेविकाओं ने समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि वार्डवार आंगनवाड़ी केंद्र पर टीकाकरण सत्र स्थल बनाया जाए, तो लोगों को टीका लेने में सुविधा होगी। घर जाकर भी लोगों को टीका दिलाया जा सकेगा। जिलाधिकारी ने नगर परिषद खगड़िया के वार्ड 15 को भी संपूर्ण टीकाकृत घोषित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने टीकाकरण में संलग्न टीमों को घर-घर घूमकर टीका देने का भी निर्देश दिया। उन्होंने लगातार प्रयास के बावजूद टीका लेने से मना करने वाले लोगों की अलग सूची बनाने का निर्देश दिया और गंभीर रूप से बीमार लोगों को डेटाबेस से हटाने का निर्देश दिया। गर्भवती महिलाओं के लिए भी टीका पूर्णतया सुरक्षित है धात्री महिलाएं भी टीका ले सकती है केवल वे लोग टीका नहीं ले सकते हैं जिन्हें पिछले 3 माह के दौरान कोविड संक्रमण हुआ था। उन्होंने आंगनवाडी सेविकाओं को टीकाकरण के दौरान उपस्थित रहने और सूची को अद्यतन करने का निर्देश दिया कि अब कितने लोग टीका लेने हेतु शेष बच गए हैं। सभी प्रभावशाली व्यक्तियों का इस कार्य में योगदान लेना चाहिए और सबको साथ लेकर चलने की बात भी जिलाधिकारी महोदय ने की। जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल में एक केंद्र खोलने का निर्देश दिया, जहां लोग अपने मोबाइल का मैसेज दिखाकर टीकाकरण के प्रमाण पत्र का प्रिंट आउट प्राप्त कर सकेंगे। कोविड प्रमाण पत्र में नाम संबंधी त्रुटि को भी ठीक कराया जा सकता है।जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित लोगों को बताया कि विगत 6-7 दिनों में टीकाकरण संबंधी डाटा एंट्री में गैप 14000 से घटकर 1300 हो गया है, जिसे आगामी दो-तीन दिनों में समाप्त कर शत प्रतिशत रियल टाइम डाटा एंट्री किया जाएगा। नगरीय क्षेत्रों में संपूर्ण टीकाकरण से निवृत्त होकर सारा ध्यान ग्रामीण क्षेत्रों पर देना है। जिलाधिकारी ने जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को 1-1 दिन बारी बारी से नगर पंचायत परबत्ता/मानसी/अलौली/बेलदौर में सभी वार्डों में एक साथ टीकाकरण सत्र स्थल आयोजित कर टीका दिए जाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने 15 अगस्त को उत्कृष्ट कार्य करने वाले बाल समन्वित परियोजना केंद्रों के प्रति प्रखंड वार 5-5 कर्मियों को पुरस्कृत करने की बात भी बताई। इस समीक्षा बैठक में नगर सभापति,खगड़िया नगर परिषद सीता कुमारी, उपसभापति सुनील पटेल, उप विकास आयुक्त अभिलाषा शर्मा, अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी भूपेंद्र प्रसाद सिंह, सिविल सर्जन डॉक्टर अजय सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी देवनंदन पासवान, डीपीएम हेल्थ पवन कुमार, केयर इंडिया के प्रतिनिधि अभिनंदन आनंद, डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि डॉ वरुण, डीपीओ, आईसीडीएस सुनीता, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद खगड़िया राजीव कुमार गुप्ता सहित अन्य संबंधित व्यक्ति भी मौजूद थे। नगर परिषद खगड़िया के सभी वार्ड सदस्य, सभी संबंधित सीडीपीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने भी इस बैठक में भाग लिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel id does not exist.


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129