भाकपा माले ने कोशी कॉलेज के अनशनकारी छात्रों का किया समर्थन, 30 जुलाई को होगा सड़क जाम, छात्रों में बढ़ रहा आक्रोश
भाकपा माले ने कोशी कॉलेज के अनशनकारी छात्रों का किया समर्थन, 30 जुलाई को होगा सड़क जाम, छात्रों में बढ़ रहा आक्रोश
ANA/Arvind Verma
खगड़िया। शहीदे आजम भगत सिंह छात्र नौजवान सभा के जिला संयोजक आनंद राज ने कहा कि विगत 4 दिनों से कोशी कॉलेज के छात्र नेता आमरण अनशन पर हैं , लेकिन कोशी कॉलेज व जिला प्रशासन सुधि तक नहीं ले रहे हैं और ना ही मांग पूरा करने हेतु कोई पहल कर रहे हैं। इससे छात्र नौजवान अभिभावक में आक्रोश व्याप्त है! उन्होंने कहा कि कोशी कॉलेज में जल्द ही पढ़ाई की शुरुआत की जाए, सभी हॉस्टल को खोला जाए , विषयवार शिक्षकों की कमी पूरी की जाए , कॉलेज में सभी प्रकार की सुविधा छात्रों को दी जाए , सभी विषय की पीजी की पढ़ाई शुरू की जाए , कॉलेज में गिरती विधि व्यवस्था दुरुस्त व शैक्षणिक अराजकता दूर किया जाए , अनशनकारी छात्रों के साथ सम्मानजनक समझौता कर मांगे पूरी किया जाए , अन्यथा शहीदे आजम भगत सिंह छात्र नौजवान सभा सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। नेताओं ने कहा कि 30 जुलाई को कोशी कॉलेज चौक पर आमरण अनशन एवं मांगों के समर्थन में सडक जाम किया जायेगा। विदित हो कि अनशन का चौथा दिन राणा, विकास, नंदन, राजा, आदि का कुशलक्षेप लिया, दो का हालात गंभीर हो गया।