72 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने देशवासियों को बधाई दी

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
Listen to this article

72 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने देशवासियों को बधाई दी

ANA .

नई दिल्‍ली। 72 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने लाल किला पर तिरंगा फहराया। तिरंगा फहराने के बाद उन्होंने देशवासियों को बधाई दी।  लाल किला से अपने सम्बोधन में कई मुद्दों पर विस्तृत रूप से चर्चा भी की। इससे पहले लाल किला के दक्षिणी छोर से होते हुए प्रधानमंत्री का काफिला स्वतंत्रतादिवस समारोह में पहुंचा। उन्होंने कहा  चार साल में देश बदलाव महसूस कर रहा है। आकाश वही है पृथ्वी वही है, लोग, दफ्तर सब कुछ पहले जैसा है लेकिन अब देश बदल रहा है।  पीएम मोदी ने कहा कि भारत की साख पूरे विश्व में बढ़ रही है। साथ ही उन्होंने लाल किले से 2022 या उससे पहले अंतरिक्ष में गगनयान के साथ मानव को भेजने का लक्ष्य रखा गया हैं। अपने कई उपलब्‍धियों को गिनाते हुए उन्‍होंने कहा कि हमने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया, दिक्‍कतों के बावजूद जीएसटी लागू किया और सैनिकों के हित में वन रैंक वन पेंशन योजना लेकर आए।  खेत से लेकर खेल तक महिलाएं हमारा नाम ऊंचा कर रहीं हैं। एक बार फिर उन्होंने सबका साथ, सबका विकास की बात करते हुए कहा कि हम गोली और गाली के रास्‍ते पर नहीं चलेंगे गले लगाकर चलेंगे, जन-जन को साथ लेकर चलेंगे। आने वाले कुछ ही महीनों में कश्मीर में गांव के लोगों को अपना हक जताने का अवसर मिलेगा और पंचायत चुनाव होंगे। वहीँ पिछली सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उस रफ्तार से चलते तो देश के विकास में सौ साल का समय और लगता।  जम्मू-कश्मीर के लिए अटल जी का आह्वान था- इंसानियत, कश्मीरियत, जम्हूरियत। मैंने भी कहा है, जम्मू- कश्मीर की हर समस्या का समाधान गले लगाकर ही किया जा सकता है। हमारी सरकार जम्मू-कश्मीर के सभी क्षेत्रों और सभी वर्गों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्‍होंने आगे कहा कि देश में टैक्‍स न देने की हवा बनाई जा रही है, इमानदार करदाताओं के टैक्‍स पर देश चलता है, डायरेक्‍ट टैक्‍स देने वालों की संख्‍या पौने सात करोड़ तक है।

पी एम मोदी के भाषण की कुछ प्रमुख अंश – 

  • पी एम  ने कहा 2014 से अब तक मैं अनुभव कर रहा हूं कि सवा सौ करोड़ देशवासी सिर्फ सरकार बनाकर रुके नहीं। वो देश बनाने में जुटे हैं। 
  • तिरंगे की शान के लिए देश की सेना के जवान अपने प्राणों की आहुति दे देते हैं। मैं सभी सेना के जवानों को, अर्धसैनिक बलों और पुलिस के जवानों को उनकी महान सेवा के लिए लाल किले की प्राचीर से नमन करता हूं। 
  • देश में आज रिकॉर्ड अनाज का उत्पादन, मोबाइल फोन की मैन्युफैक्चरिंग और ट्रैक्टरों की बिक्री हो रही है, साथ ही देश में आज़ादी के बाद सबसे ज्यादा हवाई जहाज खरीदने का भी काम हो रहा है।  
  • प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुद्रा योजना के तहत 13 करोड़ लोगों और उद्यमियों को कर्ज दिये गये जिनमें से चार करोड़ नौजवनों ने पहली बार कर्ज लिया और स्वरोजगार को बढ़ाया। उन्होंने कहा कि मैं बेचैन हूं, देश को आगे ले जाने के लिये, बच्चों को कुपोषण से मुक्त बनाने के लिये।  मैं व्यग्र हूं ताकि देश के लोगों को जीवन जीने की सुविधा मिल सके। 
  • आज हमारा पूरा ध्यान कृषि क्षेत्र में बदलाव और आधुनिकता लाने का है। हमने सपना देखा है कि आजादी के 75 साल पूरे होने तक किसानों की आय दोगुनी हो। 
  • आज भारत के पासपोर्ट की ताकत बढ़ गई है, विश्व में कहीं भी अगर कोई भारतवासी संकट में है, तो आज उसे भरोसा है कि मेरा देश मेरे पीछे खड़ा रहेगा। 
  • हम स्वतंत्रता दिवस का पर्व तब मना रहे है जब हमारे विभिन्न राज्यों की बेटियां तिरंगे के साथ सात समदंर पार कर वापस लौटी है। 
  • 25 सितंबर को, पंडित दीन दयाल की जयंती पर, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शुरू कर दिया जाएगा।  
  • भारतीय सशस्त्र सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन के माध्यम से नियुक्त महिला अधिकारियों को पुरुष समकक्ष अधिकारियों की तरह पारदर्शी चयन प्रक्रिया द्वारा स्थायी कमीशन प्रदान किया जाएगा। 
  • हर भारतीय के घर में शौचालय हो- Sanitation for All
  • हर भारतीय अपने मनचाहे क्षेत्र में कुशलता हासिल कर सके- Skill for All
  • हर भारतीय को अच्छी औऱ सस्ती स्वास्थ्य सेवा सुलभ हो- Health for All
  • हर भारतीय को बीमा का सुरक्षा कवच मिले- Insurance for All
  • हर भारतीय के पास अपना घर हो- Housing for All
  • हर भारतीय के घर में बिजली कनेक्शन हो- Power for All
  • हर भारतीय की रसोई धुआं मुक्त हो- Clean Cooking for All
  • हर भारतीय के घर में जरूरत के मुताबिक जल पहुंचे- Water for All

स्वतंत्रता दिवस समारोह में साफा बांधने की अपनी परंपरा को जारी रखते हुए आज लाल किले के से देश को संबोधित करते हुए केसरिया रंग का साफा पी एम मोदी पहने हुए थे।  72वें स्वतंत्रतादिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी  ने रेड फोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण भी किया वहीं दिल्ली, राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। 

अपने मन में एक लक्ष्य लिए, मंज़िल अपनी प्रत्यक्ष लिए
हम तोड़ रहे हैं जंजीरें,हम बदल रहे हैं तस्वीरें
ये नवयुग है, नव भारत है,खुद लिखेंगे अपनी तकदीरें

उत्साहपूर्ण कविता जिसके साथ प्रधानमंत्री ने किया अपने संबोधन का समापन। अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने जय हिंद, भारत माता की जय व वंदे मातरम् के नारे लगाए। बाद में उन्होंने परेड में शामिल बच्चों का भी उत्साह बढ़ाया।  इससे बच्चों में गजब का उत्साह देखने को मिला।  कुछ देर तक वह जश्न-ए-आजादी को लेकर उत्साहित बच्चों के बीच घिरे रहे। 

इस अवसर पर दिल्ली पुलिस की ऑल वुमन SWAT टीम ने स्वतंत्रतादिवस समारोह की सुरक्षा में पहली बार दिखी। 

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel id does not exist.


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129