सचिन तेंदुलकर का भावुक संदेश…
१५ अगस्त के शुभ अवसर पर भारत के कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के जरिये देश के लोगों को बधाई दी है और भावनाओं से भरा संदेश पोस्ट किया है। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इस मौके पर ट्विटर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के साथ फोटो पोस्ट किया। उन्होंने लिखा-जिंदगी में हर जीत संघर्ष के बाद ही हासिल होती है जैसे कि हमारी आजादी। कई अन्य चीजों की तरह टीम इंडिया भी नहीं होती यदि हमारे बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों ने देश के लिए बलिदान नहीं किया होता। हमें इस आजादी को आसानी से हासिल नहीं मानना चाहिए।
सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट और 463 वनडे मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने के बाद वर्ष 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन उनके नाम पर दर्ज हैं। यही नहीं, वनडे इंटरनेशनल में पहला दोहरा शतक सचिन तेंदुलकर ने ही बनाया था। सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में 53.78 के औसत से 15921 रन बनाए, जिसमें 51 शतक और 68 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे मैचें में उन्होंने 44.83 के बेहतरीन औसत से 18426 रन बनाए, इसमें 49 शतक और 96 अर्धशतक हैं। सचिन के अलावा भारतीय टीम की महिला क्रिकेटर सुषमा वर्मा ने भी आजादी की वर्षगांठ पर देशवासियों को बधाई प्रेषित की है। शूटर हीना सिद्धू ने भी आजादी की सालगिरह पर बधाई देते हुए लिखा, ‘हमारी आजादी कड़े संघर्ष के बाद हासिल हुई। स्वतंत्रता दिवस की सभी को बहुत-बहुत बधाई।