आरपीएफ के ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते अभियान में दो बच्चे चाइल्ड हेल्प लाइन को सुपुर्द
[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
आरपीएफ के ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते अभियान में दो बच्चे चाइल्ड हेल्प लाइन को सुपुर्द
ANA/Arvind Verma
खगड़िया। आरपीएफ द्वारा चलाए गए ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते अभियान के तहत निरीक्षक सह पोस्ट कमांडर अरविंद कुमार राम, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट खगड़िया ने प्रधान आरक्षी आलोक कुमार आरक्षी विकास कुमार चौधरी आरक्षी विक्रम कुमार आजाद आरक्षी अर्जुन कुमार के साथ खगड़िया स्टेशन पर गश्त चेकिंग के क्रम में घर से भागे हुए दो बच्चे को पोस्ट लाकर उनकी उचित देखभाल हेतु चाइल्ड हेल्पलाइन खगड़िया को सही सलामत सुपुर्द किया । प्राप्त समाचार के अनुसार दोनों बच्चे का नाम मोहम्मद सरफराज उम्र 11 वर्ष पिता मोहम्मद अब्बास घर मिन्नत नगर थाना कोतवाली जिला मुंगेर तथा रोशन कुमार उम्र 14 वर्ष पिता प्रमोद महतो घर मथुरापुर थाना नगर जिला खगड़िया है।