डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने किया जातीय जनगणना कार्यों के प्रगति की समीक्षा, दिया आवश्यक निर्देश
डीएम के बिगुल फूंकते ही ज़िले के अधिकारी व कर्मी हुए सक्रिय

डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने किया जातीय जनगणना कार्यों के प्रगति की समीक्षा, दिया आवश्यक निर्देश
डीएम के बिगुल फूंकते ही ज़िले के अधिकारी व कर्मी हुए सक्रिय
ANA/Arvind Verma
गोपालगंज (बिहार)। सूबे में जैसे ही फिर से जातीय जनगणना शुरु करने का आदेश सरकार से मिला, वैसे ही ज़िले में ज़िला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने मानो बिगुल फूंक दिया। तभी तो ज़िले के पदाधिकारियों और कर्मियों में सक्रियता बढ़ गई। जिधर देखो उधर बस जातीय जनगणना की ही चर्चा होने लगी। चाहे सरकारी कर्मी हो या जातीय संगठन के नेता गण। हर जाति के लोग अपनी अपनी संख्या अधिक से अधिक दिखानेवकी कोशिश करने में जुट गए हैं। डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी निरन्तर जातीय जनगणना कार्यों की प्रगति का निरीक्षण ज़िले में घूम घूम कर कर रहे हैं। इसी क्रम में डीएम ने गोपालगंज
और कुचायकोट प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों द्वारा भरे गए गणना सीटों का जांच किया और आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कई प्रखंडों में जातीय जनगणना कार्य की समीक्षा भी किया।