राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी का होगा आयोजन

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
Listen to this article

 राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी का होगा आयोजन

पत्र-लेखन प्रतियोगिता एवं स्टाम्प डिजाईन (पेंटिंग) प्रतियोगिता का भी होगा आयोजन

ANA / A.K VERMA

पटना/बेगूसराय। बिहार डाक परिमंडल के द्वारा पटना जी.पी.ओ. के प्रांगण में दिनांक 24.02.2022 से दिनांक 26.02.2022 तक राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है, जिसका थीम India’s Rich Cultural Heritage रखा गया है। बिहार डाक परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल (वर्तमान प्रभार) श्री अदनान अहमद के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में इस प्रदर्शनी को ऑनलाइन तरीके से किया जा रहा है।

BIHAR DIGIPEX – 2022 में बिहार के सभी जिले के छात्र – छात्राएं, युवा वर्ग इस प्रदर्शनी में भाग ले सकेंगे। साथ ही साथ बिहार के कई जिले के डाक टिकट संग्राहक (फिलाटेलिस्ट) भी हिस्सा ले रहे हैं, जिनके डाक टिकटों के संग्रह को प्रदर्शनी में लगाया जाएगा। इस डाक प्रदर्शनी के लिए यूथ प्रमोशन कमिटी का भी गठन किया गया है,जिसकी जिम्मेदारी युवा डाक अधीक्षक, बेगूसराय श्री उत्तम कुमार सिंह को दिया गया है ।

प्रतियोगिता का विवरण

विषय/थीम :-

पत्र लेखन:- शराब बंदी के फायदे (Benefits of Liquor Ban)

प्रतिभागी की आयु सीमा:-अधिकतम 15 वर्ष

अंतिम तिथि:- 15.02.2022

स्टाम्प डिजाईन (पेंटिंग):- मेरे सपनों का आधुनिक पत्र-पेटी (My Dream on Modern Letter Box)

प्रतिभागी की आयु सीमा:-अधिकतम 15 वर्ष

अंतिम तिथि:- 15.02.2022

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी की अधिकतम आयु 15 वर्ष होनी चाहिए। पत्र लेखन प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को अन्तर्देशीय पत्र ( जो सभी डाकघरों में उपलब्ध है), पर दिए गए विषय पर अधिकतम 500 शब्दों में “डाक अधीक्षक, बेगूसराय -851101” के नाम से पत्र भेज सकते है।

इसी तरह जो प्रतिभागी स्टाम्प डिजाईन प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं वह दिए गए थीम पर स्टाम्प डिजाईन (पेंटिंग) बना कर डाक अधीक्षक बेगूसराय -851101 के कार्यालय अथवा बेगूसराय या खगड़िया जिले के किसी भी डाकघर में जमा कर सकते हैं | पत्र-लेखन प्रतियोगिता एवं स्टाम्प डिजाईन (पेंटिंग) प्रतियोगिता के प्रतिभागी दिनांक 15.02.2022 तक अपने पत्र या स्टाम्प डिजाईन को अपने निकटतम डाकघर में जमा कर सकते हैं एवं इसके लिए किसी भी प्रकार का शुल्क देय नहीं है।

यह प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता छात्र – छात्राओं को अपनी प्रतिभा को निखारने का बेहतर मौका प्रदान करता है। प्रत्येक डाक मंडलों से प्राप्त बेहतर स्टाम्प डिजाईन को पटना जी.पी.ओ. के प्रांगण में दिनांक 24 फरबरी से 26 फरबरी 2022 तक चलने वाली डाक टिकट प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया जाएगा, साथ ही साथ तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जायेगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel id does not exist.


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129