देवराहा बाबा की 32 वीं पुण्य तिथि पर होगा चार दिवसीय(24 से 28 जून) श्री विष्णु महायज्ञ

देवराहा बाबा की 32 वीं पुण्य तिथि पर होगा चार दिवसीय(24 से 28 जून) श्री विष्णु महायज्ञ

श्री विष्णु महायज्ञ में शामिल होने से जीव, दैहिक, दैविक और भौतिक तापों से हो जाता है मुक्त – देवराहा शिवनाथ दास

बिहार के पूर्व डीजीपी और भागवत कथाकार गुप्तेश्वर पांडेय करेंगे कथा वाचन

अयोध्या की टीम करेगी रामलीला का मंचन, 24 को होगा भव्य शोभायात्रा

बाईक यात्रा को बाबा शिवनाथ दास जी ने दिखाई हरी झंडी

ANA/Arvind Verma

आरा। परमपूज्य त्रिकालदर्शी, परमसिद्ध संत श्री देवराहा शिवनाथ दासजी महाराज के सानिध्य में जगदीशपुर थानांतर्गत श्रीदेवराहा धाम, सिअरुआ में भारत के महाविभूति अंतर्राष्ट्रीय महायोगी ब्रम्हलीन श्रीदेवराहा बाबाजी महाराज की 32 वीं पुण्यतिथि पर आगामी 24 जून से 28 जून तक होनेवाले श्रीविष्णु महायज्ञ की सफलता को लेकर आज श्रीदेवराहा धाम सिअरुआ से बाईक यात्रा निकाली गई।बाईक यात्रा को झंडी दिखाकर संत श्री देवराहा शिवनाथ दासजी महाराज ने श्रीदेवराहा धाम सिअरुआ से विदा किया।बाईक यात्रा के पूर्व संतश्री ने मौजूद श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह देश ऋषि-महर्षियों का है।इस देश का मूल स्तंभ धर्म है।संत श्री देवराहा शिवनाथ दास ने आगे कहा कि श्रीदेवराहा बाबा की पुण्यतिथि पर मैं सभी धर्म और सम्प्रदाय के लोगों का आवाह्न करता हूँ कि लोग श्रीदेवराहा बाबा की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रीविष्णु महायज्ञ में लाखों लाख की संख्या में भाग लें।वहीं संत श्री देवराहा शिवनाथ दास ने कहा कि विशेष अणु को विष्णु कहते हैं।श्रीविष्णु महायज्ञ में शामिल होने से जीव दैहिक, दैविक, और भौतिक तापों से मुक्त हो जाता है और साथ ही साथ जीव को चतुष्टय सिद्धि अर्थ, धर्म, काम और मोक्ष की प्राप्ति होती है। वहीं श्री रामनवमी शोभा यात्रा समिति और यज्ञ समिति के महासचिव शंभु प्रसाद चौरसिया ने कहा कि हमलोग बाईक यात्रा के द्वारा लोगों से अपील करेंगे कि महायज्ञ में शामिल हों।इसको लेकर हर गांव में जनसंपर्क किया जा रहा है जिससे कि यह महायज्ञ भव्य हो सके।इस महायज्ञ में लगभग 1,50,000 श्रद्धालु शामिल होंगे और साथ ही साथ इस महायज्ञ में देश-विदेश से भी आकर श्रद्धालु भाग लेंगे। इस महायज्ञ में अयोध्या, काशी, हरिद्वार, से हजारों की तायदाद में संत-महात्मा भी भाग लेंगे।शाहाबाद के हर गांव में देवराहा धाम सिअरुआ में होने वाले श्रीविष्णु महायज्ञ की प्रचार गाडी भ्रमण कर रही है और लोगों को महायज्ञ में शामिल होने के लिए आमंत्रित भी कर रही है। शंभु प्रसाद चौरसिया ने आगे कहा कि इस महायज्ञ में वाराणसी के प्रसिद्ध यज्ञाचार्य, ज्योतिषाचार्य पंडित डाक्टर भूपेन्द्र पान्डेय और उनके सहयोगियों के द्वारा वैदिक विधि विधान से वैदिक मंत्रों के द्वारा लगभग 11लाख आहूतियाँ यज्ञकुंड में दी जायेगी।वहीं नित्य संध्या बेला में बिहार प्रदेश के पूर्व डीजीपी और भागवत कथाकार गुप्तेश्वर पांडेय के द्वारा भागवत कथा का वाचन होगा और साथ ही साथ अयोध्या धाम के प्रसिद्ध संजीवन मिश्रा की रामलीला मंडल के द्वारा रामलीला का मंचन किया जाएगा।वहीं इस महायज्ञ की भव्य शोभायात्रा आगामी 24 जून 2022 को प्रातः 9 बजे से हाथी-घोड़े, गाड़ी, गाजा-बाजा के साथ शोभायात्रा देवराहा धाम सिअरुआ से शुरु होकर, सिअरुआ मोड़, जगदीशपुर ब्लॉक ,झंझरीया पोखरा, सदर बाजार, हनुमान मंदिर, थाना रोड, नयका टोला, दुलौर नदी, दुलौर गांव,होते हुए पुनः यज्ञस्थल पर पहुंचेगी।इसके बाद यह यज्ञ लगातार चार दिन तक चलेगी और 28 को इस महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel id does not exist.


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000