मौसम एलर्ट : 04 और 05 अक्तूबर को भारी बारिश, बिजली कड़कने और ठनका गिरने की सम्भावना
मौसम ठीक होने तक घर में ही रहें - डॉ अलोक घोष, ज़िला पदाधिकारी
मौसम एलर्ट : 04 और 05 अक्तूबर को भारी बारिश, बिजली कड़कने और ठनका गिरने की सम्भावना
मौसम ठीक होने तक घर में ही रहें – डॉ अलोक घोष, ज़िला पदाधिकारी
ANA/Indu Prabha
खगड़िया। दुर्गा पूजा मेला को लेकर लोग झुंड बनाकर माता दुर्गा के दर्शन करने और पूजा अर्चना करने घर से निकल रहे हैं। मगर मौसम विज्ञान केन्द्र, पटना के अनुसार 04 और 05 अक्तूबर 2022 को भारी बारिश, ठनका गिरने और बिजली के कड़कने की सम्भावना व्यक्त किया है। इसलिए ज़िला प्रशासन की तरफ से ज़िला पदाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष ने ज़िला वासियों से अपील किया है कि मौसम ठीक हो जाने तक घरों में ही रहें। जबतक बहुत जरुरी न हो, घर से बाहर नहीं निकलें। आगे उन्होंने कहा बिजली गिरने एवं मौसम खराब रहने की सम्भावना बनी हुई है। ज़िला
पदाधिकारी ने आम जनों को जानकारी देते हुए कहा यदि कहीं कोई भी घटना घटे तो अविलंब आपदा कंट्रोल रुम को फ़ोन नंबर 06244 222384 पर अवश्य सूचित करें। प्रशासनिक अधिकारियों को सहयोग करें।