खेते खेत डीएम पहुंचलै गांव, स्कूल में बच्चो कय पढ़ैलकै, टॉफी और कलमो देलकै

मसाला उद्योग के उद्यमी को डीएम ने किया प्रोत्साहित

Listen to this article

खेते खेत डीएम पहुंचलै गांव, स्कूल में बच्चो कय पढ़ैलकै, टॉफी और कलमो देलकै

मसाला उद्योग के उद्यमी को डीएम ने किया प्रोत्साहित

उच्च न्यायालय, पटना के आदेश का डीएम ने कराया अनुपालन

ANA/Indu Prabha

खगड़िया। जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष ने अलौली प्रखंड के भिखारीघाट पंचायत में बिहार सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकासात्मक कार्यों का निरीक्षण किया, लाभुकों एवं ग्रामीणों से बातचीत कर उनका फीडबैक प्राप्त किया एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने रौन पंचायत में निर्माणाधीन इंजीनियरिंग कॉलेज का भी निरीक्षण किया, पौधारोपण किया, ग्रामीणों के बीच डस्टबिन का वितरण किया। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त संतोष कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अन्य पदाधिकारी एवं जनता मौजूद थी। सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा भिखारीघाट पंचायत में मध्य विद्यालय भिखारीघाट पहुंचकर उच्च न्यायालय, पटना के आदेश के अनुपालन के क्रम में एक किसान की निजी जमीन पर ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा मिट्टी भराई का कार्य प्रारंभ कराया गया एवं इसका निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि मिट्टी भरते हुए किसान के निजी जमीन को समतल कर दिया जाए। विदित हो कि किसान की जमीन से मिट्टी काटकर सड़क निर्माण का कार्य कराया गया था। जिलाधिकारी द्वारा स्वयं इसका निरीक्षण कर माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराया गया। जिलाधिकारी ने भिखारीघाट पंचायत में अवस्थित मध्य विद्यालय बुदवा का विस्तार से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पठन-पाठन और मिड डे मील के संचालन की स्थिति के संबंध में भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से फीडबैक प्राप्त किया।जिलाधिकारी ने विद्यालय में स्थित सुविधाओं यथा पेयजल, शौचालय इत्यादि का भी जांच किया। उन्होंने शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति पंजी की जांच करते हुए छात्रों एवं ग्रामीणों से फीडबैक प्राप्त किया।जिलाधिकारी ने मध्य विद्यालय बुदवा में स्वयं कक्षाओं में जाकर छात्र-छात्राओं के साथ बातचीत कर पाठ्यक्रम की बोधगम्यता, शिक्षण की स्थिति आदि के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने छात्राओं को पढ़ाया एवं उनसे प्रश्न पूछकर उनकी शैक्षणिक प्रगति का जायजा लिया। सही उत्तर देने वाले छात्र छात्राओं को टाॅफी एवं कलम देकर उनका उत्साहवर्धन किया। जिलाधिकारी और उप विकास आयुक्त ने मध्याह्न भोजन का स्वाद भी बच्चों के साथ बैठकर चखा। उन्होंने मनरेगा योजना अंतर्गत निर्मित ग्रामीण सड़कों का भी निरीक्षण किया एवं स्थानीय लोगों से इनके गुणवत्ता के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत योजना का भी निरीक्षण किया एवं विभिन्न योजनाओं की गुणवत्ता की जांच करते हुए ग्रामीणों से फीडबैक प्राप्त किया। जिलाधिकारी ने भिखारीघाट पंचायत के वार्ड नंबर 5 में पैदल भ्रमण करते हुए मुख्यमंत्री 7 निश्चय योजना अंतर्गत घर घर नल का जल योजना का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने जल की आपूर्ति हेतु योजना के तहत निर्मित पानी टंकी एवं संयंत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने पंप संचालक द्वारा भरे गए लॉग बुक का भी निरीक्षण किया। नल जल योजना के क्रियान्वयन से प्राप्त लाभों के संबंध में जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से फीडबैक प्राप्त किया। पेयजल की गुणवत्ता, ससमय जल की आपूर्ति और इसके अन्य कार्यों में उपयोग के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीणों से फीडबैक प्राप्त किए गए। उन्होंने छूटे हुए घरों में एक सप्ताह के अंदर नल संयोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के अंतर्गत निर्मित आवास की चाबी लाभुक को सौंपते हुए गृह प्रवेश कराया गया। उन्होंने लाभुकों से फीडबैक भी प्राप्त किया। जिलाधिकारी ने आवास निर्माण हेतु विभिन्न किस्तों की प्राप्ति, आवास निर्माण में लगने वाले समय एवं गुणवत्ता के संबंध में लाभुकों से जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने सामाजिक सुरक्षा के तहत सरकार द्वारा वृद्धजनों, विधवाओं एवं दिव्यांगजनों को प्रदान किए जा रहे पेंशन के संबंध में भी स्थानीय वृद्धाओं, विधवाओं एवं दिव्यांगजनों से फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आंगनबाड़ी केंद्र पर शनिवार को कैंप लगाकर योग्य व्यक्तियों के आवेदन प्राप्त करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने जिला उद्योग विभाग प्रवर्तन योजना अंतर्गत एमएम इंडस्ट्रियल मसाला क्लस्टर का निरीक्षण किया, जहां उद्यमी द्वारा मसाला उत्पादन के साथ बकरी पालन, कुक्कुट पालन, बतख पालन एवं मत्स्य पालन का कार्य भी किया जा रहा था। जिलाधिकारी द्वारा मसाला उत्पादन के पैकिंग कार्य एवं मशीनरी का निरीक्षण किया। उन्होंने उद्यमी से तैयार उत्पादों के विपणन के संबंध में एवं विस्तारीकरण योजना के संबंध में भी जानकारी। उन्होंने उद्यमी को निर्देश दिया कि उद्यम का विस्तार करते हुए स्थानीय लोगों को रोजगार का अवसर भी प्रदान करें। इसके बाद जिलाधिकारी ग्राम पंचायत रौन में निर्माणाधीन इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचे और वहां उन्होंने ऑडिटोरियम एवं वर्कशॉप का अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने इंजीनियरिंग कॉलेज के चारदीवारी को ऊंचा करने एवं जलजमाव को रोकने हेतु मिट्टी भराई करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जल जीवन हरियाली मिशन के तहत मनरेगा से पंचायत भवन परिसर में पौधारोपण का कार्य भी किया। उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों को वृक्षारोपण हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि पौधारोपण करके ही हम पर्यावरण में बदलाव का सामना कर सकते हैं। उन्होंने प्लांटेशन ऐप के जरिए पौधारोपण के क्षेत्र का निरीक्षण भी किया। उन्होंने लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन क्रियान्वयन हेतु पंचायत भवन पर आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों के बीच डस्टबिन वितरण कार्य भी कचरा उठाव कार्य के लिए किया। उन्होंने ग्रामीणों को स्वच्छता के संबंध में संदेश भी दिया एवं पंचायत को साफ सुथरा रखने का निर्देश दिया। इस अवसर पर स्थानीय मुखिया राम इकबाल भी उपस्थित थे और उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से पंचायत को साफ स्वच्छ रखने के लिए कार्य करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने ग्राम पंचायत रौन में निर्माणाधीन एक निजी पुस्तकालय का भी अवलोकन किया एवं इसे स्थानीय ग्रामीणों एवं छात्रों के लिए उपयोगी बताया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान जनता एवं लाभुकों से प्राप्त फीडबैक के आलोक में विभिन्न योजनाओं में पाई गई त्रुटियों को दूर करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। कई जिलास्तरीय पदाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों ने विभिन्न पंचायतों में विकासात्मक कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर स्थानीय जनता से फीडबैक प्राप्त किया। स्थलीय जांच के दौरान जनता एवं लाभुकों से प्राप्त फीडबैक के आलोक में निरीक्षण प्रतिवेदन विभागीय पोर्टल पर अपलोड किया गया। बुदवा गांव की एक वयोवृद्ध महिला से जब मीडिया ने सवाल किया कि गांव में क्या चीज का भीड़ है ? बूढ़ी महिला को ज़बाब देते हुए बोली – जानै नय छो, खेते खेत डीएम पहुंचलै गांव, स्कूल में बच्चो कय पढ़ैलकै, टॉफी और कलमो देलकै।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel id does not exist.


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000