मानव सर्व समाज एवं पशु कल्याण ट्रस्ट के बिहार प्रदेश अध्यक्ष बने मनमन बाबा
[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
मानव सर्व समाज एवं पशु कल्याण ट्रस्ट के बिहार प्रदेश अध्यक्ष बने मनमन बाबा
Khagaria/ANA/S. K.Verma
मानव सर्व समाज एवं पशु कल्याण ट्रस्ट के राष्टीय अध्यक्ष रजनी गुप्ता के द्वारा प्रशांत गौरव उर्फ मनमन बाबा को बिहार प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है । देश की राजधानी दिल्ली के प्रीतमपुरा कार्यालय में आयोजित सभा में विधिवत इसकी घोषणा की गई और वही उन्हें उनका मनोनय पत्र उन्हें सौपा गया। बिदित हो की मनमन बाबा जदयू बिहार शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव भी है एवम कई सामाजिक संगठनों से भी जुड़े हुए हैं ।