ज़िले के 19 परीक्षा केन्द्रों पर 24 से 26 अगस्त तक होगी बीपीएससी की प्रतियोगिता परीक्षा, अध्यापकों की नियुक्ति हेतु

9608 अभ्यर्थियों के उपस्थित होने की संभावना

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
Listen to this article

ज़िले के 19 परीक्षा केन्द्रों पर 24 से 26 अगस्त तक होगी बीपीएससी की प्रतियोगिता परीक्षा, अध्यापकों की नियुक्ति हेतु

9608 अभ्यर्थियों के उपस्थित होने की संभावना

कदाचार करते पकड़े गए तो हो जायेंगे 05 वर्षों के लिए आयोग की परीक्षा से वंचित

ANA/Arvind Verma

खगड़िया (बिहार)। ज़िला पदाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा, 2023 के सफल संचालन हेतु समीक्षा बैठक हुई, जिसमें ज़िला पदाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को विशेष निर्देश देते हुए कहा किसी भी कीमत पर परीक्षा में कदाचारिता बर्दास्त नहीं होगी। सचिव, बिहार लोक सेवा आयोग, पटना के अनुसार प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा, 2023 आगामी 24 अगस्त 2023 से 26 अगस्त 2023 तक दो पालियों में यथा-प्रथम पाली-10ः00 बजे पूर्वा0 से 12ः00 बजे मध्याहन तक एवं द्वितीय पाली-03ः30 बजे अप0 से 05ः30 बजे अप0 तक निर्धारित है। खगड़िया जिले में उक्त परीक्षा आगामी 24 अगस्त 2023 एवं 25 अगस्त 2023 को निर्धारित है तथा इस परीक्षा के लिए कुल 19 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है, जिसमें कुल 9608 अभ्यर्थियों के उपस्थित होने की संभावना है।परीक्षा की तिथि 24 अगस्त 2023 को प्रथम पाली में सामान्य अध्ययन (वर्ग-1 से 5 तक के महिला अभ्यथियों को छोड़कर शेष सभी अभ्यर्थियों के लिए) तथा 24 अगस्त 2023 को द्वितीय पाली में सामान्य अध्ययन (वर्ग-1 से 5 तक के महिला अभ्यर्थियों के लिए) होगी वहीं 25 अगस्त 2023 को प्रथम पाली में भाषा (अर्हता)(महिला अभ्यर्थियों को छोड़कर शेष सभी अभ्यर्थियों के लिए) एवं द्वितीय पाली में भाषा (अर्हता)(सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए होगी)। इस जिले में बनाए गए 19परीक्षा केंद्रों का नाम इस प्रकार है- जे0एन0के0टी0 इंटर विद्यालय, एम0 जी0 मार्ग, खगड़िया, एस0एल0डी0ए0भी0 पब्लिक स्कूल खगड़िया नियर- जे0एन0के0टी0 इंटर स्कूल, खगड़िया, संत जेबियर्स उच्च विद्यालय टीकारामपुर, मथुरापुर, खगड़िया, रोज बड एकेडमी, गोशाला रोड, खगड़िया,मध्य विद्यालय हाजीपुर उत्तर, हॉस्पीटल रोड, खगड़िया , कोशी कॉलेज, कोशी कॉलेज रोड, खगड़िया,बापू मध्य विद्यालय, बलुआही, एम0जी0 मार्ग, खगड़िया ,महिला कॉलेज, बलुआही खगड़िया, न्यु होली गंगेज पब्लिक स्कूल, गॉधी नगर, खगड़िया, +2 एस0 आर0 उच्च विद्यालय, स्टेशन रोड, खगड़िया , आर्य कन्या उच्च विद्यालय,आर्य समाज रोड, खगड़िया, राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज,रॉको आवास बोर्ड, खगड़िया, बी0एड0 टीचर्स टेªनिंग कॉलेज, राँको, खगड़िया, एस0पी0एम0 इंटर विद्यालय राजधाम, महेशखूंट, गोगरी, एमoएस0आर0 सैनिक स्कूल, दयानंद नगर, मदारपुर महेशखूॅट, खगड़िया, डी0ए0वी0 पब्लिक स्कूल, महेशखूँट, गोगरी खगड़िया, राष्ट्रीय उच्च विद्यालय, गोगरी, खगड़िया, भगवान इंटर विद्यालय, गोगरी खगड़िया, पी0 एल0 शिक्षा निकेतन, गोगरी, खगड़िया । परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारम्भ होने के 2.30 घंटा पूर्व से यथा प्रथम पाली में 07ः30 बजे पूर्वा0 से 09ः00 बजे पूर्वा0 तक एवं द्वितीय पाली में 01ः00 बजे अप0 से 2.30 बजे अप0 तक प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। प्रवेश-द्वार पर अभ्यर्थियों के e admit card पर QR/Bar code की स्कैनिंग करते हुए फोटो एवं पहचान-पत्र के साथ मिलान करते हुए परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। परीक्षा प्रारम्भ होने के एक घंटा पहले अर्थात (प्रथम पाली में 09ः00 बजे पूर्वाo एवं द्वितीय पाली में 02ः30 बजे अप0) के बाद किसी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा। द्वितीय पाली में महिला अभ्यर्थियों की परीक्षा होने के कारण frisking के लिए एक अलग कक्ष अथवा घेरायुक्त स्थल की व्यवस्था की जायेगी। किसी भी परिस्थिति में अभ्यर्थियों के पास कैलकुलेटर, मोबाईल, ब्लूटूथ, वाई-फाईगैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, पेजर wrist watch (सामान्य/smart) इत्यादि जैसी इलेक्ट्रोनिक सामग्री न हो।परीक्षार्थियों को आयोग द्वारा निर्गत ई एडमिट कार्ड एवं फोटोयुक्त पहचान पत्र फ़ोटो आई कार्ड के साथ प्रवेश अनुमान्य किया जायेगा। कदाचार करते हुए पाये जाने की स्थिति में इस परीक्षा सहित आगामी पाँच वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित किया जायेगा तथा परीक्षा से संबंधित भ्रामक एवं सनसनीखेज अफवाह फैलाने की स्थिति में तीन वर्षो के लिए आयोग की परीक्षाओं से वंचित किया जायेगा। सभी परीक्षा केन्द्रों पर कदाचारमुक्त, निष्पक्ष, स्वच्छ परीक्षा संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु सभी परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी-सह-प्रेक्षक (observer) एवं जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्त की गई है। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार, अपर समाहर्ता राशिद आलम, विशेष कार्य पदाधिकारी तेज नारायण राय, जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण मोहन ठाकुर,अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मो शफीक, सिविल सर्जन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोगरी , अनुमंडल पदाधिकारी खगड़िया एवं गोगरी अमित अनुराग, अमन कुमार सुमन एवं परीक्षा में प्रतिनियुक्ति सभी पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel id does not exist.


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129