ज़िले के 240 घाटों में दो दर्जन घाट खतरनाक, प्रतिबंधित घाटों पर न जाएं, मजिस्ट्रेट व पुलिस की हुई प्रतिनियुक्ति – अमित पांडे, डीएम

अपर समाहर्ता मोo राशिद आलम बने ज़िले के वरीय प्रभारी, विधि व्यवस्था को लेकर

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
Listen to this article

ज़िले के 240 घाटों में दो दर्जन घाट खतरनाक, प्रतिबंधित घाटों पर न जाएं, मजिस्ट्रेट व पुलिस की हुई प्रतिनियुक्ति – अमित पांडे, डीएम

अपर समाहर्ता मोo राशिद आलम बने ज़िले के वरीय प्रभारी, विधि व्यवस्था को लेकर

खगड़िया अनुमंडल के विधि व्यवस्था प्रभारी एसडीओ अमित अनुराग व गोगरी अनुमंडल के प्रभारी एसडीओ अमन कुमार अमन रहेंगे

अनुमंडल नियन्त्रण कक्ष, खगड़िया का नंबर 06244 222384 तथा गोगरी अनुमंडल नियन्त्रण कक्ष का नंबर 06245 231381 पर करें संपर्क

ANA/Arvind Verma

खगड़िया (बिहार)। जिले में छ्ठ पूजा की प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। पूजा के दौरान शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित 240 छठ घाटों पर नजर रखने के लिए वहां दण्डाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। गहरे पानी में छ्ठ व्रतियों व अन्य लोगों को जाने से रोकने के लिये कई छ्ठ घाटों पर कमर भर पानी में , बैरिकेडिंग की गई है। जिले भर में करीब दो दर्जन नदी घाटों को खतरनाक चिन्हित करते हुए बैनर और लाल झंडा लगाया गया है एवम लोगो के लिए ऐसे घाटों पर जाना प्रतिबंधित किया गया है। ऐसे प्रतिबंधित घाटों पर छठ व्रतियों को नहीं जाने के लिए जिलाधिकारी ने आग्रह किया है। निम्न घाटों को किया गया है प्रतिबंधित अनुमंडल खगड़िया के अंतर्गत चौथम प्रखंड के चौथम डीह, नवादा घाट, सोनवर्षा घाट, एन0एच0 के दोनों तरफ तथा अलौली प्रखंड के गायदुगारा घाट एवं सनोखर घाट एवम गोगरी अनुमंडल के अन्तर्गत कामास्थान गोगरी घाट, उसराहा एवं नवटोलिया बलैठा घाट को प्रतिबंधित किया गया है। जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे ने बताया कि सभी छ्ठ घाटों पर नजर रखी जा रही है। गहरे पानी में जाने से रोकने के लिये पानी में बैरिकेडिंग कराया जा रहा है।जिलाधिकारी द्वारा अतिसंवेदनशील नदी घाट के रुप चिन्हित किये गए घाटों पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को विशेष सर्तकता बरतने के निर्देश दिये गए हैं।अतिसंवेदनशील नदी घाट पर सशस्त्र बल एवम गोताखोड़ की भी तैनाती की गई है।अति संवेदनशील घाटों की सूची – खगड़िया अनुमंडल के अंतर्गत प्रखंड खगड़िया के राजेन्द्र सरोवर सन्हौली घाट, भिरयाही पोखर बछौता घाट, चौथम प्रखंड के तेगाछी घाट, बोरने घाट, मालपा घाट, लगमा घाट, बककुंडा घाट, जयप्रभानगर घाट, चौथम घाट, धमहरा घाट, सोहरवा घाट एवं अलौली प्रखंड के गढ घाट कोशी नदी, गाय दुगरा घाट-कोशी नदी, चातर घाट-कोशी नदी, देवघटटा-कोशी नदी, संझौती घाट-बागमती नदी, सीमान घाट-मराईथान, फलतौड़ा घाट-बागमती नदी, शहर बन्नी घाट-कोशी नदी, सनोखर तलाब एवं कोशी नदी, मेघौना-करेह नदी, छिलकौड़ी-बागमती नदी, बहादुरपुर-बागमती नदी, बहादुरपुर-रानी पोखर, छिलकौड़ी-कचना धार, सोनमनकी घाट-कोशी नदी, मोरकाही घाट। गोगरी अनुमंडल के अंतर्गत मुश्कीपुर घाट, रामपुर घाट, गोगरी घाट, रेलवे कटिंग गौछारी, टेम्हा बन्नी घाट, सनोखर धार काजीचक महेशखूँट, भदलय घाट, पतला घाट, वीरवास घाट, कोयला, बसुआ, कोरचक्का, दुधैला, पैकांत और देवठा घाट को अतिसंवेदनशील घाट चिन्हित किया गया है। दोनों अनुमंडल में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है।खगड़िया नियंत्रण कक्ष का नम्बर – 06244-222384 तथा गोगरी के नियंत्रण कक्ष का नम्बर- 06245-231381 है। जिलाधिकारी द्वारा विधि-व्यवस्था संधारण के के लिए अपर समाहर्ता को संपूर्ण जिले के वरीय प्रभारी बनाया गया है, जबकि दोनों अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी अपने-अपने अनुमंडल के विधि-व्यवस्था के प्रभारी रहेंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel id does not exist.


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129