होने वाले पंचायत चुनाव (10 मार्च) पर रोक लगायें – आलोक
भाजपा के जिला मंत्री आलोक ने निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र
होने वाले पंचायत चुनाव (10 मार्च) पर रोक लगायें – आलोक
ANA / SONU VERMA
खगड़िया। लोकसभा चुनाव एवं रबी फसल की कटाई हेतु किसानों की परेशानी के मद्देनजर संयुक्त निर्वाचन आयुक्त के पत्रांक 2835 दिनांक 21.12.2018 पर रोक लगाने हेतु जनहित में जिला भाजपा के मंत्री आलोक विद्यार्थी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त का ध्यान आकृष्ट कराने हेतु पत्र लिखा।

आगे उन्होंने कहा किसी भी क्षण भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 17 वीं लोकसभा चुनाव की तिथि की घोषणा हो सकती है। अभी किसान खेती बारी में व्यस्त रह रहे हैं जब की फसल का अंतिम पड़ाव होता है जिसमें किसानों का ध्यान खेत एवं फसल पर रहता है इसके बावजूद पंचायत चुनाव 10 मार्च को निर्धारित किया गया है जो जनहित में युक्त संगत प्रतीत नहीं हो रहा है ऐसे वातावरण में या तो पंचायत चुनाव पर तत्काल प्रभाव से रोका जाए या लोकसभा चुनाव के बाद निर्धारित किया जाए जो जनहित में उपयुक्त होगा। गौरतलब है की पंचायत चुनाव में सामाजिक स्तर पर माहौल बिगड़ जाता है जिससे आगामी लोकसभा चुनाव पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। अतएव जनहित में पत्रांक 2835 दिनांक 21.12.2018 के पत्र को स्थगित कर लोकसभा के बाद तिथि निर्धारित की जाए ।