मोदी सरकार ने 60000 करोड़ रुपए का बिहार को विशेष पैकेज दिया – जे पी नड्डा, स्वास्थ्य मंत्री (केंद्रीय)

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
Listen to this article

मोदी सरकार ने 60000 करोड़ का बिहार को विशेष पैकेज दिया – जे पी नड्डा, स्वास्थ्य मंत्री (केंद्रीय)

ANA/Arvind Verma

भागलपुर। जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल भागलपुर में बने 200 शैय्या वाले सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन जे0पी0 नड्डा, मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग -सह- रसायन एवं उर्वरक विभाग, भारत सरकार के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री बिहार सरकार, मंगल पांडे मंत्री स्वास्थ्य विभाग, जयंत राज, मंत्री भवन निर्माण विभाग, बिहार सरकार, अजय कुमार मंडल सांसद भागलपुर, पवन कुमार यादव विधायक कहलगांव, नरेंद्र कुमार नीरज, विधायक गोपालपुर, ललन कुमार विधायक पीरपैंती, ललित नारायण मंडल विधायक सुलतानगंज, जिलाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी, वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार, जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ0 राकेश कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आज इस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल समर्पित करता हूं, आपने आशीर्वाद दिया प्रधानमंत्री तीसरी बार प्रधानमंत्री बने, मैं दूसरी बार स्वास्थ्य मंत्री बना यह ताकत आपके पास है। आपने हमें मौका दिया, हमने 60000 करोड़ रुपए का विशेष पैकेज दिया। हम नीति निर्धारक हैं लेकिन फैसला करने वाले मालिक आप हैं। पहले इलाज के लिए आपको राज्य के बाहर जाना पड़ता था। 2014 में हमारी सरकार आई अब यहीं इलाज होता है। लोग बीमार ना हो यह भी कार्य किया जा रहा है। 1.73 लाख आयुष्मान केंद्र बनाया गया है, जहां पूर्व में ही जांच कर बीमारी के लक्षण पहले ही बता कर सावधान कर दिया जा रहा है। लोगों को बीमार होने से पहले ही सावधान किया जाता है। 2014 के पहले गंभीर बीमारी के इलाज के लिए बिहार के बाहर जाना पड़ता था। अब नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी हो इन सब का इलाज भागलपुर में ही किया जाएगा। गंभीर बीमारी के लिए अब दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा, अब पटना एम्स में ही इलाज हो जाएगा। 190 करोड रुपए का ऑप्थोमोलॉजी डिपार्मेंट को खड़ा किया गया है, जहां 1000 से ज्यादा कार्निया का ट्रांसप्लांट हुआ है, आज अत्याधुनिक चक्षु चिकित्सा सुविधा के दृष्टिकोण से आईजीआईएमएस को खड़ा किया जा रहा है, आज मैंने उसका भी श्री गणेश किया है। आंखों के इलाज के लिए अब किसी भी व्यक्ति को दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा, उसका इलाज पटना में ही हो जाएगा। पटना में आई बैंक की स्थापना की गई है, अब दरभंगा में प्रधानमंत्री जी द्वारा एम्स बनवाया जाएगा। अब दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गया, पटना, बक्सर और भागलपुर में विशेष चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी। बिहार में चिकित्सा की पढ़ाई के लिए 118 प्रतिशत एमबीबीएस की सीटें बढ़ीं, 192 प्रतिशत सीटें पीजी की बढ़ गई। 2014 के बाद बिहार को 8 नए मेडिकल कॉलेज दिए गए हैं और एक एक मेडिकल कॉलेज 250 करोड़ रुपए से ज्यादा का बन रहा है। पूर्णिया, सारण, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, भागलपुर, सिवान, बक्सर, जमुई, में मेडिकल कॉलेज खुल रहा है। आज आयुष्मान भारत योजना से 12 करोड़ 74 लाख परिवार अच्छादित हो रहे हैं,जो गरीब तबके और रोजमर्रे के काम करने वाले गरीब लोग हैं, जिन्हें हर वर्ष 5 लाख रुपए की इलाज की सुविधा मिल रहा है। अब तक इस पर 836 लाख करोड़ रुपए खर्च हो चुका है। आज बिहार में हर जगह राष्ट्रीय राजमार्ग और नदी पर पुल दिख रहे हैं। बिहार को कभी बीमारू राज्य कहा जाता था। आज बिहार बीमारू राज्य नहीं है बल्कि अग्रणी राज्य है। उन्होंने कहा कि यह सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल विकास में मिल का पत्थर साबित होगा। यह सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त है। इसमें मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर लगाए गए हैं। अब जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल अब अपने आप में एक अग्रणी मेडिकल कॉलेज के रूप में उभर कर आएगा यह मुझे पूरा विश्वास है। यह सुपर स्पेशलिस्ट ब्लॉक सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशन है यानी 24 घंटे गर्मी में ठंडा और ठंड में गर्म रहेगा ताकि हमारे चिकित्सक सर्वाधिक सुविधा में अत्याधुनिक चिकित्सा पर काम कर सकें और मरीज को आत्धुनिक चिकित्सा का लाभ मिल सके। उन्होंने सभी चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ को इसका बेहतर उपयोग करने और इसे सफल चिकित्सा केंद्र बनाने हेतु आह्वान किया और कहा आप इस तोहफा का सदुपयोग कीजिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री बिहार सरकार सम्राट चौधरी ने कहा कि यह 200 बेड का सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल 200 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित किया गया है, जो बिहार के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। इससे समूचे दियारा एवं ग्रामीण इलाके का लोग लाभान्वित होंगे।नालंदा में प्राचीन गौरव की स्थापना हुई है, विक्रमशिला में भी स्थापना होगी। 24000 करोड़ रुपए का बिजली का प्लांट पीरपैंती में स्थापित किया जाएगा। सुल्तानगंज में सावन के महीने में लोगों को बाजार होकर जाना पड़ता था। 160 करोड़ रुपए की लागत से बाईपास बनेगा, जिससे अब सीधे देवघर जाया जा सकेगा और जाम की समस्या खत्म हो जाएगी। प्रधानमंत्री द्वारा लगातार इस क्षेत्र के विकास का कार्य लगातार किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि इस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में सात विभाग हैं, जो काम करेंगे जिससे भागलपुर और आसपास के जिलों के लोगों को यह चिकित्सा सुविधा मिलेगी। यह 200 बेड का 6 तल्ला भवन है। इसमें न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, कार्डियोलॉजी, कार्डियोलॉजी थेरेपी सर्जरी, न्यूरो सर्जरी और इमरजेंसी की सुविधा मिलेगी। आज भागलपुर की जनता को यह सौगात मिली है। मंत्री भवन निर्माण विभाग, बिहार जयंत राज ने कहा कि आज जो 200 करोड़ रुपए की लागत से इस सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का उद्घाटन हो रहा है। इससे भागलपुर ही नहीं बल्कि बांका, मुंगेर, जमुई और झारखंड के भी कुछ जिले के लोगों को लाभ मिलेगा। धन्यवाद ज्ञापन भागलपुर के माननीय सांसद अजय मंडल ने किया। उन्होंने ईएसआई हॉस्पिटल, सीजीएचएस कार्ड फैसेलिटीज की सुविधा भागलपुर को उपलब्ध कराने की मांग माननीय केंद्रीय मंत्री से की।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel id does not exist.


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129