खगड़िया से ईवीएम भेजा जायेगा उत्तराखंड के अल्मोड़ा, स्केनिंग कार्य संपन्न
खगड़िया से ईवीएम भेजा जायेगा उत्तराखंड के अल्मोड़ा, स्केनिंग कार्य संपन्न
डीएम ने किया ईवीएम वेयरहाउस का भौतिक सत्यापन
ANA/Arvind Verma
खगड़िया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष द्वारा निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार जिला मुख्यालय अवस्थित ईवीएम/वीवीपैट के वेयरहाउस का मासिक आंतरिक भौतिक सत्यापन किया गया। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भौतिक सत्यापन किया जाता है। विगत कुछ दिनों से ईवीएम वेयरहाउस में बीयू ,सीयू और वीवीपैट का स्कैनिंग का कार्य चल रहा था, जो आज पूर्ण हुआ। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्कैनिंग उपरांत इन्हें अल्मोड़ा, उत्तराखंड भेजा जाना है। प्रत्येक महीने जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण उपरांत ईवीएम वेयरहाउस का मासिक प्रतिवेदन निर्वाचन आयोग को प्रेषित किया जाता है। इस भौतिक सत्यापन कार्य के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, ईवीएम वेयरहाउस के प्रभारी पदाधिकारी सह जिला कोषागार पदाधिकारी एस के मेहता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।