30 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के पांचवे दिन नेत्र जाँच व रक्तदान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Listen to this article

30 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के पांचवे दिन नेत्र जाँच व रक्तदान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

  • जिले में “नो हेलमेट, नो पेट्रोल” नियम का सख्ती से किया जाएगा पालन
  • डीटीओ पुरुषोत्तम कुमार के गांधीगीरी को लोगों ने खूब सराहा

ANA/SONU VERMA

पूरे भारत वर्ष में हर जगह सड़क सुरक्षा सप्ताह बहुत उत्साह और आनंद के साथ मनाया जा रहा है। सड़क सुरक्षा से संबंधित बहुत से कार्यक्रमों का आयोजन करने के साथ साथ लोगों को सड़क पर कैसे वाहन चलाते हैं, के बारे में प्रोत्साहित भी किया जा रहा है।इस अभियान के पूरे सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक बैनर, सुरक्षा पोस्टर, सुरक्षा फिल्म, जेब गाइड और सड़क सुरक्षा से संबंधित पत्रक आदि सड़क पर यात्रा करने वाले यात्रियों को दिए जाते हैं। सड़क पर यात्रा करते समय वे सड़क सुरक्षा के बारे में प्रोत्साहित होते हैं। साथ ही वैसे लोग जो गलत तरीके से सड़क पर वाहन चलाते हैं, उन्हें गुलाब का फूल देकर उनसे सड़क सुरक्षा मानकों और यातायात के नियमों का पालन करने का अनुरोध भी किया जाता है।

इस वर्ष सड़क सुरक्षा सप्ताह 4 फरवरी से 10 फरवरी तक मनाया जा रहा है। इस वर्ष सड़क सुरक्षा सप्ताह की यह 30 वें वर्षगांठ है। इस विशेष सप्ताह को देखते हुए परिवहन/यातायात विभाग पहले से तैयारियों में लग गया था और लोगों में यातायात तथा सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों के विषय में जागरुकता लाने के कई सारे कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह पर पूरे देश भर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा तथा यातायात से जुड़े नियम, सावधानी और सुरक्षात्मक ड्राइविंग के तरीके भी बताए जा रहें हैं। इसके साथ ही इस दौरान चालकों के नेत्र जांच, सड़क सुरक्षा पर चित्रकला, निबंध आदि जैसे कार्यक्रमों का भी विभिन्न हिस्सों में आयोजन किया जा रहा है।

 

इसी क्रम में जिला परिवहन विभाग द्वारा भी कई तरह के आयोजन किया जा रहा है। सड़क सुरक्षा सप्ताह के  पांचवें दिन परिवहन विभाग के जिला सड़क सुरक्षा समिति, खगड़िया द्वारा सदर अस्पताल खगड़िया एवं श्यामलाल चंद्रशेखर नर्सिंग कॉलेज खगड़िया में ब्लड डोनेशन कैंप एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों सहित वाहन मालिक तथा ड्राइवरों ने अपनी अपनी नेेत्र जांच कराई। जिसमें डॉक्टर वाई एस प्रयाशी जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आयोजक के रूप में जिला परिवहन पदाधिकारी श्री पुरुषोत्तम कुमार, मोटरयान निरीक्षक संजीव कुमार सिंह, जिला परियोजना पदाधिकारी श्री अमन कुमार एवं प्रोग्रामर प्रभात कुमार झा के नेतृत्व में कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी दौरान आज ब्लड डोनेशन केम्प का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर ब्लड डोनेट करने वाले में परिवहन कार्यालय खगड़िया के प्रोग्रामर प्रभात कुमार झा, जिला परियोजना पदाधिकारी श्री अमन कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री पुरूषोत्तम कुमार, मोटरयान निरीक्षक संजीव कुमार सिंह, राजा राम कुमार एवं कई कार्यालय कर्मी भी अपनी अपनी ब्लड डोनेट किए। कार्यक्रम में भाग लेने वालों को यातायात नियमों के विषय में जानकारी देने के साथ ही, यातायात सुरक्षा उपायों का महत्व भी समझाया जा रहा था। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वास्थ्यकर्मी ब्लड बैंक के नीरज कुमार, विनय कुमार, नेत्र विभाग के दिलीप कुमार आदि की अग्रणी भूमिका रही।

बताते चलें कि पिछले दिनों भी डीटीओ पुरुषोत्तम कुमार, एमवीआई संजीव कुमार, आपदा विभाग के डीपीओ अमन कुमार सहित अन्य परिवहन विभाग के कर्मी के मौजुदगी में लोगों को फूलमाला पहनाया गया और गुलाब का फूल देकर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने का निवेदन किया गया। साथ ही बाइक चलाने पर हेलमेट जरूर लगाने की अपिल भी की। गांधीगीरी अवतार में डीटीओ को देख लोगों ने खूब सराहा। साथ ही “नो हेलमेट, नो पेट्रोल” का नियम जिले में लागू करने भी बात कही हैं। इसका मतलब की जिले के पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट पहने बाईक चालकों को पेट्रोल नही दिया जाएगा। इसे सख्ती से पालन भी कराया जाएगा।

सड़क सुरक्षा सप्ताह कैसे मनाया जाता है

सड़क सुरक्षा सप्ताह निम्नलिखित गतिविधियों के द्वारा मनाया जाता है:

  • गुलाब, चॉकलेट और फूलों सहित सड़क सुरक्षा पत्रक सड़क पर यात्रा करने वाले यात्रियों में बाँटे जाते हैं।
  • सड़क पर आने-जाने वाले लोगों को सड़क सुरक्षा के साधनों, तरीकों और आवश्यकताओं के बारे में व्याख्या की जाती है। उन्हें सड़क पर कहीं भी ड्राइविंग करते समय हेलमेट या सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए।
  • बहुत सी पेंटिंग और कला प्रतियोगिताएं, सड़क सुरक्षा घोषणाएं, प्रदर्शनियों, सड़क नियमों का परीक्षण, हेलमेट के प्रयोग को प्रोत्साहित करने के लिए लड़कियों की स्कूटर रैली, अखिल भारतीय रेडियो पर सड़क सुरक्षा पर वाद-विवाद, कार्यशालाएं, सेमिनार आदि गतिविधियों का आयोजन किया जाता है।
  • चालकों को सड़क सुरक्षा की ओर प्रोत्साहन देने के लिए मुफ्त चिकित्सा जाँच और ड्राइविंग प्रशिक्षण कार्यशालाओं का भी आयोजन किया जाता है।
  • सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाता है।
  • यातायात सुरक्षा खेल आदि का आयोजन स्कूल के बच्चों को शिक्षित करने के लिए किया जाता है।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel id does not exist.


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000