शस्त्र का कराएं 24 सितंबर तक सत्यापन, वरना होगा शस्त्र अनुज्ञप्ति निलंबित – डॉ नवल किशोर चौधरी, ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी

शस्त्र का कराएं 24 सितंबर तक सत्यापन, वरना होगा शस्त्र अनुज्ञप्ति निलंबित – डॉ नवल किशोर चौधरी, ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी

विधान सभा चुनाव की तैयारी को ले हुई अधिकारियों की बैठक

ANA/Arvind Verma

भागलपुर। भागलपुर के समीक्षा भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 की तैयारी को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत की उपस्थिति में संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।बैठक में निर्वाचन की तैयारी को लेकर आवश्यक बिंदुओं पर बारी-बारी से चर्चा की गई जिसमें मतगणना केंद्र एवं डिस्पैच सेंटर की तैयारी, मतदान केंद्रो का सत्यापन, मतदान केंद्रो पर एएमएफ की उपलब्धता, मतगणना केंद्र पर निर्वाची पदाधिकारी का कक्ष इत्यादि की तैयारी। कॉलेज का अधिग्रहण, सभी नोडल ऑफिसर की ट्रेनिंग, ईवीएम डिमांस्ट्रेशन सेंटर की सत्यापन, मतदान केंद्रों पर पहुंच पथ, वाहन का आकलन, सीएपीएफ के आवासन, वाहन और ईंधन इत्यादि की व्यवस्था। सेक्टर पदाधिकारी, एफएसटी के लिए वाहन की व्यवस्था, बूथ मैनेजमेंट प्लान, अंतर-राज्यीय सीमा पर मादक पदार्थों की जाँच, शस्त्र सत्यापन आदि पर संबंधित पदाधिकारी द्वार की गई कार्रवाई की जानकारी प्राप्त की गई तथा तैयारी के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए।जिलाधिकारी ने शस्त्र शाखा को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया कि 24 सितंबर 2025 तक शस्त्र अनुज्ञप्ति धारी यदि अपने शस्त्र का सत्यापन नहीं कराते हैं तो उनके शास्त्र अनुज्ञप्ति निलंबित कर दी जाएगी। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सीसीए की करवाई धारा 126 एवं 133 की कार्रवाई में तेजी लाई जाए। उन्होंने सभी एसडीपीओ एवं थानाअध्यक्ष को निर्देशित करते हुए कहा कि सांप्रदायिक मामले हो या जातीय विवाद के मामले हो या निर्वाचन से संबंधित अपराधी मामले हो सबों में जो वास्तविक अपराधी के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। जिस क्षेत्र को वलनरेवल चिन्हित किया गया है वहां बॉन्डडाउन की भी कार्रवाई हो। उन्होंने कहा की पूजा एवं निर्वाचन की तैयारी दोनों साथ-साथ होगी। डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।दुर्गा पूजा में एसओपी का अनुश्रवण किया जाए। पूजा समिति और शांति समिति में नई पीढ़ी के लोगों को भी शामिल किया जाए। पूजा पंडाल में फायर, बालू एवं पानी की व्यवस्था रहे।
उनके वालंटियर बैज के साथ रहे। सीसीटीवी की व्यवस्था पंडाल में हो और भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था समिति द्वारा की जाए। उन्होंने कहा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान निर्धारित एसओपी का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।
बैठक में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, अपर समाहर्ता दिनेश राम एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel id does not exist.


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000