स्वस्थ समुदाय बनाने हेतु स्कूली छात्रों के लिए शारीरिक शिक्षा जरूरी – डॉ अखिल मेहरोत्रा,प्रोo बीएचयू(अ.प्रा)

Listen to this article

स्वस्थ समुदाय बनाने हेतु स्कूली छात्रों के लिए शारीरिक शिक्षा जरूरी – डॉ अखिल मेहरोत्रा,प्रोo बीएचयू(अ.प्रा)

शारीरिक शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन

ANA /D. Kumar

मुजफ्फरपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट रामबाग के तत्वावधान में गुरुवार को “एंपावरिंग थ्रो फिजिकल एजुकेशन: बिल्डिंग इंक्लूसिव एंड एक्टिव स्कूल एनवायरनमेंट” विषय पर शारीरिक शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण का दो दिवसीय आयोजन का समापन हुआ। इससे पहले बी एच यू बनारस के अवकाश प्राप्त एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अखिल मेहरोत्रा ने शारीरिक शिक्षकों को खेल से उत्पन्न होने वाले दर्द, विभिन्न प्रकार के आसन, प्राणायाम, खिलाड़ियों के लिए चयन किए जाने वाले जूते , शिक्षक को सिटी बजाने, राष्ट्रीय ध्वज बांधने आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया।यूपी के ही सकलडीहा पीजी कॉलेज के प्रो.श्याम लाल सिंह यादव ने भी विभिन्न विधाओं से परिचय कराया। डायट की प्रभारी प्राचार्य अनामिका कुमारी, डॉ. रश्मि, डॉ .पंकज कुमार, डॉ. दीप्ति व्याख्याता सह कार्यक्रम समन्वयक आशीष कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ रश्मि ने किया। प्रशिक्षण के दूसरे दिन विशेषज्ञ अतिथियों ने शारीरिक शिक्षकों को शारीरिक शिक्षा से संबंधित विभिन्न विधाओं से परिचित कराया। उन्होंने स्कूल या स्कूल के बाद खेल के महत्व के बारे में बताया ।वही कहा कि शारीरिक शिक्षा छात्रों को समग्र रूप से सशक्त बनाती है। उन्होंने शारीरिक शिक्षकों से कहा कि खेल का विकास सिर्फ स्टेडियम या अन्य संसाधन से ल नहीं होता बल्कि शारीरिक शिक्षकों को इसके लिए स्कूल स्तर पर ही सशक्त करना पड़ेगा। स्वस्थ्य समुदाय बनाने के लिए स्कूल के सभी बच्चों की भागीदारी आवश्यक है। इसके लिए शारीरिक शिक्षकों के साथ-साथ प्रधानाध्यापक सहित समूचे विद्यालय का वातावरण भी बनाना पड़ेगा तथा इसमें सभी का सहयोग आवश्यक है। वहीं इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा शिक्षकों की ओर से मनोज कुमार सिंह, राज कुमार, मुकेश कुमार , दीपक कुमार और शिक्षकों ने आभार प्रकट किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel id does not exist.


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

बिहार में नीतीश कुमार के बाद मुख्य मंत्री कौन हो सकते हैं ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000