जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम एवं एसपी की संयुक्त अध्यक्षता में हुई राजनीतिक दलों के संग बैठक

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम एवं एसपी की संयुक्त अध्यक्षता में हुई राजनीतिक दलों के संग बैठक

वैशाली ज़िले में 3106 मतदान केंद्रों पर होगा विधान सभा चुनाव

ANA/Indu Prabha

हाजीपुर। समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी वैशाली वर्षा सिंह व पुलिस अधीक्षक वैशाली ललित मोहन शर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में विशेष गहन को पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत 30 सितंबर 2025 को प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची, दिनांक 01 अगस्त 2025 से 01 सितंबर 2025 तक दावा /आपत्ति के अंतर्गत 30 सितंबर 2025 को राजनीतिक दलों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 24 जून 2025 से 26 जुलाई 2025 तक व 01 अगस्त 2025 से 01 सितंबर 2025 तक दावा/ आपत्ति का समय सभी के सहयोग से चलाया गया और 30 सितंबर 2025 को अंतिम मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित किया गया है जिसकी प्रति आप लोगों को उपलब्ध कराई जा रही है साथ ही सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल को जिलाधिकारी के हस्ताक्षर वाले एक प्रति उपलब्ध कराई गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची के आंकड़ों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने प्रकाशित प्रारूप में वैशाली के मतदाताओं की संख्या से सभी को अवगत कराया और कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण के पूर्व वैशाली में कुल मतदाता की संख्या -267 4245 थी जिसमें पुरुष मतदाता- 14 02913 महिला मतदाता की संख्या -127 1242 थी।
विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के प्रारूप प्रकाशन के बाद मतदाता की संख्या,- 244 8 292 ,जिन में पुरुष मतदाता- 129 413 8 महिला मतदाता -11 5 4 073
18 आयु वर्ग के मतदाता – 26197। वरिष्ठ मतदाता -200 4 3, और पीडब्ल्यूडी मतदाता की संख्या- 12821 है। विधानसभा वार मतदाता केंद्र की संख्या 123 हाजीपुर पूर्व में 338 युक्तिकरण के पश्चात 395। 124 लालगंज पूर्व में 354 युक्तिकरण के पश्चात 431 । 125 वैशाली पूर्व में 353 युक्तिकरण के पश्चात 422 । 126 महुआ पूर्व में 299 युक्तिकरण के पश्चात 352 । 127 राजापाकर (अ.ज.) पूर्व में 289 युक्तिकरण के पश्चात 354 । 128 राघोपुर पूर्व में 347 युक्तिकरण के पश्चात408 । 129 महनार पूर्व में 309 युक्तिकरण के पश्चात 388 । 130 पातेपुर (अ.ज.) मैं प्रारूप प्रकाशन के पूर्व 303 एवं पश्चात 366 मतदाता केंद्र हो गए हैं। प्रारूप प्रकाशन 01.08 .2025 थी। दावा आपत्ति का समय, 01 अगस्त 2025 से 01 सितंबर 2025 थी। सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ के द्वारा निर्वाचन को सीधा आपत्ति प्राप्त किए गए इसके साथ ही विशेष कैंप लगाए गए । विशेष कैंप की तिथि 02 .08. 2025 से 01.09.2025 तक थी, समय 10:00 बजे पूर्वाह्न से 5:00 अपराह्न तक। विशेष कैंप का स्थान सभी प्रखंड सा अंचल कार्यालय तथा शहरी निकाय कार्यालय यथा कार्यपालक पदाधिकारी का कार्यालय नगर पंचायत नगर परिषद एवं नगर निगम के अंचल कार्यालय थे। ऐसे पात्र नागरिक जिनका नाम किसी कारणवश प्रारूप निर्वाचन सूची में शामिल नहीं है यामें 01.10.2025 को अहर्ता प्राप्त नागरिक स्वयं प्रारूप से घोषणा पत्र एनेक्सचर डी एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ समर्पित कर सकते थे। दावा /आपत्ति का निष्पादन 25 सितंबर 2025 तक किया जाना था तथा निर्वाचन सूची का अंतिम प्रकाशन 30 सितंबर को होना है। अंतिम प्रकाशन 30 सितंबर 2025 को निर्धारितहै। जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी जिला पदाधिकारी ने सभी से अपील की थी कि अपने बीएलए एवं अपने दल कार्यकर्ता के माध्यम से इसकी जांच करवा ले अगर किसी योग्य मतदाता का नाम छूट गया है तो वह अपना नाम जुड़वाने हेतु प्रपत्र 6 में अपना दावा करें प्रपत्र 6 के साथ एनेक्सचर डी में घोषणा पत्र एवं

अपेक्षित दस्तावेज लगाए यदि मतदाता पहचान पत्र में किसी प्रकार का सुधार करवाना तथा अपना नाम इस विधानसभा से किसी अन्यत्र जगह पर स्थानांतरित करवाना है तो प्रपत्र 8 में आवेदन करें यदि राज्य के बाहर का व्यक्ति मतदाता सूची में नाम स्थानांतरित करवाना बिहार में आना चाहता है तो उसे भी प्रपत्र 8 के साथ एनेक्सचर डी की घोषणा पत्र भरनी होगी दावा आपति की अवधि में बी एल ए अपने बीएलओ को एक दिन में अधिकतम 10 आवेदन दे सकते थे लेकिन बीएलओ को फॉरवर्डिंग लेटर के साथ तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए विहित प्रपत्र में एक प्रमाण पत्र भी देना था उनके द्वारा दिया गया आवेदन पूर्णता सही है उन्होंने सभी राजनीतिक दलों को इस कार्य में पूर्ण सहयोग करने हेतु आग्रह भी किया था। राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधि जिसमें जनता दल यूनाइटेड ,राष्ट्रीय जनता दल, बहुजन समाज पार्टी ,कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया मार्कस क्लीनसिस सेलिब्रेशन, जनता दल यूनाइटेड ,इंडियन नेशनल कांग्रेस ,लोक जनशक्ति पार्टी, राष्ट्रीय लोक क्षमता पार्टी ,नेशनल पीपुल्स पार्टी आदि शामिलथे। उपरोक्त के आलोक में वैशाली जिले में 30 सितंबर 2025 को निर्वाचन सूची के विशेष गहन‌ पुनरीक्षण 2025 अंतर्गत निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन सूची का अंतिम प्रकाशन सेवा मतदाता सहित सभी विनिर्दिष्ट स्थलों पर किया गया है। कुल मतदान केंद्रों की संख्या: 3106 है तथा कुल मतदान लोकेशन: 1430 है। अंतिम मतदाता प्रकाशन सूची: 30 .09.2025 ( 01 अगस्त 2025 को मतदाता सूची प्रकाशन के तहत)पोल *123 हाजीपुर में कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 171171 वहीं महिलाओं की संख्या 153452, थर्ड जेंडर 18 कल 324641 थे। *124 लालगंज में कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 174514 वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 156109 थर्ड जेंडर की संख्या 14 तथा कुल मतदाताओं की संख्या 330 637 थी। *125 वैशाली में पुरुष मतदाताओं की कुल संख्या 173377 वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 154311, थर्ड जेंडर 12, कुल मतदाताओं की संख्या 327700 थी। *126 महुआ में पुरुष मतदाताओं की संख्या 14907 वही महिला मतदाताओं की संख्या 13 282 1 थर्ड जेंडर 01 कुल मतदाताओं की संख्या 28 1 895 थी। *127 राजापाकर में कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 143965 महिला मतदाताओं की संख्या वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 128 158 थर्ड जेंडर 08 कुल मतदाताओं की संख्या 272131 थी। *128 राघोपुर में पुरुष मतदाताओं की कुल संख्या 174601 वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 155093 थर्ड जेंडर 08 एवं कुल मतदाताओं की संख्या 329702 थी। *129 महनार में पुरुष मतदाताओं की कुल संख्या 15426 3 वही महिला मतदाताओं की संख्या 136 98 2 थर्ड जेंडर 12, कुल मतदाताओं की संख्या 29 1257 थी। *130 पातेपुर में कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 153 174 वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 137147 थर्ड जेंडर 08 तथा कुल मतदाताओं की संख्या 29 0329 थी। इस प्रकार 18 2025 को प्रकाशित मतदाता सूची के अनुरूप कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 12 94138। महिला मतदाताओं कीएमएम कुल संख्या 1154 073 , थर्ड जेंडर की कुल संख्या 81 तथा कुल मतदाताओं की संख्या 24 48 292 थी। 30 सितंबर 2025 को निर्वाचन सूची के अंतिम प्रकाशन के अनुरूप: *125 हाजीपुर में पुरुष मतदाताओं की कुल संख्या 176058 है। वहीं महिला मतदाता की संख्या 157 839 है, थर्ड जेंडर की संख्या 17, कुल मतदाता की संख्या -333 914 । *124 लालगंज पुरुष मतदाता की कुल संख्या 180029 वहीं महिलाओं की कुल संख्या 16 1 957 , थर्ड जेंडर की संख्या 13 व कुल मतदाता की संख्या -34 1 999। *125 वैशाली , पुरुष मतदाता की कुल संख्या 177 807, वही महिलाओं की कुल संख्या 15 8 455, थर्ड जेंडर 9, तथा कुल मतदाताओं की संख्या 336 271 है।
*126 महुआ पुरुष मतदाताओं की कुल संख्या 15 4480 वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 14 0400, थर्ड जेंडर की संख्या 01 एवं कुल मतदाताओं की संख्या 294 881 है।
*127 राजापाकर पुरुष मतदाताओं की कुल संख्या 147 297 वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 13 2684, थर्ड जेंडर 08 तथा कुल मतदाताओं की संख्या 279989 है।
*128 राघोपुर पुरुष मतदाताओं की कुल संख्या 18 1838 वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 16 0 803,थर्ड जेंडर 08, कुल मतदाताओं की संख्या 3 42649 है। *129 महनार कल पुरुष मतदाताओं की संख्या 158 52 4 वही महिलाओं की कुल संख्या 141302 थर्ड जेंडर 10 तथा कुल मतदाताओं की संख्या 299 836 है। *130 पातेपुर 1 पुरुष मतदाताओं की कुल संख्या 157 17 5 वही महिलाओं की कुल संख्या 14 193 5 थर्ड जेंडर 0 तथा कुल मतदाताओं की संख्या 299 110 है। इस प्रकार 30 9.2025 को निर्वाचन सूची का अंतिम प्रकाशन के तहत कुल
पुरुष मतदाता 133 3 208, महिला मतदाता 119 5375 थर्ड जेंडर। 66 कुल मतदाता 25 286 4 9है। इसी क्रम में सेवा मतदाता का अंतिम प्रकाशन उपरांत सेवा निर्वाचकों की कुल संख्या निम्नलिखित है। कुल पुरुष मतदाता 5937। कुल महिला मतदाता 323 । कुल मिलाकर। 6260 । निर्वाचन सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण दिनांक (24 .06.2025 से 29 .09 .2025) के अवधि में प्रपत्र 6 के माध्यम से प्राप्त दावा के निष्पादन के उपरांत कुल – 89299 पुरुष। – 4297 8 महिला – 46321 । नई निर्वाचकों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया है,जिसमें 41000 से अधिक महिलाओं का नाम जोड़ा गया है इस हेतु जिला पदाधिकारी वैशाली द्वारा विशेष हाउस टू हाउस कैंपेन चलाकर महिलाओं को इस हेतु जागरूक किया गया है इस हेतु आशा जीविका आंगनबाड़ी सेविका सहायिका व विकास मित्रों को शामिल किया गया था। इस कारण अंतिम मतदाता प्रशासन के बाद लिंगानुपात में 5 पॉइंट की बढ़ोतरी हुई है पूर्व में यह 892 था वर्तमान में 897 हो गया है।बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ,वैशाली -सह -उप विकास आयुक्त ,वैशाली, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, राघोपुर -सह-अनुमंडल पदाधिकारी, हाजीपुर ,निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ,महुआ- सह- अनुमंडल पदाधिकारी, महुआ, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ,महनार – सह- अनुमंडल पदाधिकारी ,महनार , निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, लालगंज- सह-भूमि सुधार उपसमाहर्ता, हाजीपुर, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ,पातेपुर -सह- भूमि सुधार उपसमाहर्ता महनार, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी , राजापाकर -सह- भूमि सुधार उपसमाहर्ता ,महुआ उप निर्वाचन पदाधिकारी , वैशाली,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आदिउपस्थित थे। इन

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel id does not exist.


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000