सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक में उपस्थित दर्शकों को ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने किया संबोधित

सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक में उपस्थित दर्शकों को ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने किया संबोधित

मतदाताओं की मिलेगी हर सुविधा मतदान केंद्रों पर, 11 नवंबर को अवश्य करें मतदान – डॉ नवल किशोर चौधरी, डीएम

ANA/Arvind Verma

भागलपुर। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के अंतर्गत भागलपुर में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने एवं मतदाता प्रतिशत बढ़ाने को लेकर ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के नेतृत्व में ज़िला प्रशासन काफी सजग है। इसी को लेकर सैनडिस कंपाउंड के ओपन थिएटर में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित दर्शकों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि इस बार भागलपुर की मतदाता बढ़ चढ़ कर अपने मताधिकार का प्रयोग करेगी। उन्होंने कहा 11 नवंबर 2025 को सुबह 7:00 से शाम के 6:00 तक मतदान होगा। उन्होंने भागलपुर के सभी मतदाता से आग्रह किया कि वह 11 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा मतदान करने में ज्यादा वक्त नहीं लगता है। बूथ पर सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं, वहां पेयजल, शौचालय, रैम्प, बिजली के अलावा मतदाता की सहायता के लिए आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका एवं आशा कार्यकर्ता है। ताकि मतदाताओं को कोई असुविधा न हो सके। पुरुष और महिला मतदाता के लिए अलग-अलग लाइन की व्यवस्था है, दिव्यांगजनों एवं बुजुर्ग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा है। जिन्हें कोई दिक्कत है उन्हें भी सुविधा मुहैया करायी जाएगी। इसलिए उन्होंने तमाम मतदाताओं से आग्रह किया कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें। 1 मिनट, एक उंगली और 5 साल निश्चित रहें। उन्होंने वहां उपस्थित दर्शकों एवं युवाओं से 11 नवंबर को स्वयं मतदान करने तथा अपने पड़ोसियों एवं स्वजनों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, नगर आयुक्त शुभम कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया ऋतुराज प्रताप सिंह, सहायक समाहर्ता जतिन कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा, स्वीप के नोडल पदाधिकारी सह डायरेक्टर एनईपी अमर कुमार मिश्रा, डायरेक्टर डीआरडीए दुर्गा शंकर, होमगार्ड के जिला समादेष्टा एवं जिले के अन्य पदाधिकारी गण तथा लगभग ढाई हजार दर्शक गण उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel id does not exist.


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000