अप्रैल तक रिक्त पदों पर शिक्षक /शिक्षिकाओं की होगी बहाली – राजेश कुमार, प्राचार्य
अप्रैल तक रिक्त पदों पर शिक्षक /शिक्षिकाओं की होगी बहाली – राजेश कुमार, प्राचार्य
12 वीं व 10 वीं की परीक्षा में 274 शामिल, अनुपस्थित हैं – 5
ANA/SONU VERMA
खगड़िया। भारत सरकार के केन्द्रीय विद्यालय संगठन, नई दिल्ली द्वारा संचालित केन्द्रीय विद्यालय की संख्या पूरे देश में एक हजार एक सौ निन्यानवे है, जिनमें आगामी अप्रैल महीने तक शिक्षकों के सभी रिक्त पदों पर कुल 8839 बहाली होगी। उक्त बातें, जिला मुख्यालय स्थित केन्द्रीय विद्यालय के नव पदस्थापित प्राचार्य राजेश कुमार ने एक विशेष भेंट में मीडिया से कही।

पूछने पर उन्होंने कहा मेरी नियुक्ति प्राचार्य के पद पर विगत 11 जुलाई 2017 को हुई थी। प्राचार्य के पद पर पहली पोस्टिंग केन्द्रीय विद्यालय, आसनसोल (प.बंगाल) हुई, खगड़िया में मेरी दूसरी पोस्टिंग है। उन्होंने यह भी कहा केन्द्रीय विद्यालय, खगड़िया में शिक्षक – शिक्षिकाओं के स्वीकृत पद हैं – 40 मगर अभी 31 ही पदस्थापित हैं। बावजूद इसके कांट्रेक्ट पर बहाल शिक्षक -शिक्षिकाओं से सहयोग लेकर बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जा रही है। समय-समय पर विद्यालय के पदेन अध्यक्ष जिला पदाधिकारी अनिरुद्ध कुमार, आई.ए.एस के दिशा-निर्देश का पालन भी किया जा रहा है। ज्ञात हो, विगत 21 फरवरी से बारहवीं तथा 02 मार्च से दसवीं की सीबीएसई की परीक्षा केन्द्रीय विद्यालय, खगड़िया में हो रही है, जो आगामी 02 अप्रैल तक चलेगी।
आगे प्राचार्य राजेश कुमार ने मीडिया से कहा इस विद्यालय में डीएवी, महेशखूंट, एस एल डी ए वी. खगड़िया तथा प्राइवेट छात्र-छात्राओं का परीक्षा केन्द्र है, जहां कुल 274 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं । मात्र पांच परीक्षार्थी अनुपस्थित हैं। परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो रहा है ।