18 और 21 जनवरी को होगी दरोगा बहाली परीक्षा 10 केंद्रों पर, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, धारा 163 लागू

Listen to this article

18 और 21 जनवरी को होगी दरोगा बहाली परीक्षा 10 केंद्रों पर, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, धारा 163 लागू

डिजिटल पहरेदारी में होगी प्रथम और द्वितीय पाली में परीक्षा

ANA/Arvind Verma

खगड़िया। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) द्वारा आयोजित पुलिस अवर निरीक्षक (SI) भर्ती की प्रारंभिक लिखित परीक्षा को लेकर खगड़िया जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। आगामी 18 और 21 जनवरी 2026 को जिले के 10 केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा का ऐसा ‘चक्रव्यूह’ रचा है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा। विज्ञापन संख्या 05/2025 के तहत होने वाली यह परीक्षा दो तिथियों में, दो-दो पालियों में आयोजित होगी।प्रथम पाली: सुबह 10:00 से 12:00 बजे तक (रिपोर्टिंग: 08:30 AM) द्वितीय पाली: दोपहर 02:30 से 04:30 बजे तक (रिपोर्टिंग: 01:00 PM) चेतावनी: परीक्षा शुरू होने के ठीक 30 मिनट पहले केंद्र के गेट बंद कर दिए जाएंगे। विलंब से आने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी कीमत पर प्रवेश नहीं मिलेगा। डिजिटल पहरेदारी और कड़े नियम नकल रोकने के लिए प्रशासन ने तकनीक का सहारा लिया है। सभी 10 केंद्रों पर निम्नलिखित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं: फुल प्रूफ चेकिंग: बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट, फोटोग्राफी और जैमर की व्यवस्था। निगरानी: सीसीटीवी सर्विलांस और वीडियोग्राफी के साथ जिला स्तर पर ‘कंट्रोल रूम’ से लाइव मॉनिटरिंग। बैन: मोबाइल, स्मार्ट वॉच या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के साथ प्रवेश वर्जित है। अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जरूरी दस्तावेज: केवल ई-प्रवेश पत्र और एक वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड/वोटर आईडी) के साथ ही एंट्री मिलेगी। परीक्षा का स्वरूप: 2 घंटे की अवधि में सामान्य अध्ययन और समसामयिक मुद्दों से जुड़े 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। कानूनी कार्रवाई: यदि कोई अभ्यर्थी नकल करते या दूसरे की जगह परीक्षा (Impression) देते पकड़ा गया, तो उम्मीदवारी रद्द करने के साथ-साथ जेल की हवा भी खानी पड़ेगी। चप्पे-चप्पे पर रहेगी फोर्स सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में धारा 163 (निषेधाज्ञा) लागू कर दी गई है। प्रत्येक केंद्र पर स्टैटिक दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी और उड़नदस्ता (Flying Squad) की तैनाती की गई है। महिला अभ्यर्थियों की जांच के लिए पर्याप्त महिला पुलिस बल भी तैनात रहेंगे। जिला प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे निर्धारित समय से पूर्व केंद्र पर पहुंचें।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel id does not exist.


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

बिहार में नीतीश कुमार के बाद मुख्य मंत्री कौन हो सकते हैं ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000