हास्य-व्यंग्य की गंगा में डुबकी लगाते रहे फरकियावासी दोपहर से रात तक

Listen to this article
  • डी एम को मिली महामूर्खाधिराज की उपाधि

हास्य-व्यंग्य की गंगा में डुबकी लगाते रहे फरकियावासी दोपहर से रात तक

ANA/SONU VERMA

खगड़िया। सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा करने व सांस्कृतिक सद्भाव बनाये रखने के उद्देश्य से बिहार नगर ग्राम कल्याण परिषद के तत्वावधान में आयोजित 43 वें फरकिया स्टेट महामूर्ख सम्मेलन में महामूर्खों की संख्या में इस साल अपार वृद्धि हुई। अप्रत्याशित भीड़ को नगर थाना के पुलिस कर्मियों द्वारा नियंत्रित करने से दो सत्रों में दोपहर से साढ़े नौ बजे रात्रि तक चले रंगारंग व मनमोहक कार्यक्रम में शांति व्यवस्था बनी रही। मनचले युवकों की एक नहीं चली। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की सक्रियता से एक भी मूर्ख लीक से हटकर मूर्खता का परिचय नहीं दे सके। आयोजन समिति के अध्यक्ष द्वारा पूर्व में की गई घोषणा – चुनाव आदर्श आचार संहिता का हर हाल में उल्लंघन नहीं हो , इसका ख्याल सबों ने रखा। जिला पदाधिकारी अनिरुद्ध कुमार, आई.ए.एस अपरिहार्य कारणों से सम्मेलन स्थल पर नहीं पहुंच सके बावजूद इसके आयोजन समिति द्वारा सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित कर डी एम अनिरुद्ध कुमार को इस वर्ष का सर्वश्रेष्ठ महामूर्खाधिराज की उपाधि से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गई।

उद्घाटन करते हुए प्रद्युम्न कुमार, डॉ अरविन्द वर्मा, अरूण वर्मा, सुरेश पोद्दार, चम्पा राय तथा कैलाश झा किंकर व अन्य
सामूहिक नृत्य प्रस्तुत करती बालिकाएं
प्रमुख कलाकारों के संग डॉ अरविन्द वर्मा , अरूण वर्मा व अन्य

अन्य पदाधिकारियों, समाजसेवियों, कलाकारों, कवियों, पत्रकारों, व्यवसायियों, अधिवक्ताओं, डॉक्टरों, इंजीनियरों, प्रोफेसरों, शिक्षाविदों तथा प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों को भी महामूर्खों की विभिन्न उपाधियों से विभूषित किया गया। महामूर्खों के इस सम्मेलन जैसे मेले में संजीदे मुद्दों पर तीखे व्यंग से भी लोग ओत-प्रोत होते रहे। कुछ लोगों को अपनी दांतों तले उंगलियां भी दबाते देखे गये।सम्मेलन में हास्य-व्यंग्य की प्रस्तुतियों को खूब सराहा गया। बीच-बीच में आयोजन समिति के अध्यक्ष व मंच संचालक डॉ अरविन्द कुमार वर्मा ठहाकों और चुटीले व्यंग वाणों से माहौल को रोचक बनाते हुए सद्भावना का संदेश भी देते रहे। बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।

सम्बोधित करते आयोजन समिति के अध्यक्ष व मंच संचालक डॉ अरविन्द कुमार वर्मा
भोजपुरी गीत गाते प्रसिद्ध गायक पवन सिंह के भाई आरा के पुरूषोत्तम सिंह व सिंहासन पर विराजमान डॉ अरविन्द वर्मा तथा प्रद्युम्न कुमार
हास्य-व्यंग्य कविता पाठ करते कैलाश झा किंकर व अन्य
स्ट्रीम ऐक्शन में डॉ अरविन्द वर्मा तथा बाल कलाकार आकाश शर्मा
सिंहासन पर संस्थापक व संयोजक अरूण कुमार वर्मा व बाल कलाकार केन्द्रीय विद्यालय के छात्र राजा रंजन

कवियों व लोक गायकों में प्रमुख थे – कैलाश झा किंकर, रोसड़ा के अवधेश्वर प्रसाद सिंह, महिला कालेज के प्रोफेसर चंद्रिका प्रसाद सिंह विभाकर , मानसी के दीनानाथ, चम्पा राय, डॉ अरविन्द वर्मा, अरूण कुमार, सुखनंदन पासवान, सूर्य कुमार पासवान, अवधेश कुमार आशुतोष, विभा माधवी आदि। प्रख्यात गायक पवन सिंह के भाई आरा के पुरूषोत्तम सिंह के भोजपुरी गीत पर श्रोता झूम उठे।  संस्थापक व संयोजक अरूण कुमार वर्मा ने महामूर्ख सम्मेलन के सफरनामा के साथ मूर्खों की भाषा में उटपटांग भाषण पढ़ कर सुनाया तो लोगों के पेट में बल पड़ गये। कार्यक्रम को यादगार पल बनाया – डैनजर डांस कंपनी के पायल की देश भक्ति गीत, सिम्मी, आकाश शर्मा (तत्कालीन डी एम दीपक कुमार सिंह द्वारा महामूर्ख सम्मेलन में पुरस्कृत ), विनोद जायसवाल, हुसैन अकरम , माइकल डांस एकेडमी के रॉकी, श्याम, रक्षा कुमारी, साहिल तथा हिमालय द्वारा प्रस्तुत नृत्य व रिकार्डिंग डांस लोगों को हैरत में डाल दिया।

सिंहासन पर विराजमान डॉ अरविन्द वर्मा, प्रमोद केडिया तथा प्रद्युम्न कुमार
प्रसन्न चित मुद्रा में आयोजक व कलाकार

बांसुरी वादक प्रकाश चौरसिया की बांसुरी पर धुन सुन कर युवा दर्शक नाच उठे। इसकी लोगों ने मुक्त-कंठ से सराहना की। स्वागताध्यक्ष सुरेश पोद्दार ने सभी महामूर्खों तथा कलाकारों का स्वागत किया। ताबे पर रखे भोथे हंसिया से लाल फीता को प्रद्युम्न कुमार, डॉ अरविन्द वर्मा, अरूण कुमार वर्मा, चम्पा राय, सुरेश पोद्दार, कैलाश झा किंकर, प्रमोद केडिया ने एक साथ काट कर विधिवत उद्घाटन किया।

बच्चियों को पुरस्कृत करते प्रद्युम्न कुमार

उपस्थित गणमान्य लोगों में मनीष कुमार, विवेक भगत, विक्की भगत, डॉ सुनील गुप्ता, हेल्थ काउंसलर अभिलाष, राजा वर्मा, घनश्याम प्रसाद, गौतम गुप्ता, उमेश यादव, मक्खन साह, प्रेम कुमार यशवंत, नितिन कुमार चुन्नू तथा शास्त्री आदि थे। इस प्रकार इस ऐतिहासिक हास्य-व्यंग्य की गंगा में दोपहर से रात तक फरकिया वासी डुबकी लगाते रहे। मीडिया कर्मी भास्कर ब्यूरो चीफ अनुज कुमार तथा प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ राज किशोर सिंह को आयोजन समिति के निर्णय अनुसार पुरस्कृत करने की घोषणा आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा की गई।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel id does not exist.


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

बिहार में नीतीश कुमार के बाद मुख्य मंत्री कौन हो सकते हैं ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000