13 मांगों के समर्थन में शिक्षकों की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल प्रारंभ

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
Listen to this article

13 मांगों के समर्थन में शिक्षकों की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल प्रारंभ

ANA/Begusarai.

बेगूसराय। अपने पूर्व के निर्धारित कार्यक्रम के तहत बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ, नगर इकाई बेगूसराय के बैनर तले जिला परिषद नियोजन इकाई और शिक्षा विभाग के खिलाफ आज नियोजित शिक्षकों के द्वारा स्थानांतरण सहित कुल 13 मांगों के समर्थन में स्वर्णजयंती पुस्तकालय के सामने महात्मा गाँधी की प्रतिमा के समक्ष अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल प्रारम्भ किया गया। भूख हड़ताल पर बैठनेवालों में अयोध्या उच्च विद्यालय (ज्ञान भारती) के शिक्षक सह BSTA के नगर सचिव रणधीर कुमार, जयमंगला उच्च विद्यालय, मंझौल की शिक्षिका तथा संघ की राज्य पार्षद वेणुजा कुमारी, राजेश्वरी उच्च विद्यालय चेरियाबरियारपुर के शिक्षक अनिल कुमार चौधरी तथा उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, चकहमीद नदैेल बखरी के शिक्षक राजीव कुमार शामिल हैं।


इससे पूर्व इनलोगों को भूख हड़ताल पर बैठने से पूर्व इन हड़तालियों को BP स्कूल की पूर्व प्रधानाध्यापिका सह नेत्री डॉ चंद्रपुनिता कुमारी, समाजसेवी सह सेवानिवृत्त शिक्षक डॉ भगवान प्रसाद सिंह, नगर निगम के उप महापौर राजीव रंजन, पूर्व संयुक्त सचिव सह शिक्षक नेता अमरनाथ सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक रामानंद राय ने इनलोगों को आंदोलन स्थल पर माला पहनाकर भूख हड़ताल पर बैठाया तथा धैर्य के साथ अपनी मांगों के लिए तब तक डटे रहने का हौसला बढ़ाया जब तक मांगे पूरी नही हो जाती है।


कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण गाकर शिक्षक जटाशंकर झा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शिक्षक नेत्री डॉ चंद्रपुनिता कुमारी ने कहा कि आज जिला परिषद और शिक्षा विभाग बिचौलियों की गिरफ्त में है, समाज में शिक्षा की अलख जगाने वाले शिक्षक आज भूख हड़ताल पर बैठने को विवश हैं यह जिले के लिए दुर्भाग्यपूर्ण हैं जिला प्रसाशन अविलंब इन शिक्षकों की मांगों को पूरा करें। शिक्षक नेता सह समाजसेवी डॉ भगवान प्रसाद सिंह ने कहा कि शिक्षक समाज में पूज्यनीय हैं इनका कार्य पढ़ाना है न कि धरना पर बैठना लेकिन आज विभाग और संघीय पदाधिकारियों की उदासीनता के कारण आज ये भूख हड़ताल पर बैठने को विवश हैं यह चिंतनीय और निंदनीय है,शिक्षकों की इन जायज मांगों को जिला प्रशासन अविलंब पूरा करें।


उप महापौर राजीव रंजन ने कहा कि बेगूसराय में शिक्षा विभाग का इतिहास ही खराब रहा है यहाँ जो भी जिला शिक्षा पदाधिकारी आते वे बिचौलियों के हाथों की कठपुतली बनकर शिक्षकों को परेशान करना और उनका दोहन करने का कार्य करते हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है। नगर निगम ने आगे बढ़कर विभाग के नियमानुसार +2 शिक्षकों का स्थानांतरण किया है माध्यमिक शिक्षकों का भी जल्द ही किया जाएगा फिर क्या कारण है जो जिला परिषद में स्थानांतरण लंबित है।

शिक्षक नेता सह पूर्व संयुक्त सचिव अमरनाथ सिंह तथा सेवानिवृत्त शिक्षक रामानंद राय ने कहा कि शिक्षक अपने घर से दूर सैकड़ों किलोमीटर स्कूल जाने को विवश हैं जबकि उनके घर के पास के विद्यालयों में पद रिक्त हैं,दूर जाने के कारण खासकर महिलाओं को विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ता है वे आर्थिक, मानसिक रूप से पीड़ित हैं और जिला संघ मौन हैं।इससे शिक्षा की गुणवत्ता भी प्रभावित हो रही है। TPSS के राज्य संयोजक राजू कुमार ने अपने संगठन की और से इस आंदोलन को अपने संगठन का समर्थन देते हुए कहा कि बिहार की सरकार तथा यहाँ की शिक्षा व्यवस्था तथा प्रशासन पंगु हो चुकी है जिसे आंदोलन के द्वारा ही ठीक किया जा सकता है, इसी परिपेक्ष्य में समय की मांग के अनुसार राज्य के 23 शिक्षक समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर राज्यस्तरीय समन्वय समिति का गठन किया है जिसके बैनर तले आंदोलन छेड़ा गया है । शिक्षा विभाग आपलोगों की मांगें अगर जल्द पूरा नही करती है तो हमलोग कार्यालय को आपके साथ घेरने का भी कार्य करेंगे।

इस अवसर पर नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य उपाध्यक्ष शिक्षक नेता नवीन कुमार नवीन ने कहा कि नियोजित शिक्षकों की नियमावली के तहत विधानपरिषद निवेदन समिति के आग्रह पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने राज्य के नियोजित शिक्षकों का स्थानांतरण 8 अगस्त तक करने का आदेश दिया है लेकिन बेगूसराय में शिक्षा विभाग तथा जिला परिषद के बिचौलियों के द्वारा इसे बाधित कर वरीय पदाधिकारियों के आदेश की अवहेलना कर रही है। इस स्थानांतरण को कुछ जिले के तथाकथित नेता राजनीतिक रंग दे रहे हैं जो निंदनीय है।उन्होंने इस आंदोलन को अपने संगठन का भरपूर समर्थन देने की बात कही।

शिक्षिका अर्चना कुमारी तथा लक्ष्मी कुमारी ने कहा कि वैसे विद्यालय जहां कोड आवंटन के पश्चात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक में नामांकन किया जा रहा है वहां विषय के आलोक में जिला परिषद में आवेदित शिक्षकों का स्वैच्छिक स्थानांतरण किया जाए। भूख हड़ताल को बखरी अनुमंडल सचिव विजय पोद्दार, शिक्षक विकाश कुमार, ज्योति कुमार, संजीव कुमार, भारत सुमन, प्रमोद कुमार, अमरेंद्र कुमार, अजय कुमार, विजय कुमार, अमित कुमार, सुरेंद्र कुमार, रंभा कुमारी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर शिक्षक रामप्रवेश कुमार, डॉ शिखा कुमारी, विकाश कुमार, स्वाति सुमन, रंजना कुमारी, दिलीप कुमार पासवान, राजकुमार, नितेश किशोर, धर्मेंद्र कुमार सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन LNMU सीनेट सदस्य सह शिक्षक चंदन कुमार तथा मो शाहिद इकबाल ने किया।
भूख हड़ताल की मुख्य मांगे निम्नरूपेण है:-
1:- जिला परिषद नियोजन इकाई, बेगूसराय में 3 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके वैसे शिक्षक जो ऐक्षिक स्थानांतरण के लिये आवेदन दिए हैं उनका स्थानांतरण अविलंब किया जाए।
2:- जिला परिषद के बिचौलिए के रूप में प्रतिनोजन/ बगैर प्रतिनोजन के महत्वपूर्ण फ़ाइल की डील करने वालो को अविलंब जिला परिषद के कार्यों से अलग किया जाए तथा इस बिचौलिए की आय से अधिक संपत्ति की जाँच की जाय।
3:- उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों/ राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों/परियोजना विद्यालयों में जहाँ मैट्रिक/इंटर का कोड मिलने के बाद नामांकन किया जा रहा है वहां विषय के हिसाब से माध्यमिक/ +2 शिक्षकों का स्थानांतरण एवं नियोजन अविलंब किया जाए।
4:- उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों की समय सारणी तथा छुट्टियों का कैलेंडर राजकीयकृत माध्यमिक विद्यालयों के अनुसार की जाय।
5:- जिले के 27 उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय जिनके वेतन का भुगतान RMSA से 6-6 माह पर होता है उनके वेतन का भुगतान जिले के अन्य शिक्षकों के साथ किया
जाय।
6:- बेगूसराय नगर निगम के नियोजित शिक्षकों को अन्य पुराने कर्मियों की तरह TA का भुगतान किया जाय।
7:- उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मिर्जापुर चाँद में अविलंब नवनिर्मित मोडल भवन में माध्यमिक की कक्षा का संचालन किया जाय।
8:- नगर निगम बेगूसराय/ बरौनी औद्योगिक क्षेत्र के वैसे विद्यालय जो इनके 8 किलोमीटर के परिसीमन के दायरे में मौजूद हैं उन्हें बगैर किसी विभागीय पत्र के कम HRA का भुगतान किया जा रहा है। ऐसे विद्यालय के शिक्षकों को नगर निगम के शिक्षकों की भाँति 8% की दर से HRA का भुगतान किया जाए।
9:- नियोजित महिला शिक्षिकाओं को अन्य कर्मियों की भाँति 180 दिन का मातृत्व अवकाश तथा 2 वर्ष का शिशु देखभाल अवकाश दिया जाए।
10:- बेगूसराय जिले के विद्यालयों में कार्यरत लिपिकों का लंबित ACP लाभ तथा अनुसेवकों का प्रमोशन अविलंब किया जाए।
11:- राज्य मानवाधिकार आयोग तथा विभागीय पत्र के आलोक में दीनानाथ परमेश्वरी परियोजना बालिका उच्च विद्यालय,मंझौल के शिक्षक श्री राजीव कुमार को विद्यालय में अविलंब योगदान करवाया जाए।
12:- जिले के B.ed प्रशिक्षित तथा सवैतनिक अवकाश लेकर योग्यता बिस्तार करने वाले शिक्षकों के लंबित वेतन का भुगतान किया जाए।
13:- जिले के सेवानिवृत्त माध्यमिक शिक्षक/ कर्मचारियों का लंबित सेवांत लाभ का भुगतान किया जाए

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel id does not exist.


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129