वैशाली इलेक्ट्रॉनिक अखबार की 33 वीं वर्ष गांठ मनी, 34वें वर्ष में प्रवेश पीत पत्रकारिता से रहें दूर – डॉ अरविन्द वर्मा
वैशाली इलेक्ट्रॉनिक अखबार की 33 वीं वर्ष गांठ मनी, 34वें वर्ष में प्रवेश
पीत पत्रकारिता से रहें दूर – डॉ अरविन्द वर्मा
ANA/S.K.Verma
खगड़िया। देश का चौथा स्तंभ है पत्रकारिता। अभी भी अधिकांश लोगों को विश्वास है पत्रकारों पर। हालांकि देश के अधिकांश पत्रकार देश हित में ही कार्य कर रहे हैं, मगर समाज के कुछ सफेद पोश, भ्रष्ट नेता, जमाखोर व्यापारी, उद्योगपति अपनी स्वार्थ और अपने मनोनुकूल न्यूज प्रकाशित करने के लिए पत्रकारों को दहन दौलत लालच देकर भ्रष्ट और पिछलग्गू तक बना रहे हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में कुछ पत्रकार अपने जमीर को बेचकर उनके झांसे में आ भी गए हैं । आवश्यकता है ऐसे लोगों से सावधान रहने की। उक्त बातें, वैशाली इलेक्ट्रॉनिक हिन्दी साप्ताहिक के 33 वें वर्ष गांठ पर आयोजित समारोह में उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए अखबार के प्रधान सम्पादक डॉ अरविन्द कुमार वर्मा ने कही।आगे उन्होंने कहा आज के युवा पीढ़ी के पत्रकार संघर्षरत हैं, बावजूद इसके सच्चे व ईमानदार कलमगार के रूप में देश की सेवा कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। मैं अपने वसूल के पक्के पत्रकारों को तहे दिल से सैल्यूट करता हूं। डॉ वर्मा ने देश के तमाम पत्रकारों से अपील करते हुए कहा पीत पत्रकारिता से दूर रहें। अखबार की संस्थापक सम्पादक व प्रकाशक इंदु प्रभा ने कहा वर्ष 1986 ईस्वी में 02 अक्टूबर को अखबार के प्रथम अंक का प्रकाशन प्रारम्भ किया गया था। तब से अबतक अनेक बाधाओं का सामना करना पड़ा, अर्थाभाव के कारण प्रकाशन अनियमित भी हुआ मगर कुछ साहसिक व जुझारू पत्रकारों के सहयोग से कारवां बढ़ता गया। हाईटेक के जमाने में लोगों की अभिरुचि का ख्याल रखते हुए वैशाली इलेक्ट्रॉनिक अखबार का अपना न्यूज पोर्टल विगत डेढ़ वर्षों से संचालित किया जा रहा है, जो राज्य ही नहीं पूरे देश में अपना एक अलग छवि बना चुका है।


आगे उन्होंने कहा लोगों की, पाठकों की तथा पत्रकारों की मांग वर्षों से हो रही है कि वैशाली इलेक्ट्रॉनिक को मासिक पत्रिका के रूप में भी प्रकाशित किया जाय, इस पर मैनेजमेंट कमिटी शीघ्र निर्णय लेगी और निकट भविष्य में एतद संबंधी खुशखबरी जरूर मिलेगी। 33 वें वर्ष गांठ पर शुभकामना देने वालों में प्रमुख हैं जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नागेश्वर प्रसाद सिंह, प्रिय वर्त सिंह, ज्ञानचंद भगत, डॉ एच प्रसाद, डॉ वीर प्रकाश जायसवाल, सुनील कुमार, डॉ वन्दना कुमारी, नरेंद्र वर्मा, महेश्वर चौधरी, जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा, ई. प्रमोद जायसवाल, प्रदीप भगत, उदय शंकर साह, अशोक चौधरी, बेला कुमारी, मधु वर्मा, अनिल वर्मा,गौरव वर्मा, सदर अस्पताल के हैल्थ काउन्सलर अभिलाष तथा पुष्प राज आदि।