साढ़े चार लाख परिवार को चार चार मास्क और दो दो साबुन मिलेगा – आलोक रंजन घोष,डी.एम

साढ़े चार लाख परिवार को चार चार मास्क और दो दो साबुन मिलेगा – आलोक रंजन घोष, डी.एम

  • बिहार में खगड़िया टॉप टेन पर पहुंचा, कोरोना पोजिटिव 35 हुआ

  • सब्ज़ी थोक विक्रेता और सब्ज़ी ठेलेवालों की होगी जांच

ANA/S.K.Verma

खगड़िया । जिले में कोरोना से 35 संक्रमित मरीजों में 22 वैसे हैं जो दिल्ली के आजादपुर सब्ज़ी मंडी से ही आए। इसलिए सब्जी मंडी के थोक विक्रेता और ठेले पर वार्ड में घूम घूम कर सब्जी बेचने वाले ठेलेवालों की भी जांच की जाएगी। कोरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों को मनरेगा के तहत काम मिलेगा। जिले के सभी मनरेगा पी ओ को निर्देश दिया गया है कि क्वारेंटिन सेंटर पर ही मजदूरों को जॉब कार्ड मिले। 2294 मजदूरों को जॉब कार्ड दिए गए, जिसमें 800 मजदूरों ने काम करने हेतु आवेदन भी दे दिया है। उक्त बातें, ज़िला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने समाहरणालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से कही। आगे उन्होंने कहा जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों में कोरोना पोजेटिव के कुल 35 मामले अब तक सामने आ गए हैं। जबकि इनमें से दो मामले बेलदौर प्रखंड के तेलिहार और चौथम प्रखंड के श्रीनगर, धमराघाट को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है। जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने प्रेस कांफ्रेंस में आज बताया कि जिले में प्रवासी मजदूरों के लगातार आने से पोजेटिव के मामले बढ़े हैं।

बुधवार तक कोरोना पोजेटिव के पूर्णियां जिला के एक समेत इस जिला के 30 कुल 31 मामले थे लेकिन इस आंकड़े में आज 4 की बढ़ोतरी हुई है। इनमें 2 सूरत और 1 दिल्ली के प्रवासी मजदूर के अलावे एक कॉंट्रेक्ट ट्रेकिंग में मिले हैं। उन्होंने बताया कि बेलदौर और अलौली प्रखंड में सर्वाधिक क्वारेन्टीन सेंटर बनाये गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि तेलिहार गांव के 3 कि मी के दायरे में आने वाली करीब 25 हजार की आबादी जबकि धमराघाट के 3 कि मी के दायरे में आने वाली करीब 9 हजार की आबादी को सील कर दिया गया है जहां होम टू होम आवश्यक सेवाएं लोगों को उपलब्ध कराई जाएंगी। जिलाधिकारी ने बताया कि राहत की बात यह है कि अनिवार्य सेवाओं के वाहन से चोरी छिपे आने वाले अपने गांव/घर नहीं पहुंच सके और उन्हें क्वारेन्टीन सेंटर पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि जिले के कुल 133 कार्यरत क्वारेन्टीन सेंटर में अब तक 20 हजार 45 लोग आ चुके हैं जबकि 10 हजार 827 लोग क्वारेन्टीन से बाहर हो अपने घर जा चुके हैं। बिहार में खगड़िया टॉप टेन पर पहुंच गया है। उन्होंने यह भी कहा क्वारेंटीन कैंप में रह रहे मजदूरों से आधार कार्ड नंबर,बैंक खाता नंबर व अन्य डिटेल्स लिए जा रहे हैं, जिसे 14 दिन कैंप, 7 दिन के होम क्वेयरंटाइन करने के बाद 500 रुपए तथा अगर ट्रेन में टिकट लेकर आए हैं तो टिकट की राशि सहित उनके खाते में दे दी जाएगी। सैंपलिंग विकेंद्रित कर दिया गया है।अब ब्लॉक में ही सैंपलिंग की प्रक्रिया कराई जाएगी। सभी पॉजिटिव मरीज संसारपुर में रह रहे हैं,जहां की क्षमता 90 बेड की है। संक्रमितों की संख्या बढ़ने वाली है,इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है।

आगे उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने बताया कि दाल का उठाव हो चुका है और इस महीने के खाद्यान्न के साथ राशन कार्ड धारियों को प्रति परिवार एक कि.ग्राम दाल भी मिलेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में पूर्व में रद्द किए गए करीब 43 हजार कार्ड धारियों में करीब 31 हजार लोगों को पुनः स्वीकृति योग्य मानते हुए राशन कार्ड उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जा रही है। आगे जानकारी दी गई कि खगड़िया में आज पंजाब(चंडीगढ़) से आ रही ट्रेन से करीब 600 लोग खगड़िया जंक्सन पर उतरेंगे जिन्हें आवश्यक जांच के बाद उन्हें स्टेशन से ही उन्हें उनके गृह जिला के लिए भेज दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि अब खगड़िया के थोक/खुदरा सब्जी विक्रेताओं के सर्वे कर उनके सेम्पल जांच के लिए भेजे जाएंगे। क्योंकि पोजेटिव पाए जाने वाले अधिकांश मामले दिल्ली से आये आजादपुर सब्जी मंडी से जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि सरकार अब कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए प्रत्येक परिवार को 4 मास्क और 2 साबुन उपलब्ध कराने जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि क्वारेन्टीन सेंटर पर रह रहे बच्चे, महिलाएं, वृद्धजन और गर्भवती महिलाओं के सेम्पलिंग की जांच कर निगेटिव पाए जाने पर उन्हें होम क्वारेन्टीन में रहने की इजाजत दी जायेगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel id does not exist.


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000