अगली पीढ़ी के लिए प्रदूषण मुक्त देश बनाएं – अनिल कुमार, पी एम जी
अगली पीढ़ी के लिए प्रदूषण मुक्त देश बनाएं – अनिल कुमार, पी एम जी
प्रकृति पूजा दिवस पर सूबे के डाकघर परिसर में लगे हजारों पौधे
ANA/S.K.Verma
खगड़िया। बिहार पूर्वी क्षेत्र के पोस्टमास्टर जेनरल अनिल कुमार के आह्वान पर प्रकृति पूजा दिवस के अवसर पर 30 एवं 31 अगस्त को सूबे के प्रायः सभी डाकघर परिसर में क्षमतानुसार पांच से दस पौधे लगाए गए। इस प्रकार कुल मिलाकर हजारों हजार पौधे लगे। उक्त जानकारी देते हुए पोस्टल सोसाइटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने मीडिया से कहा जब से पीएमजी के पद पर अनिल कुमार पदासीन हुए हैं तब से डाक विभाग के राजस्व में उत्तरोत्तर वृद्धि हुई है। हमेशा आग नागरिकों के हित का ख्याल रख कर डाक कर्मियों से सेवाएं ली जा रही है। कोरोनाकाल में भी डाक उपभोक्ताओं को घर बैठे सेवाएं पोस्टमैन के माध्यम से दी जा रही है।


पीएमजी के निर्देशों का डाककर्मी अक्षरशः पालन कर रहे हैं, जिसका सीधा लाभ आम लोगों को मिल रहा है। दूसरी तरफ पीएमजी अनिल कुमार ने कहा अगली पीढ़ी के भविष्य हेतु प्रदूषण मुक्त देश बनाए। इसके लिए हर डाक कर्मी घर घर पौधे लगाने का अथक प्रयास करें और पौधारोपण के लिए लोगों को भी प्रेरित करें। आगे उन्होंने कहा हरित वसुंधरा के सपनों को साकार करने में अपने हिस्से का योगदान अवश्य करें और पौधा लगाते रहें। उन्होंने यह भी कहा एल ई डी बल्ब और सौर ऊर्जा का उपयोग कर पर्यावरण की रक्षा सुनिश्चित करें। डॉ वर्मा ने कहा इस प्रकार प्रकृति पूजा दिवस पूर्ण रूपेण सफल रहा। खगड़िया पूर्वी क्षेत्र के सहायक डाक अधीक्षक आशुतोष कुमार की सक्रियता से इनके अधीनस्थ डाक कर्मियों ने पौधारोपण में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।