मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु तीन दिवसीय विशेष शिविर शुरू
मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु तीन दिवसीय विशेष शिविर शुरू
जागरूक युवा, सशक्त लोकतंत्र की नींव – आलोक रंजन, डी.एम
ANA/Indu Prabha
खगड़िया। जिले में युवाओं के मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु तीन दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ जिला निर्वाचन पदाधिकारी आलोक रंजन घोष द्वारा किया गया। यह विशेष शिविर जिला निबंधन व परामर्श केंद्र, खगड़िया में 10 सितंबर से 12 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि युवा देश का भविष्य है। जागरूक युवा हर सशक्त लोकतंत्र की नींव है। इसलिए आवश्यक है कि वैसे हर युवा जो 18 वर्ष या उससे उपर है यदि उनका नाम मतदाता सूची में नही है तो फॉर्म 6 के माध्यम से आवेदन कर सकते है। nvsp पोर्टल के द्वारा भी पंजीकरण हेतु आवेदन किया जा सकता है।साथ ही किसी प्रकार की जानकारी 1950 पर कॉल कर प्राप्त की जा सकती है। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित डी पी ओ (आई सी डी एस) द्वारा जिले चल रहे पोषण माह के अंतर्गत युवाओं में पोषण की महत्ता को बताया गया । जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष द्वारा इस अवसर पर उपस्थित युवाओं व अन्य लोगो को मतदान करने व सुरक्षित पोषाहार संबंधी शपथ भी दिलाई गई। स्वीप कोषांग द्वारा लगातार जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आई सी डी एस व जीविका के सहयोग से व्यापक रूप से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।साथ ही जिले के अहर्ता प्राप्त 18 वर्ष व उससे ऊपर की आयु के सभी नागरिक का शत प्रतिशत नाम मतदाता सूची में हो इसके लिए विशेष अभियान जिले में चलाया जा रहा है। जिले में सभी कर्मियों को दिए जाने वाले पहले चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम समाप्त हो चुका है। मतदाता जारूकता रथ के साथ सम्बद्ध मास्टर ट्रेनर जिले के विभिन्न प्रखंडो में जा कर लगातार आम लोगों को ई वी एम/वी वी पी ए टी से परिचित करा रहे हैं। इसके लिए लगातार प्रशिक्षण व प्रचार प्रसार कार्यक्रम चलाया जा रहा है।