वायदा किया तो निभाया, मुकरी नहीं, समस्याओं का हल किया – पूनम देवी यादव, विधायक

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
Listen to this article

वायदा किया तो निभाया,मुकरी नहीं, समस्याओं का हल किया – पूनम देवी यादव, विधायक

सड़कों के उद्घाटन समारोह में विधायक ने किया संबोधन

SNA/S.K.Verma

खगड़िया। होमगार्ड ऑफिस, खगड़िया से चन्द्रनगर रांको आर इ ओ पथ 1 करोड़ 17 लाख 26 हजार की लागत से दो किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य तथा 69 लाख 44 हजार की लागत से गौड़ाशक्ति आर इ ओ पथ से चातर रेलवे रिटायर्ड बांध काली स्थान तक 2.100 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ सदर विधायक पूनम देवी यादव ने शिलापट्ट का लोकार्पण व नारियल फोड़ कर किया। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सदर विधायक पूनम देवी यादव ने कहा कि यह दोनों सड़क महत्वपूर्ण है जिस होकर हजारों लोगों का आवाजाही होते रहता है ।लेकिन पथ जर्जर होने के कारण आमजनों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा, जो अब सड़क निर्माण होने से आवागमन में हो रही कठिनाई दूर हो जाएगी। उन्होंने कहा हमने खगड़िया विधान सभा क्षेत्र के चप्पे-चप्पे में सड़क, पुल पुलिया, शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल, बिजली, सामुदायिक भवन आदि वायदे के मुताबिक सर्वांगीण विकास किया।बाढ़-सुखाड़, ठंढ़, आगजनी, सड़क व नाव दुर्घटना जैसे आपदा-विपदा की घड़ी में सेवा सहायता के लिए तत्पर रहे हैं।आवास पर आये लोगों का पहले हम सम्मान फिर उनका काम करते हैं।पूर्व विधायक रणवीर यादव का जो सम्मान व सेवा करने का उत्कृष्ट इतिहास रहा है उसे हम और हमारे परिवार बेखूबी निभा रहे हैं। वहीं हमारी सरकार के मुखिया नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के पायदान पर प्रतिष्ठापित हुआ है।बिहारियों का सम्मान बढ़ा है।महिलायें आत्म निर्भर हो रही हैं।किसानों को आवश्यकता अनुकूल कृषि कार्य के लिए हरेक सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है।मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से गली-नाली सड़क निर्माण हुआ है।यूं कहें तो नीतीश कुमार के नेतृत्व में सूबे के प्रत्येक गांवों-कस्बों की तकदीर व तस्वीर बदली है। सड़क शुभारंभ होते ही ग्रामीण खिल उठे ।ग्रामीणों के बीच उत्साह का जलवा उमर पड़ा।हर व्यक्ति पूनम देवी यादव का जय जयकार करते नहीं थक रहे थे।सबों के जुवान पर पूनम के नाम सा उत्सवी माहौल देखा गया। इस अवसर पर युवा जद यू के प्रदेश उपाध्यक्ष आर्किटेक्ट साम्बवीर यादव, समाज शास्त्री सत्येयूवीर यादव, आजाद पासवान, पंसस प्रतिनिधि मनोज कुमार तांती, मुखिया प्रतिनिधि कारेलाल यादव,सरपंच प्रतिनिधि सत्यनारायण यादव,जवाहर कुमार, चन्द्र कांत वर्मा, नरेश वर्मा, उप मुखिया विपीन सहनी, धर्मेन्द्र यादव, राजेश गांधी, नवीन साह,रंजन ठाकुर, डा रामबली परवाना, वार्ड सदस्य राजकुमारी देवी, पूनम देवी, पूर्व सरपंच राजीव राय,शालीग्राम राय,राजेश सिंह, पवन तिवारी, संदीप साह,मुकेश वर्मा, वालेश्वर शर्मा, राजीव कुमार यादव, सुधीर सिंह, कुन्दन कुमार यादव एवं आर्यन आदि दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

[Total_Soft_Poll id=”15″]

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel id does not exist.


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129