दरभंगा शिक्षक विधानपरिषद निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में डॉ मदन मोहन झा लगातार दूसरी बार जीते

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
Listen to this article

दरभंगा शिक्षक विधानपरिषद निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में डॉ मदन मोहन झा लगातार दूसरी बार जीते

डॉ मदन मोहन झा की जीत नियोजित शिक्षकों के संघर्ष की जीत -दिवाकर सिंह

ANA/Ajay jaiswal

बेगुसराय। दरभंगा शिक्षक विधानपरिषद निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के पश्चात विगत 12 नवम्बर को देर रात तक सी एम आर्ट्स कॉलेज,दरभंगा मतगणना केंद्र पर हुए गिनती में निवर्तमान विधानपार्षद सह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने भाजपा समर्थित उम्मीदवार सुरेश प्रसाद राय को द्वितीय वोटो की वरीयता के गिनती में 2094 वोट से हराकर उच्च सदन पहुंच गए हैं। प्रथम वरीयता के मतों की गिनती में जहां डॉ मदन मोहन झा को 3349 वोट मिले वहीं सुरेश प्रसाद राय को मात्र 2493 वोट प्राप्त हुए तीसरे स्थान पर रामदेव राय को 2170 वोट से संतोष करना पड़ा। इस प्रकार प्रथम वरीयता के मत में डॉ मदन मोहन झा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुरेश प्रसाद राय से 856 वोट से आगे थे। प्रथम वरीयता में किसी भी प्रत्याशी को बहुमत नही मिलने के कारण दूसरे वरीयता के मतों की गिनती की गई जिसमें क्रमश नीचे से प्रत्याशी एलिमिनेट होते गए एवं उनके बैलेट में मौजूद द्वितीय वरीयता का मत ऊपर के प्रत्याशियों में जुड़ता चला गया। तीसरे नंबर पर मौजूद रामदेव राय के एलिमिनेट होने के बाद उनके मतों की गिनती में डॉ मदन मोहन झा को द्वितीय वरीयता के 683 जबकि सुरेश राय को मात्र 305 मत प्राप्त हुए। जिसके बाद डॉ मदन मोहन झा के कुल प्रथम एवं द्वितीय मतों को जोड़कर कुल 4251 वोट जबकि सुरेश प्रसाद राय को प्रथम एवं द्वितीय मत जोड़कर कुल 2917 वोट प्राप्त हुए।। जिसके बाद डॉ मदन मोहन झा सुरेश राय से 1334 वोट से आगे हो गए तत्पश्चात अंतिम दौर की गिनती में सुरेश प्रसाद राय को परे प्रथम मत में से डॉ मदन मोहन झा को आए द्वितीय वरीयता के मतों की गिनती की गई जिसमें डॉ मदन मोहन झा को कुल 760 द्वितीय वरीयता के मत प्राप्त हुए उसके बाद डॉ मदन मोहन झा के कुल मतों की संख्या बढ़कर 5011 हो गयी जबकि सुरेश राय के कुल मतों की संख्या 2917 रही इस प्रकार डॉ मदन मोहन झा ने सुरेश प्रसाद राय को 2094 वोटों से हराकर लगातार दूसरी बार उच्च सदन पहुंचने का गौरव प्राप्त किया। ज्ञात हो कि दरभंगा शिक्षक विधानपरिषद के चुनाव में कुल मतदाता 11803 थे जिसमें 78.00 प्रतिशत वोट परे थे कुल परे मतों की संख्या 9268 थी । वोटों को गिनती में कुल-8642 मत वैध एवं 626 मत अवैध या रद्द घोषित किये गए। किसी भी प्रत्याशी को जीत के लिए वैध मतों के 50%+1 वोट की जरूरत थी जो 4222 होता है। डॉ मदन मोहन झा के लगातार दूसरी बार विधानपरिषद के चुनाव में जीत दर्ज करने के उपलक्ष्य में मतगणना केंद्र पर मौजूद बेगूसराय जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के मूल्यांकन परिषद अध्यक्ष दिवाकर सिंह,बेगूसराय अनुमंडल सचिव मिथिलेश झा,नगर सचिव रणधीर कुमार,युवा नियोनित शिक्षक मंच की जिला संयोजिका महिला नेत्री बेनुजा कुमारी,स्काउट गाइड के जिला अध्यक्ष सशिशेखर राय,युवा शिक्षक राजीव कुमार,मो. शाहिद इकबाल,कोंग्रेस नेता अनुपम कुमार अन्नू,अभय सिंह,गोपाल सिंह,NSUI के अभिषेक झा,अंकितकुमार,राजेश कुमार ने डॉ मदन मोहन झा को गुलाल लगा कर एवं माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर मौजूद मूल्यांकन परिषद के अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने कहा कि डॉ झा की जीत राज्य के नियोजित शिक्षकों के संघर्ष की जीत है इससे समान काम समान वेतन की मांग को बल मिलेगा आशा ही नही वरण पूर्ण विश्वास है डॉ मदन मोहन झा सदन में मिथिला सहित राज्य के लाखों नियोजित शिक्षकों, मदरसा,संस्कृत एवं वित्तरहित शिक्षकों की माँग की आवाज बनते हुए उनको उचित सम्मान दिलाने का कार्य करेंगे। नगर सचिव रणधीर कुमार एवं शिक्षिका नेत्री बेनुजा कुमारी ने कहा कि दरभंगा शिक्षक क्षेत्र के सभी चारो जिले में डॉ मदन मोहन झा को सभी कोटि के शिक्षक मतदाताओं का आशीर्वाद मिला है खासकर बेगूसराय के युवा/महिला शिक्षकों ने उन्हें काफी संख्या में प्रथम एवं द्वितीय वरीयता के मत देकर विजयी बनाने में अपना अमुल्य योगदान दिया है इसके लिए जिले के शिक्षक बधाई के पात्र हैं। डॉ मदन मोहन झा की जीत पर बेगूसराय माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिला सचिव सुधाकर राय,सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रामकिंकर सिंह,डॉ चंद्रपुनिता कुमारी,राजेन्द्र नारायण सिंह,श्रीदेव सिंह,दिग्विजय शर्मा,तेघड़ा प्रखंड सचिव विजय चौधरी,भगवानपुर प्रखंड सचिव रामारमन,शिक्षिका कामिनी कुमारी,अर्चना कुमारी,युवा शिक्षक ज्योतिकुमार,राघवेंद्र कुमार,विजय कुमार,उज्ज्वल कुमार,अनिल चौधरी,अमित कुमार,ब्रजेश कुमार,विक्रांत भास्कर,राकेश कुमार,लक्ष्मण कुमार,सुनील कुमार,मंजेश कुमार,संजय कुमार ने जीत की बधाई दी है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel id does not exist.


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129