सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने का काम कर रही है “प्रांगण” रंगमंच – डॉ आभा सिंह, प्रति कुलपति

कोरोना काल के योद्धाओं को मिला कोरोना सेवा सम्मान -दिलखुश

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
Listen to this article

सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने का काम कर रही है “प्रांगण” रंगमंच – डॉ आभा सिंह, प्रति कुलपति

कोरोना काल के योद्धाओं को मिला कोरोना सेवा सम्मान – दिलखुश 

प्रांगण रंगमंच ने कोशी क्षेत्र के कलाकारों को किया सम्मानित

ANA/S.K.Verma

मधेपुरा (बिहार)। कला संस्कृति को आगे बढ़ाने के साथ ही पर्यावरण, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों में सक्रिय प्रांगण रंगमंच द्वारा कोरोना सेवा सम्मान सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहर के टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन बीएन मंडल विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो आभा सिंह ने की। उन्होंने कहा कि प्रांगण रंगमंच कोसी की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के साथ-साथ इसे आगे बढ़ाने का भी काम कर रही है। इस तरह के भाव से कोशी की पहचान और बढ़ेगी। डॉ आभा सिंह ने कहा प्रांगण रंगमंच उभरते कलाकारों को मंच प्रदान कर उसकी कला में प्रवीणता लाकर स्थापित कलाकार बनाने में सराहनीय योगदान दे रहा है। इससे कोसी की भावना को राष्ट्र स्तर पर पहचान मिलेगी। प्रति कुलपति ने कहा कि भारत को आगे बढ़ाने में कोई अदृश्य शक्ति है जो किसी आपदा और विपदा के बावजूद तरक्की कर रहा है। वह अदृश्य शक्ति प्रांगण रंगमंच जैसे संस्थाओं से ही बनती है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान जान की परवाह किए बिना लोगों की सहायता कर उनमें चेतना का संचार किया। यह चेतना लोगों को शिक्षित भी किया। प्रति कुलपति ने प्रांगण रंगमंच से यहां की लोक संस्कृति, नाटक, गीत आदि को संग्रहित करने की अपील की। उन्होंने कहा प्रांगण रंगमंच के साथ अन्य संस्थाओं को भी इस दिशा में आगे आना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ संजय कुमार परमार ने की। संचालन हर्ष वर्धन सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन दिलीप खंडेलवाल ने किया। मौके पर डॉ माधवेंद्र झा, डॉ बीएन बिबेका, राकेश सिंह, पी यदुवंशी, विनीता भारती, ……..प्रांगण रंगमंच के सचिव अमित आनंद कार्यक्रम संयोजक दिलखुश कुमार, संयुक्त सचिव आशीष सत्यार्थी, मीडिया प्रभारी शिवानी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मुरारी सिंह, रक्त प्रभारी अक्षय केशरी व अभिषेक सोनी, शशिभूषण, बबलू,नीरज, आशीष मल्होत्रा, अंजली, धीरेंद्र, देशराज आदि मौजूद थे। समारोह में स्वागत भाषण देते हुए लायंस क्लब और रोटी बैंक के अध्यक्ष समाजसेवी चंद्रशेखर कुमार ने अतिथियों और उपस्थित लोगों का स्वागत करते कहा कि समाज को कुछ नया देने में प्रांगण रंगमंच सराहनीय काम कर रहा है। उन्होंने कहा कला संस्कृति के साथ-साथ अन्य विधाओं में भी प्रांगण के सदस्य सक्रियता के साथ समाज सेवा कर रहे हैं। चंद्रशेखर कुमार ने कहा प्रांगण की इस गतिविधि के कारण सुदूर देहात में गुमनामी की दौड़ में रहने वाले कलाकारों को मंच प्रदान कर उसे लोगों के बीच लाया। जिससे उन्हें रोजगार का भी अवसर प्राप्त हो रहा है। नवोदित कलाकारों को नई पहचान दिलाने में प्रांगण के कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि सच्चा और ईमानदार प्रयास हो तो आर्थिक तंगी बाधा नहीं होता। हमारी संस्कृति बुद्ध की संस्कृति है। जिसे अपनाकर जापान, चीन समृद्ध हुआ। हमें भी इस संस्कृति को आगे बढ़ाने की जरूरत है। चंद्रशेखर ने कहा कोरोना काल में जो मधेपुरा में संस्थाओं द्वारा हुए वह अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि जब कभी लायंस क्लब को आवश्यकता हुई तो प्रांगण रंगमंच बेहिचक किया सहयोग किया। बीएन मंडल विश्वविद्यालय में आईक्यूएसी के डायरेक्टर सह माय बर्थ माय अर्थ मिशन के संयोजक डॉ नरेश कुमार ने कहा कि किसी भी व्यक्ति में बेहतर प्रदर्शन के लिए उसको तलाशना और तराशना पड़ता है। जिसमें प्रांगण रंगमंच ने इसे बखूबी से निभाया। जिला से गांव तक के अंजान कलाकारों को तलाशते हुए उसे तराशा भी और राज्य और देश स्तर पर प्रतिष्ठित भी किया। उन्होंने कहा कि बेहतर समाज के निर्माण में प्रांगण के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कोरोना वीर के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया जाना अतुलनीय है।डा नरेश ने कहा कि अध्यक्ष संजय परमार के नेतृत्व में संस्था निरंतर ऊंचाई की ओर बढ़ रहा है। प्रांगण रंगमंच के समारोह में डॉ दिलीप कुमार सिंह ने कहा सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों में प्रांगण रंगमंच विशेष अभिरुचि लेकर समाज को जागृत करने का भी काम कर रहा है। उन्होंने कहा कोरोना के भयावह काल में इन लोगों ने लायंस क्लब सहित अन्य संस्थाओं से मिलकर भी लोगों की सेवा की। उन्होंने कहा दो दर्जन से अधिक संस्थाओं को एक मंच पर सम्मानित करना सराहनीय कदम है। प्रांगण रंगमंच के कार्यक्रम में गीत संगीत ने लोगों का मन मोहा। रंगमंच द्वारा आयोजित कोरोना सेवा सम्मान सह सांस्कृतिक कार्यक्रम में कोशी प्रमंडल के दर्जनों कलाकारों की उपस्थिति ने समारोह की उपादेयता को दिखाया। नवोदित कलाकारों के साथ साथ स्थापित कलाकारों द्वारा जिन्होंने कोरोना काल में प्रांगण रंगमंच के पेज से लाइव प्रस्तुति दी थी उन्हें भी सम्मानित किया गया। कलाकारों ने कोशी और मिथिला की सांस्कृतिक विरासत से संबंधित लोकगीत, देश भक्ति गीत, भजन गजल, नृत्य आदि की प्रस्तुति से समारोह में मौजूद लोगों का मन मोह लिया। गायन में संजीव कुमार, राजीव तोमर, रोशन कुमार, आलोक, तनुजा, आरती आनंद, मधुबाला भारती, शिवाली, ऋषिका, अर्जुन रॉकी, आरती आर्य, धीरेंद्र, रीतू रानी, रमेश रही, डॉ नेहा यादव, सुभाष कश्यप, …………..की प्रस्तुति ने अपनी अमित छाप छोड़ी। इन कलाकारों को सम्मानित किया गया। इन्हें दिया गया कोरोना सेवा सम्मान – सागर यादव, अजय कुमार यादव, गोपी पंडित, कविता पूनम, डॉ. अंजनी कुमार, डॉ. प्रियरंजन भास्कर,. दिनेश स्वर्णकार, अरुण कुमार, मुरारी कुमार यादव, जैनेन्द्र ज्योति , निशु सिन्हा, बंटी बजाज, भानु प्रताप, अहद राजा, अवनीश आशु, अहद रजा, सौरव सुमन उर्फ मुन्ना, फखरे आलम, ध्यानी यादव सहित अन्य शामिल रहे। कोरोना में किए कामों पर इन संस्थाओं को मिला कोरोना सेवा सम्मान: लायंस क्लब, रोटी बैंक, श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन, एबीवीपी, आईएमए, हिन्द फाउंडेशन, राष्ट्रीय बजरंग दल, गणेश फुलेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट, रेड क्रॉस सोसाइटी, वन आवर एक प्रयास, सेव ह्यूमैनिटी, लॉक डाउन सहायता समूह, कर्मा श्रेष्ठा फाउंडेशन, सेव द विलेज, यूथ हॉस्टल, हेल्प लाइन, मारवाड़ी युवा मंच, चैंबर ऑफ कॉमर्स, फ्रेंड्स युवा क्लब, एनसीसी, डिबिया सहित अन्य को किया गया सम्मानित।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel id does not exist.


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129