जिलाधिकारी ने समसपुर पंचायत, गोगरी में विकासात्मक कार्यों का किया निरीक्षण

लाभुकों एवं ग्रामीणों से फीडबैक प्राप्त कर संबंधित पदाधिकारियों को दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने समसपुर पंचायत, गोगरी में विकासात्मक कार्यों का किया निरीक्षण

लाभुकों एवं ग्रामीणों से फीडबैक प्राप्त कर संबंधित पदाधिकारियों को दिए निर्देश

ANA/Arvind Verma

खगड़िया। जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष ने गोगरी प्रखंड के समसपुर पंचायत में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक कार्यों का निरीक्षण किया, लाभुकों एवं ग्रामीणों से बातचीत कर उनका फीडबैक प्राप्त करने के उपरांत संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण आवासों, नल जल योजना का निरीक्षण, गली-गली योजना, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जांच की। उन्होंने जल जीवन हरियाली योजना से पोखर के जीर्णोद्धार का निर्देश दिया। हरिजन टोला में सामुदायिक बैठका के निर्माण के संबंध में संभावना तलाशने का निर्देश दिया। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा दे रहे छात्रों की भी जिलाधिकारी ने हौसला अफजाई की। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त श्री संतोष कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राजाराम पंडित, स्थानीय मुखिया श्री मनेलाल सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अन्य कर्मी एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे। गोगरी अनुमंडल में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा केंद्र गायत्री ज्ञान मंदिर बन्नी का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालित करने का निर्देश दिया। इसके बाद जिलाधिकारी विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं के निरीक्षण के क्रम में समसपुर पंचायत में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निरीक्षण करने पहुंचे वहां जैविक एवं जैविक कचरा को अलग अलग छांटा जा रहा था। उन्होंने स्वच्छता के संबंध में उपस्थित ग्रामीणों से पूछताछ की एवं स्वच्छ एवं सुंदर पंचायत के निर्माण में सबका सहयोग मांगा। लोगों ने जिला अधिकारी को बताया कि लोहिया स्वच्छ अभियान फेस 2 में स्वच्छता संबंधित ग्राम पंचायत में हो रहा है और घर-घर से कूड़े का उठाव किया जा रहा है। इसके बाद जिलाधिकारी समसपुर पंचायत के वार्ड नंबर 1 में पहुंचे जहां उन्होंने एक पोखरा को देखा और मनरेगा पीओ को जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत इसके जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 1 एकड़ से कम क्षेत्रफल होने के चलते पोखरा को अमृत सरोवर में नहीं लिया जा सकता है, लेकिन जल जीवन हरियाली के अंतर्गत इस पर काम किया जा सकता है। फिर जिलाधिकारी द्वारा समसपुर पंचायत में कतिपय प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की जांच की गई। लाभुकों के निर्मित आवासों का निरीक्षण किया। उन्होंने लाभुकों से फीडबैक भी प्राप्त किया। जिलाधिकारी ने आवास निर्माण हेतु विभिन्न किस्तों की प्राप्ति, आवास निर्माण में लगने वाले समय एवं गुणवत्ता के संबंध में भी लाभुकों से फीडबैक प्राप्त किया जिलाधिकारी ने पैदल भ्रमण करते हुए घर घर नल का जल योजना का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने जल की आपूर्ति हेतु योजना के तहत निर्मित जल मीनार एवं पेय जल को शुद्ध करने वाले संयंत्रों का निरीक्षण किया। नल जल योजना के क्रियान्वयन से प्राप्त लाभों के संबंध में जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से फीडबैक प्राप्त किया। पेयजल की गुणवत्ता, ससमय जल की आपूर्ति और इसके अन्य कार्यों में उपयोग के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीणों से फीडबैक प्राप्त किए गए। वार्ड नंबर 1 में ग्रामीणों ने नल जल योजना के सही तरीके से संचालित होने की जानकारी दी, वार्ड नंबर 12, 13 एवं 14 में नल जल योजना के पंप ऑपरेटरों को मानदेय नहीं मिलने की शिकायत जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की गई। जिलाधिकारी ने कनीय अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को 1 सप्ताह के अंदर मानदेय देने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने समसपुर पंचायत में नली-गली योजना के तहत निर्मित पीसीसी सड़कों का भी निरीक्षण किया और ग्रामीणों से उनकी गुणवत्ता के विषय में फीडबैक प्राप्त किया जिलाधिकारी ने सामाजिक सुरक्षा के तहत सरकार द्वारा वृद्धजनों, विधवाओं एवं दिव्यांगजनों को प्रदान किए जा रहे पेंशन के संबंध में भी स्थानीय वृद्धाओं, विधवाओं एवं दिव्यांगजनों से फीडबैक प्राप्त किया। कुछ ग्रामीणों द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के संबंध में ग्रामीणों ने शिकायत की कि उन्हें पेंशन योजनाओं का लाभ नहीं प्राप्त हो रहा है। उन्होंने सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग को फोन कर निर्देश दिया कि पंचायत के मुखिया से संपर्क स्थापित कर वृद्ध जनों एवं विकलांग जनों के पेंशन से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त कर लेंगे और इन पर अग्रेतर कार्रवाई करेंगे. जिलाधिकारी ने हरिजन टोला के भ्रमण के दौरान लोगों द्वारा सामुदायिक बैठका के नवनिर्माण की मांग पर सकारात्मक आश्वासन देते हुए इसकी संभावना तलाशने का निर्देश जिला कल्याण पदाधिकारी को दिया। जिलाधिकारी ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा दे रहे कुछ विद्यार्थियों से भी उनके पठन-पाठन और तैयारी के संबंध में बातचीत की तथा हौसला अफजाई की। उन्होंने छात्रों को अपने लिए लक्ष्य तय करने और लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करने की सलाह दी।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान जनता एवं लाभुकों से प्राप्त फीडबैक के आलोक में विभिन्न योजनाओं में पाई गई त्रुटियों को दूर करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया और उन्हें 1 सप्ताह के अंदर दुरुस्त कराने का निर्देश दिया।
आज भी कई जिलास्तरीय पदाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों ने विभिन्न पंचायतों में विकासात्मक कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर स्थानीय जनता से फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने विभिन्न आवंटित पंचायतों में नल जल योजना, नली-गली योजना, विद्यालय का निरीक्षण, जन वितरण प्रणाली दुकानों की जांच, ग्रामीण आवासों के निर्माण की जांच, मनरेगा योजनाओं की जांच, आंगनवाड़ी की जांच की गई। स्थलीय जांच के दौरान जनता एवं लाभुकों से प्राप्त फीडबैक के आलोक में निरीक्षण प्रतिवेदन बिहार सरकार के पोर्टल पर अपलोड किया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel id does not exist.


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000