जन संवाद कार्यक्रम में डीएम नवल चौधरी ने जाना आमजनों का हाल, दी विभागीय योजनाओं की जानकारी

व्यक्ति के जीवन में मूलतः पांच (रोटी, कपड़ा, मकान,स्वास्थ्य,शिक्षा) चीजें परम आवश्यक - डॉ नवल चौधरी, डीएम

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
Listen to this article

जन संवाद कार्यक्रम में डीएम नवल चौधरी ने जाना आमजनों का हाल, दी विभागीय योजनाओं की जानकारी

व्यक्ति के जीवन में मूलतः पांच (रोटी, कपड़ा, मकान,स्वास्थ्य,शिक्षा) चीजें परम आवश्यक – डॉ नवल चौधरी, डीएम

ANA/Arvind Verma 

गोपालगंज (बिहार)। विभागीय निदेश के आलोक में जिला पदाधिकारी डाॅ0 नवल किशोर चौधरी (भा॰प्र॰से॰) की अध्यक्षता में जनसंवाद कार्यक्रम पंचदेवरी प्रखंड के गांव सेमरिया के ब्रम्हचैरा पावर हाउस के प्रांगण में जनसंवाद आयोजन किया गया,जिसमें जिला स्तरीय सभी वरीय पदाधिकारी तथा सभी विभागों के स्तरीय एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी उपस्थित हुये। इस संवाद बैठक में काफी संख्या में आसपास के ग्रामों के लोग एकत्रित थे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ आस-पास के पंचायतों के भी जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। सबसे पहले जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, जिला परिवहान पदाधिकारी, अनुमण्डल पदाधिकारी, गोपालगंज/हथुआ एवं निदेशक, डी0आर0डी0ए0 के द्वारा दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का उद्धाटन किया गया। उक्त कार्यक्रम में सभी विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग में चल रही योजना तथा योजनों के लाभुकों के बारे में बताया गया। साथ ही बताया गया कि किस योजना का लाभ आमजन को कैसे मिल सकता है। जिला पदाधिकारी द्वारा भी सभी योजनाओं की सफलता तथा उनके विषय में अगर किन्ही जनता को शिकायत हो तो वे अपने-अपने क्षेत्र के प्रखंड कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय तथा जिला कार्यालय में संपर्क करें। सभी शिकायतों का समाधान शीध्र ही किया जायेगा। अन्त में जिला पदाधिकारी द्वारा अपने सम्बोधन में आमजनों को बताया गया कि व्यक्ति के जीवन में मूलतः पांच चीजें यथा रोटी, कपड़ा, मकान, स्वास्थ्य एवं शिक्षा परम आवश्यक है। सरकार ने इनकी प्रतिपूर्ति की पूरी व्यवस्था की है। जनवितरण प्रणाली के माध्यम से 80 प्रतिशत लोगों को राशन मुहैया कराया जा रहा है। रोजी-रोजगार की समुचित व्यवस्था से कपड़ा की प्रतिपूर्ति है। है। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के माध्यम से जरूरतमन्द लोगों को आवास की पूर्ति हो रही है। अब कहीं भी फूस का मकान मिलना सम्भव नहीं है। अस्पतालों में चिकित्सक एवं दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करायी गयी है। साथ ही सभी स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर टेलीमेडिसिन की व्यवस्था सुनिश्चित करायी गयी है जिससे गरीब/मजदूर वर्ग के लोगों को इलाज के लिये शहरों में नहीं जाना पड़ता है। शिक्षा हेतु प्रत्येक ग्रामों/पंचायतों में प्राथमिक विद्यालय/मध्य विद्यालय एवं उच्च विद्यालय खोले गये है। पंचदवेरी प्रखंड में सरकार के द्वारा गोपालगंज जिले की विकास के निमित कई महत्वपूर्ण योजनाएँ संचालित करने जा रही है जिससे पंचदेवरी प्रखण्ड के लोग भी सीधे लाभान्वित होगें। उनके द्वारा जानकारी दी गयी कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना द्वारा सेमरिया पंचायत में लाभवान्वित व्यक्तियों को परिवहन विभाग द्वारा कुल 05 लाभार्थीयों में कुल 5.0 लाख रूपये का लाभ दिया गया। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार द्वारा मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना का लाभ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति/बिहार राज्य मदरसा बोर्ड, पटना से इण्टरमीडीएट/मौलवी परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण मुस्लिम छात्राएँ को प्रति लाभार्थी 15000/-(पन्द्रह हजार) रूपये, कुल 29 लाभुकों में 04.35 लाख रूपये वितरित किया गया। अल्पसंख्यक छात्रावास योजना के माध्यम से अल्पसंख्यक बालक छात्रावास तुरकाहाॅ, गोपालगंज में 100 बेड आवासन क्षमता का संचालित किया गया, जिसमें मुफ्त खाद्यान्न योजना, Free Wi-Fi, लाईब्रेरी की व्यवस्था तथा पानी पीने हेतु RO की व्यवस्था किया गया है। शिक्षा विभाग, गोपालगंज द्वारा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री बालक पोषाक योजना, मुख्यमंत्री बालिका पोषाक योजना तथा मुख्यमंत्री बालक/बालिका साईकिल योजना का लाभ दिया गया। लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, गोपालगंज द्वारा ग्रामीण पाईप जलापूर्ति योजना के माध्यम से 1433 लाभार्थियों में 2.04 करोड़ रूपया का लाभ दिया गया। विद्युत विभाग द्वारा मुख्यमंत्री विद्युत संबंध निश्चय योजना (हर घर बिजली) के तहत प्रखंड कटेया में कुल लाभार्थियों की संख्या 2937 है। मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध के तहत प्रखंड कटेया में कुल लाभार्थियों की संख्या 318 है। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत कन्या भ्रूण हत्या रोकना, कन्या के जन्म को प्रोत्साहित करना, बालिका शिशु मृत्यु दर को कम करना तथा बाल विवाह पर अंकुश लगाने के लिए 0 से 01 वर्ष कन्या शिशु जन्म पंजीकरण हेतु 2000 रू0 तथा आधार पंजीकरण हेतु 1000 रू0 दिया जाता है। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना उपलब्धि सेमरिया पंचायत में कुल 23 लाभार्थी है। प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के तहत पहली माँ बनने वाली गर्भवती महिला को प्रथम किस्त 3000रू0 तथा द्वितीय किस्त 2000रू0 एवं दूसरी कन्या शिशु के जन्म पर 6000रू0 दिया जाता है।
प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना उपलब्धि पंचदेवरी प्रखंड के सेमरियां पंचायत में कुल 9 लाभार्थी है। पुरक पोषाहार उपलब्धि सेमरिया पंचायत में 6 माह से 3 वर्ष का 460 लाभुक, 3 वर्ष से 6 वर्ष का 403 लाभुक, गर्भवती एवं धात्री का 184 लाभुक तथा अतिकुपोषित का 12 लाभुक है।
पंचायती राज विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना अंतर्गत हर घर नल का जल पंचदेवरी प्रखंड में कुल 14861 लाभार्थियों में 18.15 करोड़ रू0 का लाभ दिया गया।मुख्यमंत्री गली-नाली पक्कीकरण योजना द्वारा हर घर तक पक्की गली-नाली अंतर्गत 16513 लाभार्थियों में 14.37 करोड़ रू0 का लाभ दिया गया। पंचदेवरी प्रखंड में मनरेगा योजना अंतर्गत कुल 42.30 करोड़ रूपये विभिन्न योजनाओं (प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान तथा जल-जीवन-हरियाली आदि) में खर्च किया गया है तथा कुल 9898 लाभुकों को रोजगार दिया गया है। मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना द्वारा हर गाँव में सोलर स्ट्रीट लाईट मुख्यमंत्री के सात निश्चय-2 के स्वच्छ गाँव समृद्ध गाँव के तहत जिले के सभी गाँवों में 20 वाॅट के सोलर लाईट लगाने का लक्ष्य तय किया गया है।जिला पदाधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि सदर अस्पताल का जीणोद्धार कर सदर अस्पताल सहित सभी प्रा0स्वा0 केन्द्रों की सेवा को सुदृढ़ किया गया है। मरीजों को दवा की उपलब्धता एवं चिकित्सक की उपस्थिति सुनिश्चित करायी गयी है। गोपालगंज में सेन्ट्रल लाईब्रेरी की स्थापना की गयी है। सभी प्रखण्डों में भी प्रखण्ड स्तर पर पुस्तकालय की स्थापना की कार्रवाई चल रही है। बिजली आपूर्ति की भी व्यवस्था सुदृढ़ किया गया है। ट्रान्सफर्मर के जलने पर 72 घन्टे के अन्दर बदलने की कार्रवाई हो रही है। अन्त में जिला पदाधिकारी ने आमजनों एवं जनप्रतिनिधिगण से सहयोग की अपेक्षा करते हुये उनके सुझाव एवं प्रतिक्रिया उपलब्ध कराने का आमंत्रण दिया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel id does not exist.


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129