मरहूम सासू मां की आत्मा शांति हेतु सर्व धर्म सभा प्रार्थना, संकीर्तन और तकरीर कराकर आवाम का दिल जीता कांग्रेसी विधायक छत्रपति यादव

Listen to this article

मरहूम सासू मां की आत्मा शांति हेतु सर्व धर्म सभा प्रार्थना, संकीर्तन और तकरीर कराकर आवाम का दिल जीता कांग्रेसी विधायक छत्रपति यादव

सप्ताह से ज़्यादा दिनों तक चले श्रद्धांजलि सभा तथा महाप्रसाद कार्यक्रम का हुआ समापन

ANA/S.K.Verma

खगड़िया। हिन्दू मुस्लिम एकता की मिशाल पेश कर सदर विधायक छत्रपति यादव ने खगड़िया विधान सभा क्षेत्र की आवाम का दिल जीत लिया। दरअसल, विधायक की सासू मां दिवंगत कौशल्या देवी के आत्मा की शांति के लिए सर्व धर्म सभा के माध्यम से हिंदू पंडितों, भजन एवं संकीर्तन करने वाले गायकों, प्रजापति ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय, खगड़िया की कृष्णा बहन, महर्षि मेंही के प्रवाचकों, स्वाभिमान भजन मंडली ,रहीमपुर के महंत महेश तथा मुस्लिम समुदाय के से पधारे मौलाना मजहरुल हक काशमी, मौलाना जियाउल अमीन चतुर्वेदी, मौलाना शिव गतुल्ला, किशनगंज के मौलाना मुजफ्फर काशमी तथा माड़र के मौलाना मंजर काशमी ने मरहूम आत्मा की शांति हेतु धार्मिक तकरीर किया। लगभग एक सप्ताह तक चलने वाले श्रद्धांजलि सभा में हजारों हिन्दू और मुसलमान भाइयों ने पहुंच कर दिवंगत के आत्मा की शांति और परिवार के लिए धैर्य की प्रार्थना किया और भावभीनी श्रद्धांजलियां अर्पित की। उक्त अवसर पर विधायक ने आगंतुकों का अंग वस्त्र और टोपी से स्वागत भी किया। हजारों हजार लोगों ने महाप्रसाद भी ग्रहण किया। सर्व धर्म सभा के समापन पर सदर विधायक छत्रपति यादव ने श्रद्धांजलि सभा में शिरकत करने वाले सभी आगंतुकों के प्रति दिल से आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुझे और मेरे शोकाकुल परिवार को ढ़ाढस बंधाया उसके लिए मैं सदा शुक्रगुजार रहूंगा। आगे उन्होंने कहा मैं सभी धर्मों के प्रति सम्मान व्यक्त करता हूं क्योंकि सभी धर्मों का मूल उद्देश्य है प्रेम, शांति और सद्भाव फैलाना। विधायक ने सबों से अपील किया कि आपकी धार्मिक मान्यताएं कुछ भी हो, आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ अवश्य रहें। मौलाना जियाउल अमीन चतुर्वेदी ने कहा हम सभी अल्लाह के बंदे हैं, हमें एक दूसरे से प्रेम करना चाहिए। मृत्यु एक सच्चाई है और इसके लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। आगे मौलाना ने कहा हमें अपने जीवन को और अच्छे कर्मों से भरना चाहिए। मौलाना मंजर काशमी और मुजफ्फर काशमी ने अपने ग़ज़ल और शेरो शायरी के माध्यम से मां की महत्ता को बताया और कहा बूढ़े मां बाप की ताउम्र इज्जत और कद्र करनी चाहिए न कि उन्हें ओल्ड एज हाउस में भेजें। धन्यवाद ज्ञापन विधायक के पुत्र युवराज यादव ने किया। मौके पर उपस्थित थे वरिष्ठ पत्रकार डॉ अरविन्द वर्मा, चंद्रशेखरम, सलामत अली हारून रशीद, अवनी कुमार आदि।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel id does not exist.


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000