बाढ़ पीड़ितों के बीच मचा त्राहिमाम, न पीने योग्य पानी, न कोई नौका, राहत सामग्री की तो बात ही नहीं

Listen to this article

बाढ़ पीड़ितों के बीच मचा त्राहिमाम, न पीने योग्य पानी, न कोई नौका, राहत सामग्री की तो बात ही नहीं

सांसद राम कृपाल यादव और पूर्व विधायक आशा सिंहा सिर्फ़ नौका विहार करने पहुंची खाली हाथ

डबल इंजन की सरकार के प्रति बाढ़ पीड़ितों का आक्रोश फूटा, लेंगे बदला चुनाव में

ANA/Anjani Singh

पटना। सरकार हुई अहसहाय, बिहार जैसे आपदा में बिहार सकरकार हुई असहाय…।.एक बोतल पानी भी बाढ़ पीड़ितों को मुहैया नहीं करा पा रही है। घटना पटना और सारण जिला के दियारा इलाका का है जो की भीषण बाढ़ की चपेट में है। इस दियारा की आबादी लगभग तीन लाख से भी ज्यादा है…। जन जीवन अस्त व्यस्त है । अवगमन ठप है । सरकार चुप्पी साधी हुई है। दोनों जिलों के डीएम और आपदा प्रबंधक अफसर भी बिलकुल मौन हैं। इन बाढ़ ग्रस्त इलाके में कोई मूवमेंट नहीं है। यहाँ की जनता को कीड़े मकोड़े जैसा जीवन यापन करने को विवस कर दिया है। एसडीआरएफ की भी कोई मूवमेंट नहीं है। पता नहीं लम्बी लम्बी वायदा करने वाली बिहार सरकार जो खुद को डबल इंजन की सरकार बोलती है, जो की आम जनता के लिए किसी जुमला से कम नहीं है। बाढ़ के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त एवं त्रस्त है। अब, सब जनता भगवान भरोसे ही है…। सनद रहे पटना और सारण जिले के दियारा क्षेत्र के लोग बुरी तरह से बाढ़ से पीड़ित हैं , सरकारी लाभ की बाट जोह रहे हैं। बाढ़ पीड़ितों के बीच त्राहिमाम मचा हुआ है। लोग शुद्ध पानी पीने के लिए भी तरस रहे हैं। सांसद और भावी विधायक राजशाही नौका भ्रमण कर रहे हैं। कुछ बाढ़ पीड़ितों ने मीडिया से कहा ये नेता लोग पिकनिक मनाने नौका से आ रहे हैं। काश! अपने साथ कुछ राहत सामग्री भी साथ लाते। इन क्षेत्रों में न तो एसडीआरएफ और न ही एनडीआरएफ के जवान ही नजर आ रहे हैं। दियारा क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों के लिए नौका भी नहीं है पर नेताओं के लिए नौका की खास

आई ग्लैम मिसेज इंडिया यूनिवर्स दीपिका सहनी “वैशाली इलेक्ट्रॉनिक” अख़बार का मुआयना करती हुई …

व्यवस्था है। बाढ़ पीड़ितों में जनाक्रोश साफ़ साफ़ दिख रहा है जिसका खामियाजा आने वाले विधान सभा चुनाव में नेताओं को देखने को मिलेगा। पटना जिलांतर्गत आनेवाला पंचायत पुरानीपानापुर, पतलापुर, हेतनपुर, गंगहरा, मानस, कासिमचक जिसकी कुल अनुमानित आबादी लगभग दो लाख है जो मूलतः बढ़ की चपेट आ गया है। इन पंचायतों के गांव हैं मानस, नवदीरी, नयापानपुर, माधोपुर, हरसामचक, शंकरपुर तथा हवासपुर आदि। बाढ़ पीड़ितों के बीच सिर्फ़ दुःखड़ा सुनने पहुंचे सांसद राम कृपाल यादव, पूर्व विधायक आशा सिंहा उनके साथ नज़र आए त्रिलोकी सिंह, उदय सिंह, सुबोध यादव, भुवनेश्वर सिंह, ब्रजेश, अमरजीत, अजीत तथा सनोज आदि।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel id does not exist.


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000