कलवार समाज तभी बढ़ेगा जब हमारे समाज की बच्चियां पढ़ेंगी और आगे बढेगी – तार किशोर प्रसाद, पूर्व उप मुख्यमंत्री

Listen to this article

कलवार समाज तभी बढ़ेगा जब हमारे समाज की बच्चियां पढ़ेंगी और आगे बढेगी – तार किशोर प्रसाद, पूर्व उप मुख्यमंत्री

राजनीति में अक्सर कुर्सी की खींचातानी होती है पर सामाजिक सेवा में कुर्सी स्वतः एक दूसरे को दी जाती – डॉ अरुण मोहन भारवि, जिलाध्यक्ष

कलवार जागृति मंच द्वारा आहूत बलभद्र पूजनोत्सव समारोह में उमड़ी भीड़

ANA/Aditya Vardhanam

बक्सर । लोकतंत्र में वही जाति या वर्ग जीने का हकदार होता है जो सत्ता और राजनीति की दौड़ में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए एकजुट होकर संघर्षरत होता है। उक्त बातें, बिहार सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कही। उन्होंने कलवार जागृति मंच बक्सर द्वारा अयोजित भव्य भगवान बलभद्र जयंती समारोह, K5 बैंकेट हाल, नया बाजार में व्यक्त किया। आगे उन्होंने कहा कि हमारा समाज तभी बढ़ेगा जब हमारी बच्चियां पढेंगी और आगे बढ़ेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष एवं सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. (प्रो.) अरुण मोहन भारवि एवं कुशल, अनुशाषित और सफल संचालन सुरेश संगम जायसवाल ने किया, जिसमें बक्सर जिला के कलवार समाज के हजारों स्त्री पुरषों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का श्रीगणेश शेषावतार भगवान श्री बलभद्र के पूजा एवं आरती श्री राम नारायण एवं उनके परिवार द्वारा किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्यअतिथि एवं बिहार सरकार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया |अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य वर्धनम ने कहा कि कोई भी समाज तब तक आगे नहीं बढ़ सकता जब तक वह एक होकर अपनी दुर्बलता एवं कुरूतियों पर विजय नहीं प्राप्त करता है। सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. विनोद प्रसाद ने कहा कि हमारी बच्चियों को आगे बढ़ाने के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करते हुए सशक्त बनाना होगा, यह हमारी प्रथम प्राथमिकता होनी चाहिए। ड़ॉ सावित्री कुमारी ने भी महिला ससक्तिकरण पर जोर दिया और समाज में महिलाओं की बराबर की भागीदारी का आह्वाहन किया । अपने अध्यक्षीय संबोधन में डॉ. अरुण मोहन भारवि ने कहा कि राजनीति में कुर्सी की खींचातानी और लड़ाई होती है जबकि सामाजिक सेवा में कुर्सी स्वतः एक दूसरे को दिया जाता है। बिहार प्रदेश के रेडक्रॉस सोसायटी के कोषाध्यक्ष दिनेश जायसवाल, पूर्व मुखिया धर्मेंद्र कुमार एवं कर्मचारी नेता सुरेश प्रसाद शाह ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर 30 से अधिक मेधावी छात्र छात्राओं को डॉ. अरुण मोहन भारवि, डॉ़ विनोद प्रसाद, डॉ. सावित्री कुमारी, सुरेश संगम द्वारा सामूहिक रूप से अंगवस्त्र एवं प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा समाज में विशिष्ट सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए दो दर्जन स्वजातियों को भी अंगवस्त्र एवं प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मनमोह लिया। इस अवसर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें 25 से अधिक रक्त वीरों ने रक्तदान दिया एवं उन्हें भी मंच से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक प्रीतिभोज से हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्वश्री रामनारायण प्रसाद, गणेश प्रसाद, बसंत कुमार, बबन शाह, ललन साह, श्री चंद भगत, मनोज कुमार, ओमप्रकाश, कलकल जी, शिवजी प्रसाद, शिव प्रसाद साव, रघुनाथजी, रामजी प्रसाद, सोना लाल, देवनारायण प्रसाद, राजशेखर पप्पू जी, शंकर प्रसाद, देवेन्द्र प्रसाद मुन्ना जी, कमलेश महाजन, सनी कुमार, छट्ठू प्रसाद, गोविंद प्रसाद आदि का विशेष योगदान रहा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel id does not exist.


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000