20 सूत्री मांगों के समर्थन में डाककर्मियों ने किया हड़ताल, 80 प्रतिशत डाकघर रहे बंद
हड़ताली डाक कर्मियों ने दिया धरना
20 सूत्री मांगों के समर्थन में डाककर्मियों ने किया हड़ताल, 80 प्रतिशत डाकघर रहे बंद
हड़ताली डाक कर्मियों ने दिया धरना
ANA/ Arvind Verma
बेगुसराय। डाक कर्मियोंकी अपनी मांगों यथा नई पेंशन नीति को वापस लेकर पुरानी पेंशन नीति लागू किया जाए, डाक विभाग के निजीकरण पर रोक लगाया जाए, सीसीएस कंडक्ट रूल के आर में ट्रेड यूनियन मूवमेंट को कुचलने की कोशिश बंद किया जाए, एनएसपी 1 एवं nsp2 की क्षमता को बढ़ाकर लिंक में सुधार किया जाए, सभी खाली पदों को भरा जाए, जीडीएस का विभागीयकरण किया जाए, कोरोना महामारी के दौरान जान गवाने वाले अगली पंक्ति के डाक कर्मचारी के परिवार को दस लाख के मुआवजे का तुरंत भुगतान किया जाए, रोके गए 18 माह के महंगाई भत्ते का एरियर भुगतान किया जाए। सभी संवर्ग में कैडर रिस्ट्रक्चरिंग लागू किया जाए, नोडल डिलीवरी सेंटर को बंद किया जाए और पार्सल को पूर्व की भांति निष्पादित किया जाए, आकस्मिक मजदूर एवं दैनिक मजदूर को विभागीय कर्मचारी का दर्जा दिया जाए, डाकघरों एवं आरएमएस में भी 5 दिवसीय कार्य व्यवस्था लागू किया जाए, अव्यवहारिक टारगेट, आईपीपीबी खाता खोलने, आधार पर आधारित भुगतान किए जाने के अनावश्यक टारगेट को रोका जाए आदि बीस सूत्री मांगों के समर्थन में बेगूसराय डाक प्रमंडल अन्तर्गत पड़ने वाले बेगूसराय एवं खगड़िया जिले के अस्सी प्रतिशत डाकघर बन्द
रहे।परन्तु प्रधान डाकघर सहित सभी डाकघरों में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर-घर तिरंगा में सहयोग के उद्देश्य से राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री को जारी रखा गया। सभी कर्मचारी दिन भर डाकघर के गेट पर नारेबाजी करते रहे। प्रधान डाकघर, बेगूसराय के प्रांगण में हड़ताली कर्मचारियों का नेतृत्व राम रंजन सिंह, प्रमंडलीय सचिव, पी-3, रघुनंदन सहनी , अध्यक्ष पी-3, मोहन कुमार, प्रान्तीय अध्यक्ष, पी-4, अजीत कुमार, सचिव पी- 4, के संयुक्त नेतृत्व में कर्मचारियों के द्वारा धरना दिया गया।धरनार्थियों को संबोधित करने वालों में प्रमुख सुशील कुमार, उपाध्यक्ष, राम रंजन सिंह, सचिव, पी-3, मोहन कुमार,प्रान्तीय अध्यक्ष,पी -4, अजीत कुमार,सचिव, पी-4, रघुनंदन सहनी, अध्यक्ष, पी-3, सुरेश प्रसाद सिंह, सीटू नेता इत्यादि शामिल थे। धरनार्थियों में मोहम्मद इफ्तेखार आलम, अशोक कुमार राय, शंभू चौधरी, भिखारी दास, भगवान प्रसाद, जगदीश ठाकुर, रंजय कुमार, इकबाल नजीर, इफ्तिखार अहमद इत्यादि शामिल थे। इसके अतिरिक्त पहली बार बेगूसराय डाक प्रमंडल के डाक अभिकर्ता संघ के रबिन्द्र सिंह, अनिल कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, राम प्रवेश कुमार, रेणुका सिन्हा, कुमारी आभा इत्यादि अभिकर्ता भी धरना में शामिल हुए।