बचपन प्ले स्कूल में मनाया गया ग्रैंड पेरेंट्स डे
बचपन प्ले स्कूल में मनाया गया ग्रैंड पेरेंट्स डे
ANA.
खगड़िया। शहर के बचपन प्ले स्कूल में ग्रैंड पेरेंट्स डे पूरे हर्षोल्लाष के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने ग्रैंड पेरेंट्स को अपने हाथ से बना बुके प्रदान किया और उनके चरण छूकर आशीर्वाद लिया। साथ ही इस मौके पर बचपन प्ले के बच्चों ने ग्रैंड पेरेंट्स के साथ मिलकर केक काटा और बोले दादा जी आप खुश रहें और सौ साल जिएं। ग्रैंड पेरेंट्स ने भी उन्हें दिल से आशीर्वाद दिया। ग्रांड पेरेंटस दिवस मनाने के पीछे बचपन का मुख्य उद्देश्य यह है कि दादा-दादी, नाना-नानी, बुजुर्ग लोगों के प्रति बच्चों में सम्मान की भावना विकसित हो। इसके अलावा बच्चों के जीवन में दादा-दादी, नाना-नानी द्वारा सुनाई गई कहानियों का गहरा असर और सकारात्मक असर भी पड़ता है। जब ग्रैंड पेरेंट्स उनके साथ खेलते हैं और उन्हें महत्वपूर्ण बातें बताते हैं तब वही ज्ञान जीवन में आगे बढ़ने में मदद करते हैं। आज की व्यस्त जीवन शैली में माता-पिता बड़ी मुश्किल से अपने बच्चों के लिए समय निकाल पाते है ऐसे में ग्रैंड पेरेंट्स ही होते हैं जो अपने नाती-पोतों की देखभाल के लिए हमेशा मौजूद रहते हैं।
यह समृद्ध सांस्कृतिक मूल्यों को पाने में बड़ा सहायक होगा। मौके पर पहुंचे बच्चों के ग्रैंड पेरेंट्स ने इस कार्यक्रम को खुब सराहा और कहा कि निश्चित रूप से यह बचपन प्ले स्कूल द्वारा उठाया गया यादगार कदम है मासूम छोटे- बच्चों के भावनाओं और समवेदनाओं के प्रति सम्मान करने और अपने परिवार के सदस्यों के बीच मधुर संबंधों को निभाने की क्षमता और भावना को विकसित करने में सहायक होगा। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक प्रदूम्मन कुमार, प्रबंधन निदेशक पुष्पा कुमारी, स्कूल की टीचर अनामिका कुमारी, बिभा कुमारी, प्रज्ञा कुमारी, शिल्की कुमारी, ज्योती कुमारी, स्कूल के अभिभावक और उनके ग्रैंड पेरेंट्स मौजुद थे।