सांसद चौधरी महबूब अली कैसर की अध्यक्षता में हुई दिशा की बैठक, दिए गए आवश्यक निर्देश

डीएम अमित कुमार पाण्डेय ने पौधा भेंट कर सांसद चौधरी महबूब अली कैसर का किया स्वागत

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
Listen to this article

सांसद चौधरी महबूब अली कैसर की अध्यक्षता में हुई दिशा की बैठक, दिए गए आवश्यक निर्देश

डीएम अमित कुमार पाण्डेय ने पौधा भेंट कर सांसद चौधरी महबूब अली कैसर का किया स्वागत

ANA/Arvind Verma

खगड़िया। सांसद, खगड़िया चौधरी महबूब अली कैसर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (DISHA) की बैठक आयोजित की गई एवं सांसद द्वारा महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने पौधा भेंटकर सांसद का स्वागत किया। इस बैठक में विधायक, बेलदौर पन्नालाल सिंह पटेल, विधायक खगड़िया छत्रपति यादव, जिला परिषद अध्यक्षा कृष्णा कुमार यादव एवं अन्य जनप्रतिनिधि, प्रखंड प्रमुख भी शामिल हुए। सभी जनप्रतिनिधियों को पौधा देखकर स्वागत किया गया। जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिले में चल रहे केंद्र सरकार के विकासात्मक कार्यों की अद्यतन प्रगति के संबंध में सांसद एवं जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया। बैठक के प्रारंभ में विगत 4 मार्च 2023 के “दिशा” की बैठक में केंद्र सरकार की योजनाओं एवं जिले के विकास से संबंधित योजनाओं पर जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझाव के संबंध में अनुपालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। विधान सभा सदस्यों द्वारा गत बैठक में उनके क्षेत्रों से संबंधित उठाए गए विभिन्न मुद्दों यथा मनरेगा, आपूर्ति, ग्रामीण सड़कों, कृषि फीडर, शिक्षा, सड़कों की मरम्मति, सड़क निर्माण, शौचालय निर्माण के भुगतान, राशन कार्ड के वितरण, जलजमाव, पेंशन का लाभ, स्ट्रीट लाइट, राजकीय नलकूप की मरम्मति, नल जल योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मनरेगा के तहत मानव दिवस सृजन जैसे मुद्दों का अनुपालन प्रतिवेदन संबंधित विभागीय पदाधिकारियों प्रस्तुत किया गया। तदुपरांत विधानसभा सदस्यों एवं जिला परिषद अध्यक्षा ने बैठक में अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं को उठाया और इसे कार्यवाही में शामिल करने का निर्देश दिया। बैठक में भारत सरकार द्वारा संचालित विकासात्मक योजनाओं की भी समीक्षा की गई एवं इसके अद्यतन प्रगति के संबंध में जिलाधिकारी ने माननीय सांसद सहित जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया। मनरेगा के तहत मानव दिवस सृजन, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मनरेगा कन्वर्जेंस, योजनाओं के पूर्णता की स्थिति, अमृत सरोवर योजना की अद्यतन प्रगति से माननीय सदस्यों को अवगत कराया गया। दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत स्वयं सहायता समूह के गठन, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजनाओं के संचालन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की प्रगति, राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के तहत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना, राष्ट्रीय निशक्तजन पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना एवं राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना की प्रगति से भी सदस्यों को अवगत कराया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), आवास प्लस योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं इसके तहत सामुदायिक स्वच्छता परिसर की स्थापना, ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन की प्रगति के संबंध में भी जानकारी प्रदान की गई। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, डिजिटल लैंड रिकॉर्ड आधुनिकीकरण कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, राष्ट्रीय हेल्थ मिशन के तहत एएनसी रजिस्ट्रेशन, संस्थागत प्रसव, सिजेरियन ऑपरेशन, परिवार नियोजन, नियमित प्रतिरक्षण, यक्ष्मा नियंत्रण कार्यक्रम एवं कालाजार नियंत्रण कार्यक्रम, मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम, रक्त अधिकोष, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा की गई एवं  सांसद द्वारा सिविल सर्जन को स्वास्थ्य सुविधाओं की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा के दौरान पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप, जल जीवन हरियाली मिशन के तहत रेन वाटर हार्वेस्टिंग, पब्लिक इंटरनेट एसेस प्रोग्राम, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, नए राशन कार्डों के वितरण, मिट्टी हेल्थ कार्ड, समन्वित ऊर्जा विकास कार्यक्रम, सभी बसावटों में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने, प्रधानमंत्री पोषण योजना, कब्रिस्तान घेराबंदी, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की भी समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश सांसद द्वारा दिए गए। आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत प्राप्त प्रोत्साहन राशि, सीआरएस फंड के व्यय के संबंध में भी सांसद को अद्यतन प्रगति से अवगत कराया गया।जिलाधिकारी ने सभी जनप्रतिनिधियों को महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सुझाव देने के लिए धन्यवाद दिया। जिलाधिकारी द्वारा नल जल योजना में खामियों की ओर जनप्रतिनिधियों द्वारा धन्यवाद आकृष्ट किए जाने पर कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को सक्रिय रहते हुए इन्हें दूर करने का निर्देश दिया। सांसद ने जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत उसना चावल के आपूर्ति के संबंध में जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिया कि अधिक से अधिक लोगों को उसना चावल उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि उसना चावल तैयार करने वाले मिलो की कमी के चलते सभी महीने में सभी लाभुकों को उसना चावल नहीं दिया जा पा रहा है। इसके लिए जिले में स्थापित मिलों को उसना चावल तैयार करने की अपनी क्षमता बढ़ानी होगी एवं नए मिल स्थापित करने की दिशा में कार्य करना होगा। खगड़िया शहर के विकास हेतु बाईपास रोड एवं स्टेशन रोड की समस्या भी बैठक में उठाई गई, जिस पर जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि नगर विकास से बातचीत कर इसे शीघ्र ही क्रियान्वित कराया जाएगा।
उन्होंने माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझाव पर भी आवश्यक कार्रवाई करने की प्रतिबद्धता जताई। बीएसएनएल को सभी पंचायतों में इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। रेलवे के पदाधिकारियों को परियोजनाओं के तीव्र क्रियान्वयन, खगड़िया में राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव सुनिश्चित कराने सहित फुट ओवर ब्रिजों के निर्माण का निर्देश सांसद ने दिया। साढ़े तीन घंटे के करीब चली इस बैठक में सांसद ने निर्देश दिया कि बैठक में उठाए गए मुद्दों का अनुपालन अगले बैठक से पहले जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दिया जाए। उन्होंने अनुरोध किया कि खगड़िया जिले के विकास हेतु मिलजुल कर प्रयास करना है एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में निर्धारित समय सीमा का ध्यान रखना है। उन्होंने निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर कार्य करना है। विदित हो कि जिलों के कुशल और समयबद्ध विकास के लिए एवं सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने के लिए जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति का गठन किया गया है। इस पहल द्वारा सहभागी शासन और विचारशील लोकतंत्र को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाता है। इस समिति द्वारा जिला स्तर पर सभी विकास गतिविधियों की समीक्षा की जाती है, जिसकी अध्यक्षता  सांसद द्वारा की जाती है। इस समीक्षात्मक बैठक में जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय के अलावा अपर समाहर्ता मोहम्मद राशिद आलम, उप विकास आयुक्त संतोष कुमार, सिविल सर्जन डॉ अजिताभ सिन्हा सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, तकनीकी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel id does not exist.


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129