सिटीजन एक्शन पार्टी लोकतंत्र, संविधान और कानून का करें सम्मान – योगेन तमांग, प्रवक्ता सिक्किम

सिटीजन एक्शन पार्टी लोकतंत्र, संविधान और कानून का करें सम्मान – योगेन तमांग, प्रवक्ता सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा
ANA/Brearu Report
सिक्किम। सोरेंग-च्याखुंग और नामची-सिंगीथांग उपचुनावों में अपने उम्मीदवारों का नामांकन रद्द होने के बाद सिटीजन एक्शन पार्टी अनावश्यक अफ़वाहें फैला रही है। नामांकन उनकी अपनी गलतियों और जवाबदेही की कमी के कारण रद्द किया गया। CAP के आरोप और अफ़वाहें राजनीतिक हताशा का सबूत हैं।नामांकन जांच के दौरान यह बात स्पष्ट हो गई है कि सीएपी ने प्रस्तावकों के हस्ताक्षरों की नकल की है। कुछ प्रस्तावक तो सीएपी प्रत्याशी को पहचान ही नहीं पाए। हस्ताक्षर पैन कार्ड, बैंक पासबुक व अन्य दस्तावेजों पर किए गए हस्ताक्षरों से मेल नहीं खा रहे थे। एक जगह प्रस्तावक की जाति गलत बताई गई थी और उसका सही नाम व हस्ताक्षर अलग था। कुछ प्रस्तावक तो राज्य में मौजूद ही नहीं थे और एक अनपढ़ प्रस्तावक ने अंगूठे का निशान लगाया जबकि उसके हस्ताक्षर फर्जी थे।यह पूरी प्रक्रिया चुनाव आयोग के सख्त नियमों के अनुसार सार्वजनिक रूप से की गई। सभी प्रत्याशियों को बहस का मौका दिया गया, लेकिन सीएपी अपनी गलती साबित नहीं कर सका। जांच कक्ष से बाहर आकर मीडिया में गलत बयानबाजी करना
अपनी गलती छिपाने का प्रयास मात्र है, जो “उल्टा चोर कोतवाल को डांटे” मुहावरे को चरितार्थ करता है।पिछले आम चुनाव में भी CAP ने यही फर्जीवाड़ा किया था, जिसमें दो उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिया गया था। अब फिर से CAP को मीडिया में आकर मगरमच्छ के आंसू बहाने की बजाय अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिए। वे बेबुनियाद आरोप लगाकर भोली-भाली जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं।CAP नैतिक राजनीति करने की बजाय
काम करने वाली पार्टी बन गई है। इसीलिए उन्होंने पार्टी का नाम सिटीजन एक्शन पार्टी रखा होगा। उनका व्यवहार पूरी तरह से धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा और बनावटीपन पर आधारित है।CAP को जनता को सुधार और पारदर्शिता का वादा करना बंद कर देना चाहिए क्योंकि उनके संगठन में इन चीजों का अभाव है। CAP के ऐसे नाटकीय व्यवहार को देखकर यह स्पष्ट है कि वे अपने अस्तित्व को बचाने और जनता से
सहानुभूति बटोरने के लिए घटिया प्रचार कर रहे हैं। CAP को लोकतंत्र, संविधान और कानून का सम्मान करना चाहिए क्योंकि इनसे ऊपर कोई नहीं है, सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी CAP को सलाह देना चाहती है। उक्त बातें, मोर्चा के प्रवक्ता योगेन तमांग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही।