सात विधान सभा क्षेत्र में चुनाव द्वितीय चरण (11 नवंबर) में, 22 लाख 18 हज़ार 492 मतदाता करेंगे मत का प्रयोग – डॉ नवल किशोर चौधरी, ज़िला निर्वाचन अधिकारी

सात विधान सभा क्षेत्र में चुनाव द्वितीय चरण (11 नवंबर) में, 22 लाख 18 हज़ार 492 मतदाता करेंगे मत का प्रयोग – डॉ नवल किशोर चौधरी, ज़िला निर्वाचन अधिकारी

जिला प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त निर्वाचन कराने को कृतसंकल्पित

ANA/ Arvind Verma

भागलपुर। समीक्षा भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी की उपस्थिति में जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा बिहार विधानसभा सभा आम निर्वाचन 2024 के लिए जारी प्रेस नोट के अनुसार भागलपुर जिला अंतर्गत सभी 7 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव द्वितीय चरण में है, जिसका कार्यक्रम निम्न प्रकार है 13 अक्टूबर (सोमवार)को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, जिस दिन से नामांकन प्रारंभ हो जाएगा। नामांकन के लिए अंतिम तिथि 20 अक्टूबर (सोमवार)) निर्धारित है, 21 अक्टूबर (मंगलवार)को संवीक्षा की जाएगी, 23 अक्टूबर (गुरुवार) को नाम वापसी की अंतिम तिथि है। वहीं 11नवंबर (मंगलवार) को मतदान कराया जाएगा और 14 नवंबर (शुक्रवार) को मतगणना कराई जाएगी। इसके साथ ही 16 नवंबर (शुक्रवार)को निर्वाचन प्रक्रिया समाप्त होगी। उन्होंने आगे बताया कि भागलपुर में कुल 22 लाख 18 हजार 492मतदाता हैं, जिनमें 11 लाख 43 हजार 917 पुरुष मतदाता ,10 लाख 74 हजार 488 महिला मतदाता, तृतीय लिंग 87, 21749 पी डब्लू डी 29093 80 वर्ष से अधिक वाले मतदाता शामिल हैं। भागलपुर में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 2678 है। जिनमें एक मतदान केंद्र वाले भवन 398, दो मतदान केंद्र वाले भवन 587, तीन मतदान केंद्र वाले भवन 178, चार मतदान केंद्र वाले भवन 99 एवं 5 से अधिक मतदान केंद्र वाले भवन 33 हैं, इस प्रकार कुल 1295 मतदान केंद्र भवनों की संख्या है। उन्होंने कहा कि प्रेस नोट जारी होने के साथ ही मॉडल कोड आफ कंडक्ट यानी आदर्श संचार संहिता लागू हो गया है। इसके लिए 72 एस एस टी 23 एफ एस टी,7 वी वी टी, 7 वीएसटी 8 और और 301 सेक्टर पदाधिकारी कार्यरत हो गए हैं। 24 घंटे के अंदर सरकारी संपत्ति से यानी सरकारी कार्यालय से पोस्टर, कट आउट, होर्डिंग्स ,बैनर्स आदि हटा ली जाएगी, 48 घंटे के अंदर सार्वजनिक संपत्ति से यानी रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सरकारी बास स्टैंड, पोल खंभे आदि से अनधिकृत प्रचार सामग्री हटाई जाएगी। और 72 घंटे के अंदर निजी संपत्ति से बिना सहमति के लगाई गई सभी अनाधिकृत प्रचार सामग्री हटवा ली जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बार सुविधा की दृष्टिकोण से पांच डिस्पैच सेंटर बनाए गए हैं जिसमें 152- बिहपुर के लिए इंटरेस्ट स्तरीय उच्च विद्यालय, तुलसीपुर, 153- गोपालपुर के लिए इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय नवगछिया, 154- पीरपैंती के लिए लक्ष्मी नारायण उच्च विद्यालय, मलिकपुर, पीरपैंती ,155- कहलगांव के लिए इंटर स्तरीय शारदा पाठशाला, कहलगांव, 156- भागलपुर के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक, बरारी, 157- सुल्तानगंज के लिए राजकीय महिला आईटीआई, भागलपुर, 158- नाथनगर के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक बरारी, भागलपुर। मतगणना के लिए 152 – बिहपुर, 153 – गोपालपुर और 157- सुल्तानगंज के लिए राजकीय महिला आईटीआई, भागलपुर को तथा 154 – पीरपैंती,155- कहलगांव, 156- भागलपुर और 158- नाथ नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक बरारी, भागलपुर को मतगणना केंद्र बनाया गया है। इस बार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कई नवाचार किये जा रहे हैं, जिनमें मतदान केंद्रों पर मोबाइल जमा करने की सुविधा होगी। 1200 मतदाताओं पर एक मतदान केंद्र बनाया गया है। मतदाताओं को वोटर इनफॉरमेशन स्लिप दिया जाएगा। मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे के बाहर अभ्यर्थी बूथ बनाने की अनुमति दी जाएगी। ईवीएम पर अभ्यर्थी के रंगीन फोटो का अंकन होगा और शत प्रतिशत मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जाएगी। वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन भागलपुर तैयार है। जिले में सीआरपीएफ का आगमन हो चुका है। पूर्व के आपराधिक इतिहास के आधार पर निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए लगभग 18000 लोगों को बॉन्ड डाउन कराया गया है। तथा 142 लोगों के विरुद्ध सीसीए के तहत कार्रवाई की गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि अपराध की प्रवृत्ति के आधार पर थाना की दूरी तय की गई है, जहां उन्हें 10 बजे पूर्वाह्न 10 बजे से 05 बजे अपराह्न तक उस थाने में उपस्थिति दर्ज करानी होगी। उन्होंने कहा कि जिले में सभी थानों में शस्त्र सत्यापन कराया गया है तथा 450 से अधिक शस्त्रों को जमा भी कराया गया है। जिन्हें विशेष सुरक्षा की अवस्था आवश्यकता होगी उन्हें शस्त्र रखने की अनुमति प्रदान की जाएगी।उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में निर्वाचन संपन्न करने के लिए कृत संकल्प है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel id does not exist.


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000