नगर सभापति अर्चना कुमारी ने की ₹39 लाख से अधिक की विकास योजनाओं का भव्य उद्घाटन

Listen to this article

नगर सभापति अर्चना कुमारी ने की ₹39 लाख से अधिक की विकास योजनाओं का भव्य उद्घाटन

नगर परिषद के विकास का कार्य रहेगा निरंतर जारी – अर्चना कुमारी, नगर सभापति

ANA/Indu Prabha

खगड़िया। नगर परिषद खगड़िया क्षेत्र में शहरी विकास को मजबूती देते हुए नगर सभापति अर्चना कुमारी के नेतृत्व में करीब ₹39 लाख की लागत से निर्मित आधा दर्जन से अधिक विकास योजनाओं का विधिवत उद्घाटन किया गया। यह उद्घाटन नगर के विभिन्न वार्डों में लंबे समय से चली आ रही बुनियादी समस्याओं के समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। उद्घाटन के साथ ही संबंधित इलाकों में विकास को लेकर जनता के बीच खासा उत्साह और संतोष देखने को मिला।नगर परिषद खगड़िया अंतर्गत वार्ड संख्या–08 (नवटोलिया) में लगभग ₹25 लाख की लागत से निर्मित करीब आधा दर्जन पक्की सड़कों का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। इसके साथ ही वार्ड संख्या–20 में सड़क एवं नाला निर्माण कार्य का भी शुभारंभ किया गया। वर्षों से जर्जर, कीचड़युक्त और उपेक्षित इन रास्तों के पक्कीकरण से क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिली है। स्थानीय लोगों ने इसे अपने मोहल्ले के लिए ऐतिहासिक दिन बताया। इन विकास योजनाओं से खासकर बरसात के मौसम में होने वाली जलजमाव, फिसलन, गड्ढों और आवागमन की गंभीर समस्याओं से निजात मिलेगी। अब स्कूली बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं, मरीजों और रोजमर्रा के काम से आने-जाने वाले लोगों को सुरक्षित और सुगम रास्ता मिलेगा। व्यापारियों और स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि बेहतर सड़कों से आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए नगर सभापति अर्चना कुमारी ने कहा कि नगर परिषद की प्राथमिकता केवल निर्माण तक सीमित नहीं है, बल्कि जनता की मूलभूत जरूरतों का स्थायी और गुणवत्तापूर्ण समाधान करना है। उन्होंने कहा कि सड़क, नाला, जलनिकासी, साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था जैसी आधारभूत सुविधाएं मजबूत होंगी तभी खगड़िया एक स्वच्छ, सुरक्षित और विकसित नगर के रूप में आगे बढ़ सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि नगर के सभी वार्डों में चरणबद्ध तरीके से विकास योजनाएं लागू की जा रही हैं और आने वाले समय में और भी बड़ी योजनाओं पर काम होगा। नगर सभापति ने बताया कि बीते कुछ वर्षों में नगर परिषद क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत से सड़कों और नालों का निर्माण कराया गया है और यह विकास कार्य आगे भी अनवरत रूप से जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि जनता को वास्तविक लाभ मिल सके। स्थानीय नागरिकों ने नगर परिषद द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि लंबे इंतजार के बाद उनके मोहल्ले में पक्की सड़क और नाला का निर्माण हुआ है। लोगों ने नगर सभापति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन योजनाओं से उनका दैनिक जीवन आसान, सुरक्षित और सुविधाजनक हुआ है। इस अवसर पर उपसभापति प्रतिनिधि मोहम्मद शहाबुद्दीन, वार्ड पार्षद गुलशन कुमार, प्रणव कुमार, सचिन कुमार, पप्पू यादव, रविशचंद्र, चंदन कुमार, रतन कुमार, सुजीत कुमार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, समाजसेवी और जन प्रतिनिधि उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर में कहा कि नगर परिषद खगड़िया में विकास का यह क्रम इसी तरह जारी रहना चाहिए। नगर परिषद द्वारा कराए गए ये विकासात्मक कार्य खगड़िया नगर को आधुनिक, सुदृढ़ और नागरिकों के अनुकूल शहर बनाने की दिशा में एक मजबूत आधार तैयार कर रहे हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel id does not exist.


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

बिहार में नीतीश कुमार के बाद मुख्य मंत्री कौन हो सकते हैं ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000