इंडोनेशिया के विदेशी प्रतिनिधिमंडल ने डीएम वर्षा सिंह के कार्यकलापों को सराहा, हुए प्रभावित

इंडोनेशिया के विदेशी प्रतिनिधिमंडल ने डीएम वर्षा सिंह के कार्यकलापों को सराहा, हुए प्रभावित

ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह ने इंडोनेशिया के प्रतिनिधियों का किया स्वागत

भारत में मतदान एक प्रक्रिया ही नहीं, लोक उत्सव का पर्व – इंडोनेशिया प्रतिनिधि

ANA/Indu Prabha

हाजीपुर। गणतंत्र की जननी वैशाली में लोकतंत्र की सशक्त झलक बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दौरान तब देखने को मिली जब इंडोनेशिया से आए विदेशी प्रतिनिधिमंडल ने जिले में संचालित मतदान प्रक्रिया का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। प्रतिनिधिमंडल में इंडोनेशिया के इलेक्शन कमिश्नर ईधाम होलिक , इलेक्शन कमिश्नर स्टाफ सेली हार्लिनी , इंटरनेशनल कोऑपरेशन स्टाफ जोहन तेगुह लेसमाना एवं इंडोनेशिया एम्बेसी के स्टाफ रिज़की मुल्तज़ाम शामिल रहे, जिन्होंने वैशाली जिले में निर्वाचन व्यवस्थाओं, तकनीकी पारदर्शिता और मतदाता सुविधा से संबंधित व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी वर्षा सिंह ने अतिथियों के स्वागत की विशेष व्यवस्था की और भ्रमण कार्यक्रम का संचालन किया। प्रतिनिधिमंडल ने अपने भ्रमण की शुरुआत भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत आल वीमेन बूथ , महामाया बूथ से की, जहां उन्होंने मतदान प्रक्रिया के संचालन, मतदाताओं की पहचान, वीवीपैट (VVPAT) के प्रयोग और वेबकास्टिंग की लाइव निगरानी की व्यवस्था को देखा। वहां विदेशी प्रतिनिधिमंडल ने जमीनी स्तर पर निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया का अवलोकन किया। पीठासीन पदाधिकारी एवं पोलिंग पदाधिकारियों के कार्यो को जाना। सबसे महत्वपूर्ण EVM एवं VVPAT मशीन के द्वारा निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया को समझने का प्रयास किया। यहां मतदान केंद्र को स्वीप एक्टिविटी (SVEEP) के तहत अत्यंत आकर्षक रूप में सजाया गया था। मतदाता जागरूकता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से तोरण द्वार, फ्लेक्स बैनर, स्टैंडी और सेल्फी प्वाइंट बनाए गए थे। विदेशी मेहमानों ने इस रचनात्मक पहल की सराहना की और कहा कि भारत में मतदान केवल एक प्रक्रिया नहीं, बल्कि एक लोक उत्सव के रूप में मनाया जाता है। प्रतिनिधिमंडल ने इसके उपरांत समाहरणालय अवस्थित जिला नियंत्रण कक्ष का भी निरीक्षण किया, जो वैशाली जिला के सभी आठ विधानसभा क्षेत्र की मतदान प्रक्रिया की मॉनिटरिंग का मुख्य केंद्र है। यहाँ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह ने विदेशी प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्यों को बूके , शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया | जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विदेशी प्रतिनिधिमंडल को सक्षिप्त में निर्वाचन की प्रक्रिया को समझाया तथा निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर उनसे चर्चा की | जिला पदाधिकारी के द्वारा जिला नियंत्रण कक्ष एवं वेब कास्टिंग की प्रकिया को बताया गया | उन्हें दिखाया गया कि किस प्रकार से मतदान केंद्रों की रियल-टाइम निगरानी यहाँ से की जा रही है। लाइव फीड, डेटा एनालिसिस और शिकायत निवारण प्रणाली को देखकर वे विशेष रूप से प्रभावित हुए। उन्हें बताया गया कि इस भवन से वैशाली जिला अंतर्गत सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों की सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही है। किसी भी मतदान केंद्र से प्राप्त शिकायत, तकनीकी समस्या या आपात सूचना पर तुरंत आवश्यक कार्रवाई की जाती है। अपने भ्रमण के पश्चात इंडोनेशिया प्रतिनिधिमंडल ने यहाँ की निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया की सराहना की। उन्होंने कहा कि EVM एवं VVPAT मशीन के द्वारा निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और व्यवस्थित चुनाव प्रणाली का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि पूरी निर्वाचन की प्रक्रिया लोकतांत्रिक परंपरा के अनुरूप एवं अनुकरणीय है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि विदेशी मेहमानों का आगमन गणतंत्र की जननी वैशाली के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य न केवल निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना है, बल्कि लोकतंत्र की इस परंपरा को दुनिया के सामने एक आदर्श मॉडल के रूप में प्रस्तुत करना भी है। उन्होंने बताया कि जिले के हर मतदान केंद्र पर सुगम मतदान, दिव्यांगजन सहायता, महिला सशक्तिकरण बूथ और स्वच्छता युक्त वातावरण की व्यवस्था की गई है, ताकि मतदाताओं को लोकतंत्र के इस उत्सव में सम्मिलित होने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। विदेशी प्रतिनिधिमंडल के इस दौरे ने वैशाली जिले को अंतरराष्ट्रीय पहचान दी है — एक ऐसे जिले के रूप में, जो विश्व का प्रथम गणतंत्र रहा है साथ ही लोकतंत्र के उत्सव को पारदर्शिता, तकनीक और जनता की भागीदारी से जीवंत करता है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel id does not exist.


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000