ज़िले में शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रशासन पूर्णतः प्रतिबद्ध – नवीन कुमार, डीएम

Listen to this article

ज़िले में शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रशासन पूर्णतः प्रतिबद्ध – नवीन कुमार, डीएम

सरस्वती पूजा पर विधि एवं सुरक्षा को लेकर डीएम और एसपी की हुई संयुक्त बैठक, दिए गए आवश्यक निर्देश

असामाजिक तत्वों पर रहेगी प्रशासन की खास नज़र, दंडाधिकारी और पुलिस को मिला दायित्व

ANA/Arvind Verma

खगड़िया। जिलाधिकारी नवीन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार द्वारा सरस्वती पूजा के अवसर पर शांति समिति एवं पूजा आयोजन से संबंधित एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले में विधि-व्यवस्था, प्रतिमा स्थापना, जुलूस एवं विसर्जन मार्ग, संवेदनशील स्थलों की पहचान, सोशल मीडिया एवं अफवाह नियंत्रण, शांति एवं सौहार्द बनाए रखने संबंधी सभी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए तथा संबंधित पदाधिकारियों को उनका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।1.विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण हेतु दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल एवं लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/बल 23.01.2026 को पूर्वाह्न 08:00 बजे तक अपने-अपने दायित्व स्थल पर योगदान सुनिश्चित करेंगे।
25.01.2026 तक अथवा मूर्ति विसर्जन के शांतिपूर्ण समापन तक सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अपने क्षेत्र में तैनात रहेंगे। 2.आसूचना सं (Intelligence Gathering) विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आसूचना संकलन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। इस कार्य में मुखिया, पंचायत सेवक, जनसेवक, स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीण पुलिस का सहयोग लिया जाएगा। थाना प्रभारी यह सुनिश्चित करेंगे कि तनाव, अफवाह अथवा संभावित उपद्रव से संबंधित सूचना समय से प्राप्त हो। सभी थानाध्यक्ष प्रतिदिन चौकीदारी परेड लेंगे तथा थाना दैनिकी में प्राप्त सूचनाओं का स्पष्ट अंकन करेंगे। संकलित सूचनाएं प्रतिनियुक्त वरीय पदाधिकारी को समय रहते उपलब्ध कराई जाएंगी। 3. शांति समिति की बैठक विधि- व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु सभी थाना एवं अनुमंडल स्तर पर शांति समिति की बैठक अनिवार्य रूप से आयोजित की जाएगी। इन बैठकों में क्षेत्र के सभी समुदायों के प्रबुद्ध नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं धार्मिक नेताओं की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। पूजा समिति/प्रतिमा की अनुमति, मार्ग, स्थापना, विसर्जन समय एवं अन्य विवादित विषयों का समाधान पूर्व में ही कर लिया जाएगा। बैठक के निर्णयों पर अनुमंडलाधिकारी एवं शांति समिति सदस्यों के हस्ताक्षर लिए जाएंगे।यह समस्त प्रक्रिया पर्व से पूर्व पूर्ण कर ली जाएगी।5. असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण असामाजिक तत्वों, अफवाह फैलाने वालों एवं जाति/धर्म के नाम पर तनाव उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे व्यक्तियों की सूची तैयार कर निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। शांति व्यवस्था बनाए रखना दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों का सामूहिक दायित्व होगा।6. जुलूस एवं विसर्जन नियंत्रण सभी पूजा स्थल एवं जुलूस वैध लाइसेंस के अंतर्गत ही आयोजित किए जाएंगे। जुलूस के निर्धारित मार्ग, समय एवं विसर्जन स्थल का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। बिना अनुमति किसी भी प्रकार का परिवर्तन स्वीकार्य नहीं होगा। संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी एवं पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। सरस्वती पूजा–2026 के अवसर पर जिले में शांति, सौहार्द एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पूर्णतः प्रतिबद्ध है। आम जनता से भी अपेक्षा है कि वे प्रशासन को सहयोग करें तथा पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएं

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel id does not exist.


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

बिहार में नीतीश कुमार के बाद मुख्य मंत्री कौन हो सकते हैं ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000